1 मई 2023
इनको मानों न छोटा इन्सान,करते हैं ये बड़े बड़े काम,इनके खून पसीने पर तो,बन जाते हैं बड़े बड़े नाम।बिन इनके ये दुनियां अधूरी,परियोजनाएं कभी न होती पूरी,गर मजदूर न बहाता पसीना,संसार का मुश्किल हो जाता जीना।