नमस्कार दोस्तों, आपको गिलोय के कुछ आर्युवेदिक उपचार और घरेलू इलाज के बारे में बताने वाले हैं
गिलोय एक प्रकार की बेल है जो आमतौर पर जगंलों में या झाड़ियों में पाई जाती है। प्राचीन काल से ही गिलोय को एक आयुर्वेदिक औषधि के रुप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। गिलोय के फायदों को देखते हुए ही कुछ सालों से अब लोगों में इसके प्रति जागरुकता बढ़ी है और अब लोग गिलोय की बेल अपने घरों में लगाने लगे हैं।
आयुर्वेदिक दवाओं में गिलोय का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। गिलोय को अमृता की जड़ भी कहा जाता है। यह सेहत के लिए कई मायनों में फायदेमंद है।
ये एक बेहतरीन एनर्जी ड्रिंक है, जो इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के साथ-साथ कई खतरनाक बीमारियों से सुरक्षा करता है.
अगर गिलोय बिना किसी सहारे से उगी व नीम चढ़ी गिलोय को गिलोय अछी औषधि माना जाता है। इसकी छाल, जड़, तना और पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट्स, कैल्शियम, फॉस्फोरस, प्रोटीन और अन्य न्यूट्रिएंट्स होते हैं।
फ़ायदे
1
गिलोय वायरस से होने वाली बीमारियों में आपके शरीर की रक्षा करता है यह हमारे शारीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ता है. इसमें पाएं जाने वाले औषधीय गुण आपको सर्दी-जुकाम से भी बचाते हैं. अगर आपको सर्दी-जुकाम हो गया है तो आप तुलसी के पत्तों के साथ गिलोय के डंठल को पानी के साथ किसी बर्तन में गर्म कर लें. ओर इसका काढ़ा पीएं। ऐसा करने से सर्दी-खांसी में आराम मिलता है.
2
गिलोय क्रोनिक बुखार से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. क्योंकि गिलोय प्रकृति में एंटी-पायरेटिक है, इसलिए यह डेंगू, स्वाइन फ़्लू और मलेरिया जैसी कई बीमारियों में जीवन के खतरों को कम कर सकता है. आप गिलोय के डंठल को छोटे छोटे पीस में काट कर सुखा लिजिए और इसको उबाल कर इसका काढ़ा पीजिए।
3
आजकल सांस से संबंधित अस्थमा और दमा से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस स्तिथि में गिलोय का सेवन आपको इस बीमारी से छुटकारा दिला सकता है। इस दौरान आप गिलोय की जड़ को चबा सकते हैं और इसको पानी में उबालकर पी सकते हैं जो आपको इस समस्या से निजात दिलाने में सहायता करता है।
4
अगर आप भी अपने लिबिडो या यौनेच्छा को नेचुरल तरीके से बढ़ाना चाहते हैं तो, आप गिलोय जूस का सेवन कीजिए।
ये साबित किया जा चुका है कि गिलोय में एफ्रो डिजिक या यौनेच्छा को बढ़ाने वाले गुण पाए जाते हैं। ये आपकी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने में भी मदद करता है।
5 तनाव हो दूर
तनाव को दूर करने में गिलोय का जूस आपके बेहद काम आ सकता है। गिलोय के जूस के अंदर एंटी स्ट्रेस गुण मौजूद होते हैं, जो न केवल तनाव को दूर करने में उपयोगी हैं बल्कि व्यक्ति के मूड को सुधारने में भी बेहद काम आ सकते हैं। ऐसे में व्यक्ति तनाव को दूर करने के लिए अपनी डाइट में गिलोय के जूस को जोड़ सकता है।
6 गठिया
गिलोय में ऐसे गुण होते हैं जो गठिया के इलाज में मदद करते हैं. ज्यादातर 40 साल के बाद ये समस्या लोगों को प्रभावित करती है. लेकिन आजकल खराब लाइफस्टाइल की वजह से ये समस्या कम उम्र के लोगों में भी होने लगी है. ऐसे में गिलोय का सेवन आपके लिए मददगार है. अगर आपके पास गिलोय नहीं है तो आप गिलोय के जूस का सेवन भी कर सकते हैं.