shabd-logo

भाग 6

11 अक्टूबर 2022

21 बार देखा गया 21
अंतिम सम्राट पृथ्वीराज चव्हाण की सन 1192 में तराइन के द्वितीय युद्ध में मोहम्मद गोरी के हाथों हुई पराजय ने भारत का इतिहास ही बदल दिया । कन्नौज के राजा जयचंद के विश्वासघात और पृथ्वीराज चव्हाण की अदूरदर्शिता ने भारत के भाग्य में गुलामी की दास्तान लिख दी । राजपूत राजा उदारवादी नीति और पराक्रम को ही आधार बनाये रहे जबकि तुर्क साम, दाम, दंड और भेद के आधार पर राज्य हथियाते रहे । ना कोई लोक नीति और ना कोई सार्वभौमिक सिद्धांत । बस एक ही नीति और एक ही सिद्धांत था । नृशंसता, क्रूरता और बर्बरता के साथ हिंदुओं का दमन । उनका सिद्धांत था कि इतने बर्बर बनो कि हिंदू सिर उठाने और तुर्कों का सामना करने का साहस ही नहीं कर सके । इसके लिये ऐसे ऐसे अत्याचार किये गये कि सात पुश्तें भी कांप जायें ।  इस नीति का असर देखने को भी मिल रहा था । जैसे ही तुर्कों के आक्रमण का समाचार मिलता हिन्दू राजा युद्ध करने के बजाय भाग खड़े होते या आत्म समर्पण कर देते । इस प्रकार उत्तर भारत पर तुर्कों का तलवार और दमन के बल पर आधिपत्य हो गया । 
मोहम्मद गोरी ने दिल्ली विजय के पश्चात कुतुबुद्दीन ऐबक को दिल्ली का राज्यपाल बना दिया था । बाद में मोहम्मद गोरी की मृत्यु होने पर कुतुबुद्दीन ऐबक ने खुद को दिल्ली का सुल्तान घोषित कर दिया । मजे की बात यह है कि कुतुबुद्दीन ऐबक के उत्तराधिकारी अयोग्य सिद्ध हुये मगर उनका भी विरोध करने की हिम्मत हिंदू राजाओं ने नहीं की । कुतुबुद्दीन ऐबक के "गुलाम" इल्तुतमिश ने दिल्ली की गद्दी हथिया ली । इस प्रकार गुलाम वंश की नींव पड़ी । 

यह घोर अराजकता का दौर था । जिसके पास तलवार की ताकत थी गद्दी पर वही बैठता था । उसका शासन निरंकुश होता था । उसे मनमाने अत्याचार करने का हक था । जनता को लूटना , महिलाओं के साथ बलात्कार करना , उन्हें गुलाम बना कर हरम में भोग विलास का साधन बनाना आम बात थी । लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया । बेचारी प्रजा भेड़ बकरियों की तरह हांकी जा रही थी । दिल्ली पर अमीरों, मुल्लों मौलवियों और काजियों का पूर्ण अधिकार था । वे जो चाहते थे, करते थे । उन पर किसी प्रकार की कोई रोक टोक नहीं थी । हिंदुओं का सार्वजनिक अपमान किया जाता था । हिन्दू धर्म और संस्कृति का नाश होने का काल था वह । 

इल्तुतमिश के अत्तराधिकारी भी अयोग्य साबित हुये । कुछ सालों के लिये इल्तुतमिश की पुत्री रजिया दिल्ली की सुल्तान बनी थी । वह पहली महिला सुल्तान थी लेकिन इस्लामी कट्टरपंथियों, अमीरों और तुर्क सरदारों को एक औरत के अधीन काम करना मंजूर नहीं था । इसलिए इन सबने मिलकर रजिया सुल्तान की हत्या कर दी और फिर से एक गुलाम "बलबन" को दिल्ली की गद्दी पर बैठा दिया । 

इस प्रकार सन 1192 से लेकर सन 1287 यानि बलबन की मृत्त्यु तक दिल्ली पर "गुलामों" का ही शासन रहा । यह उठापटक का दौर था । जब भी कोई गुलाम सुल्तान बनता वह जनता को लूटता , जबरन धर्म परिवर्तन करवाता और अपनी सत्ता कायम रखने के लिए अमीरों (पदाधिकारी ) , मौलवियों और काजियों को खुली छूट देता । विरोधियों का बर्बरतापूर्वक दमन करता ।  लूटमार करने के अलावा और कोई काम नहीं था शासक वर्ग का । अनवरत युद्धों के कारण सेना और सरदारों को धन की आवश्यकता होने लगी थी जो प्रजा को लूटकर ही मिल सकता था । जनता त्राहि त्राहि करने लगी थी मगर कोई उम्मीद की किरण नजर नहीं आ रही थी कहीं से भी । 

लूट में केवल धन दौलत ही नहीं बल्कि स्त्रियों को भी लूटा जाता था । सुंदर स्त्रियों को तलवार के बल पर हथियाया जाने लगा और इस तरह अमीरों के हरम में सैकड़ों की संख्या में हिन्दू स्त्रियां गुलामों की तरह रहने लगीं थीं । अपने मुकद्दर पर आंसू बहाने के सिवाय और क्या कर सकती थीं वे ? 

सन 1290 में जलालुद्दीन फिरोजशाह खिलजी ने बलबन के उत्तराधिकारियों का वध कर के दिल्ली की गद्दी पर अधिकार कर लिया था । जलालुद्दीन फिरोज किसी शाही कुल से संबंधित नहीं था । दरअसल खिलजी तुर्कों का एक कबीला था जो अफगानिस्तान में रहता था । जलालुद्दीन फिरोज खिलजी उस समय कबीलों में लूट पाट करता था ।  बाद में वह बलबन की सेना में भर्ती हो गया । बलबन ने उसकी ताकत और वफादारी देखकर उसे अपना मुख्य अंगरक्षक बना लिया । यहीं से जलालुद्दीन फिरोजशाह खिलजी बलबन की निगाहों में चढने लगा । बाद में जलालुद्दीन फिरोजशाह खिलजी को बलबन ने पंजाब का राज्यपाल बना दिया  । ऐसे में जलालुद्दीन खिलजी ने अपनी ताकत बढा ली और बलबन के कमजोर उत्तराधिकारियों को परास्त कर दिल्ली का राज्य हड़प लिया । सन 1290 में जलालुद्दीन खिलजी 70 वर्ष की उम्र में दिल्ली का सुल्तान बना और इस प्रकार से एक नया "वंश" खिलजी वंश की स्थापना हुई । 

जलालुद्दीन खिलजी एक कमजोर शासक था । वह बहुत अधिक धर्म भीरू भी था । उसे मुसलमानों का खून बहाने से डर लगता था क्योंकि सभी मुसलमान "खुदा के बंदे" थे और वह "खुदा के बंदों" को कैसे मार सकता था ? इसके लिये "काफिर" थे ना । उनका वध करना तो "नेक काम" बताया गया था मौलवियों द्वारा । इसलिए उसके राज्य में अमीर के पद पर बैठे बड़े बड़े मुसलमान निरंकुश हो गये थे । उन्हें पता था कि सुल्तान मुसलमानों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं करते हैं इसलिए वे मनमानी करने लगे थे और हिन्दुओं पर अधिक अत्याचार करने लगे थे । बहुत से अमीरों ने तो बगावत भी कर दी थी मगर सहधर्मी होने के कारण जलालुद्दीन खिलजी ने उन्हें कोई दंड नहीं दिया । इससे उनका होंसला और बढ गया था । ऐसे में अलाउद्दीन खिलजी का प्रादुर्भाव हुआ । 

क्रमश : 

श्री हरि 
12.10.22 

"आज़ाद आईना"अंजनी कुमार आज़ाद

"आज़ाद आईना"अंजनी कुमार आज़ाद

भारतवर्ष के दुर्भाग्य का इतिहास😢😢

13 अक्टूबर 2022

5
रचनाएँ
जालोर की रानी जैतल दे का जौहर
0.0
सन 1300 में दिल्ली पर अलाउद्दीन खिलजी का शासन था तब राजपूताना में अलग अलग रियासतों पर अलग अलग राजा राज कर रहे थे । रणथम्भौर पर हम्मीरसिंह, चित्तौड़गढपर राणा रतन सिंह और जालोर में राजा कान्हड़देव सोनगरा का राज्यथा । कान्हड़देव और उसका परमवीर पुत्र बीरम देव बड़े शूरवीर थे और रानी जैतल दे वीर, साहसी और शीलवान रानी थी । किस तरह राजा कान्हड़देव लड़ते लड़ते वीर गति को प्राप्त हुए और किस तरह रानी जैतल दे ने किस तरह जौहर किया , इसका सुंदर वर्णन इस कहानी में किया गया है ।
1

जालोर की रानी जैतल दे का जौहर : भाग 1

4 अक्टूबर 2022
2
1
2

सन 1300 की बात है । राजस्थान का नाम तब राजपूताना था । इसमें बहुत सी रियासतें थीं जिनमें आमेर, रणथम्भौर, चित्तौड़गढ, जालोर , मेड़ता , मण्डोर प्रमुख थीं । उस समय दिल्ली पर सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी शासन क

2

भाग 6

11 अक्टूबर 2022
1
1
1

अंतिम सम्राट पृथ्वीराज चव्हाण की सन 1192 में तराइन के द्वितीय युद्ध में मोहम्मद गोरी के हाथों हुई पराजय ने भारत का इतिहास ही बदल दिया । कन्नौज के राजा जयचंद के विश्वासघात और पृथ्वीराज चव्हाण की अदूरदर

3

भाग 7

14 अक्टूबर 2022
1
1
1

परिस्थितियों को अपने अनुकूल करने के लिए ही अलाउद्दीन खिलजी को जाना जाता है । उसकी खासियत थी की राजी राजी या गैर राजी , जैसे भी हो , उसके पक्ष में परिणाम आना चाहिए । वह इसी नीति पर,काम करता रहा ।जलालुद

4

भाग 8

14 अक्टूबर 2022
1
1
0

अलाउद्दीन खिलजी ने सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली थी । घोषित तौर पर भव्य स्वागत की तैयारियां चलती रहीं लेकिन अघोषित तौर पर सुल्तान की हत्या करने का षडयंत्र रचा गया था । "कड़ा"

5

भाग 9

16 अक्टूबर 2022
0
0
0

गुजरात विजय में अलाउद्दीन खिलजी को बहुत सारा माल हाथ लगा था । गुजरात प्राचीन काल से ही समृद्ध राज्य रहा है । इसीलिए यहां बहुतायत में सोना, चांदी, हीरे, मोती वगैरह के कोठे भरे पड़े थे । अलाउद्दीन की से

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए