shabd-logo

पिक्चर अभी बाकी है~

23 अगस्त 2022

43 बार देखा गया 43

याद हो आती है वो पहली फ़िल्म जिसे देखने के दौरान मानो शरीर  की सुध बुध तक खो गयी थी । कथानक की  बढ़ती गति में नायिका राधा का नई नवेली दुल्हन के रूप में अवतरण और घर की जिम्मेवारियों को निभाते हुए एक कुशल गृहणी की तरह परिवर्तित हो जाना ,मानो सब कुछ अपने घर के भीतर ही घटित हो रहा था । राधा के रूप में अभिनेत्री नरगिस जिंदगी के तमाम थपेड़ो से दो चार होते हुए नारी व्यक्तित्व के नए आयामों को स्पर्श करती हैं । एक नवयुवती से लेकर एक मां बनने के साथ साथ मदर इंडिया के रूप में उसका व्यक्तित्व एक मिसाल की तरह आज भी प्रासंगिक हो उठता है , भारतीय संस्कृति के आदर्शों के व्यावहारिक रूप की इतनी सुंदर प्रस्तुति विरले ही मिलती है ।समूची फ़िल्म पचास साठ के दशक के जिंदगी की जद्दोजहद को तो दर्शाती ही है लेकिन ये भी जतलाती है कि जिंदगी धूप में तपकर और छांव में साधकर ही निखरती है । अंधेरे और उजाले का चक्र एक निष्णात सच्चाई है ।

जंजीर , शोले ,दीवार से लेकर अस्सी और नब्बे के दशक में बदलती सिनेमाई तस्वीर एकल  नही थी ये अपने साथ समाज को भी बदल रही थी या दूसरे शब्दों में कहे तो समाज का ही प्रतिविम्बन कर रही थी । अस्सी के दशक के राजनीतिक भूचाल और व्यवस्था के प्रति आक्रोश का प्रस्फुटन जहां अमिताभ बच्चन , विनोद खन्ना सरीखे नायक प्रदर्शित कर रहे थे । तो नब्बे के दशक में उदारीकरण और वैश्वीकरण ने निर्माता निर्देशकों को विश्व दर्शन करवाने के लिए खिड़कियां खोल दी थी । शिफॉन की साड़ी में नृत्यरत नायिका और सुटधारी नायक स्विट्ज़रलैंड में दृश्यमान होकर व्यवसायिक सफलता की गारन्टी माने जाने लगे थे ।
,

अदाकारों का पूरा चरित्र समाज पर और समाज के लोगों पर इस तरह प्रभाव छोड़ता आया है कि जहां केश सज्जा और वस्त्र परिधान समाज के एक व्यापक हिस्से द्वारा अनुसरित किया जाता रहा है वही नायक की मानवीय कमजोरियों को भी खुद में ढाल कर पूजित किया गया , देवदास के नायक का सीने पर हाथ रख कर खाँसना भी एक ट्रेंड बन कर छा जाना सोचने और विवश कर देता है ।

हर कालखंड का सिनेमा कॉमर्शियल और क्लासिकल यानी कल्पना और यथार्थ का संश्लेषण दर्शाता है । कल्पना उस कल्पित भविष्य की जिसमे अंधेरे का नामोनिशान ना हो सर्वत्र उजाला पसरा रहे तो यथार्थ उस कठोर भूतल से अवगत कराता है जिसमें बिना अंधेरों के उजाला एक स्याह झूठ की मानिंद प्रतीत होता है , वर्तमान शिल्पकारों में  करन जौहर कल्पना तो अनुराग कश्यप यथार्थ के इन दो धाराओं के शीर्षतम प्रस्तुतिकर्ता के रूप में देखे जा सकते हैं ।

चाहे जो भी हो , हिंदुस्तान की पहली फ़िल्म आलम आरा और सत्यवादी हरिश्चन्द्र से शुरू हुई इस यात्रा ने अपने तकरीबन सौ सवा सौ काल के दरमियान समाज को करीब से ना सिर्फ बदलते देखा है बल्कि स्वयं भी इस बदलाव को जीया है । और समाज का कोई तबका इससे अछूता रहा हो ऐसा कोई भी चरित्र विरले ही देखने को मिलता है , गैंग ऑफ वासेपुर के प्रबल चरित्र रामाधीर भी "मैं सिनेमा नही देखता" बोलने के लिए सिनेमाई पर्दे के सहारा ले रहे होते हैं  । यहां तक कि युग प्रवर्तक मोहनदास गांधी की के अबोधता के ऊपर भी पहली फ़िल्म हरिश्चन्द्र के नायक चरित्र ने बोधता की गहरी छाप छोड़ी थी ।

आज सिनेमा ने स्वयं को कई अन्य आयामों में विस्तारित कर लिया है । इंटरनेट पर भी वेब सीरीज का एक समानांतर स्वरूप विस्तृत हो रहा है , सेक्रेड गेम्स, मिर्ज़ापुर , रंगबाज़ , अपहरण , असुर आदि आदि  , अभिव्यक्ति के किस पहलू को ये धारा स्पर्श कर रही है । ये देखना वाक़ई दिलचस्प होगा । ये प्रश्न ठीक वैसे ही है जैसे भोजपुरी विद इस भाषा के अश्लील शब्दों की प्रस्तुति को लेकर ऊहापोह की स्थिति में रहते हैं कि इसे भाषा और संस्कृति का प्रचार समझा जाये या दुष्प्रचार .... ? ...ये पहलू अलग विमर्श की मांग करता है ...

वास्तव में सिनेमा और समाज के इस संश्लेषण का विश्लेषण उस दौर के गुजरने के बाद विश्लेषित किया जाता रहा है ।

बहरहाल  सूचनाएं व्यापक स्वरूप अख्तियार कर रही है । इन प्रवाहों की वास्तविक दशा क्या होगी  ये तो आने वाला वक़्त ही निर्धारित करेगा । सिनेमा वस्तुतः एक अभिव्यक्ति है समाज की , व्यक्ति की । ये अभिव्यक्ति यदि नैसर्गिक रहे तो आने वाला समाज ऋणी रहेगा  अपनी पूर्व संततियों के लिए ,हम पूर्वजों के लिए , एक ऐसी धरोहर के लिए जिसमे समाज की वास्तविक सच्चाई विद्यमान रही , जो निर्मुक्त रही अपने कालखंड की राजनीति से , निर्बाध रूप से जिसने समाज के हर पहलू को सलीके से स्पर्श किया । ठीक वैसे जैसे साहित्य भी रहा है । वरना लोदी के समय मे कबीर का राग ना सुना जा पाता, मुग़लिया खंड मे तुलसी और नानक मुखर ना हुए होते । अंग्रेजी शासन में प्रेमचंद और निराला अभिव्यक्त नही हो पाते । हालांकि कुछ तस्वीरें अभी भी धुँधली और स्याह है ,जिनसे गुजरते वक़्त यूँ भान होता है कि अभिव्यक्ति का गला घोंटा गया है उसके नैसर्गिक बहाव को अवरोधित किया गया है । कुछ पन्ने फाड़े गए कुछ इबारतें स्याह कर दी गयी है ।

सिनेमा की विधा समाज से एक सरल संवाद करती हुई विधा है । इन अर्थों में इसकी जिम्मेवारी भी काफी बड़ी हो जाती है , यह विधा इन उत्तरदायित्वों को अपने कंधो पर ढो लेगी इसका पूरा विश्वास हम सभी को है । हम सभी को भी ऐसा समाज निर्मित करना होगा ।  चलचित्र से कल का चित्र सुंदर और मनोहारी निर्मित होगा ऐसा यकीन सुधिजनों को भी है ~

Writer - Ritesh Ojha
Place - Delhi
Contact - aryanojha10@gmail.com

काव्या सोनी

काव्या सोनी

Wah lajwab likha aapne amazing 👌👌👌

25 अगस्त 2022

ऋतेश आर्यन

ऋतेश आर्यन

25 अगस्त 2022

कोटिशः आभार !

Vijay

Vijay

वाह! गोया सिनेमा की विहंगम यात्रा को इस सुंदर लेख में समेट कर जीवंत कर दिया गया हो

24 अगस्त 2022

ऋतेश आर्यन

ऋतेश आर्यन

25 अगस्त 2022

बहुत धन्यवाद जी

10
रचनाएँ
ऋतेश आर्यन की डायरी
5.0
इस किताब में कुछ अनुभव हैं, कुछ अनुभूतियां हैं, कुछ विमर्श है, गंभीरता है, सूचनाएं भी हैं, प्रकृति है , प्रेरणा है , इतिहास है तो राजनीति भी, समाज है तो जागृति भी । सिनेमा ,संस्मरण, खेल ,धारवाहिक, साहित्य ,संस्कृति और वो सब कुछ जो एक मंच पर एक साथ रखने की सबसे बेहतरीन कोशिश मेरे द्वारा की जा सकती थी । इस विहंगम यात्रा में आपका स्वागत है ।
1

पिक्चर अभी बाकी है~

23 अगस्त 2022
2
2
4

याद हो आती है वो पहली फ़िल्म जिसे देखने के दौरान मानो शरीर की सुध बुध तक खो गयी थी । कथानक की बढ़ती गति में नायिका राधा का नई नवेली दुल्हन के रूप में अवतरण और घर की जिम्मेवारियों को निभाते ह

2

हेट स्पीच ।

24 अगस्त 2022
7
2
6

आज रामलीला मैदान में खचाखच भीड़ थी, मंच क्षेत्र के नामी गिरामी उदीयमान लोगो से बोझिल हुआ जा रहा था । आज़ादी के अमृत महोत्सव पर सभी महानुभाव अपने विचार रख रहे थे । मंच राष्ट्रवादी और देशभक्ति के विचारों

3

वो सातवीं सीढ़ी~

24 अगस्त 2022
1
0
0

सुनो, याद तो होगी तुम्हे वो सातवीं सीढ़ी जहां तक का सफर हमने साथ मिलकर तय किया था ।वो सातवीं सीढ़ी, जहां बैठे बैठे कितनी सांझें हमने मिलके रातों में बदली थी ।वो सातवी सीढ़ी , जहा झींसे वाली बारिशें कुछ अ

4

आयुर्वेद बनाम एलियोपैथी~

24 अगस्त 2022
1
0
0

आयुर्वेद बनाम एलोपेथी की बहस एक अतार्किक बहस है । जिसमें किसी एक चिकित्सा विधा को स्थापित कर दूसरे को सिरे से खारिज कर देना आपको संकीर्णता और पूर्वाग्रह से ग्रस्त मार्ग पर ही लेकर जायेगा । ......

5

ये सोशल डिस्टेंसिंग~

24 अगस्त 2022
2
1
2

अथ दूरी महात्म्य~ दूरी मजबूरी है लेकिन बेहद जरूरी है । मनुष्य को सामाजिक प्राणी बताने वाले अरस्तू को कोरोना की अति सामाजिकता का भान रहा होता तो जरूर उसने सोशल डिस्टेनसिंग की किसी थ्योरी को ऐड ऑन किया

6

केसरी की कथा~

24 अगस्त 2022
1
1
2

होली के दिन की थकान को उतारने के बनिस्बत दूसरे दिन फ़िल्म देखने का जो कार्यक्रम बना तो अपनी टोली में किसी की भी जबान पर केसरी के सिवा कोई और नाम नही था । बहरहाल व्यक्तिगत तौर पर मैंने फ़िल्म में जो खोजा

7

क्यों फ्लॉप हो रहा बॉलीवुड !!

24 अगस्त 2022
2
1
0

क्यों असफल हुई और होती रही हैं हाई रेटेड, बहुचर्चित शमशेरा जैसी उम्दा कहानी और मुस्तैदी से बनाई गई फ़िल्म , इस बात को जानना महज़ सिनेमाई प्रेमियों के लिए ही जरूरी नही है बल्कि हर उस इंसान के लिए भी जरूर

8

पचहत्तर की उम्र में भारत~

26 अगस्त 2022
1
0
0

पचहत्तर बरस की उमर स्वयं में एक उपलब्धि है । एक ऐसा पड़ाव जहां से वापस मुड़कर देखना और इस यात्रा का सिंह अवलोकन करना कितना रोमांचक हो सकता है ये इस देश के लोगो से बेहतर कोई नही समझ सकता । एक ऐसा देश और

9

इंतेज़ार~

26 अगस्त 2022
1
0
0

इंतेज़ार एक ऐसा लफ्ज़ जिसमें समूचा जीवन अंगड़ाई ले सकता है । कायनात की हर शय मानो किसी के इंतेज़ार में ही है । बच्चा जवान होने के इंतेज़ार में तो कोई फिर से बच्चा होने की चाह रखता है ●● ●●भंवरे को

10

लकीरें भी बोलती हैं~

4 अक्टूबर 2022
3
2
2

हाथ की रेखाओं को पढ़ने का फुटकर शौक जाने कब लगा पता नहीं ,और अब अजनबी हस्तरेखाओं को भी ठीक ठाक बता ही लेता हूँ , याचक प्रायः इस फुटकर वाचक से संतुष्ट हो ही जाते हैं । साथ ही ब्रहांड के किसी एकाधिक अंश

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए