shabd-logo

जाने सूर्योदय से पहले क्यूँ दी जाती है फांसी !

10 अगस्त 2016

1502 बार देखा गया 1502
featured image

सुजीत कुमार :- 


हम सब के मन में हमेशा से एक सवाल रहा कि आखिर क्यूँ  किसी अपराधी को सूर्योदय से पहले फांसी दी जाती है। क्या आपने कभी सोचा है कि फांसी का समयसूर्योदय से पेहले का क्यों चुना जाता है। अगर आपका जवाब है नही तो चलिये हम आज आपको बताते है कि अखिर क्या है इसके पीछे का राज।


  • सूर्योदय के बाद एक नया दिन शुरु होना--
  • हर सूर्योदय के बाद एक नया दिन शुरु होता है। 
  • सुबह होते ही अभी अपने अपने काम में लग जाते है और यही काम जेल में भी होता है, जेल में सुबह होते ही लोग नए दिन के काम काज में लग जाते हैं। 
  • इसीलिए फांसी की सज़ा सूर्योदय होने से पहले दी जाती।
  • फांसी से पहले जेल प्रशासन अपराधी से उसकी आखिरी ख्वाहिश पूछी जाती है। 
  • लेकिन आप ये नही जानते होंगे कि कैदी की ख्वाहिश जेल मैन्युअल के तहत हो तभी पूरी की जाती है।
  • फांसी देने से पहले जल्लाद कहता कि मुझे माफ कर दिया जाए हिंदू भाईयों को राम-राम, मुस्लमान भाइयों को सलाम। 
  • हम क्या कर सकते हैं हम तो हुकुम के गुलाम।
  • फांसी देने के बाद 10 मिनट तक अपराधी को लटके रहने दिया जाता है। 
  • इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ये चैक करती है कि उसकी मौत हुई या नहीं, मौत की पुष्टि होने के बाद ही अपराधी को नीचे उतारा जाता है।
  • फांसी के समय जेल अधीक्षक, एग्जीक्यूटीव मजीस्ट्रेट और जलाद की मौजूदगी जरुरी होती है। जिसके बाद उसे फांसी दी जाती है।

सुजीत कुमार की अन्य किताबें

अशोक

अशोक

गलत है सुजीत कुमार को तथ्यों का जरा भी ज्ञान नहीं . ब्रिटिश जेल मैन्युअल के अनुसार सुबह 4 बजे फांसी देने का कारण है की घर वाले बॉडी ले जाए और उसी दिन सूर्यास्त से पहले दाह संस्कार कर सके . पहले बैलगाड़ी द्वारा लाश जेल से गाँव ले जाई जाती थी दूसरा कारन है की उस वक़्त जेल में अधिकांश कैदी सोये हुए रहते है . शांति पूर्वक बिना व्यवधान के फांसी की क्रिया संपन्न हो जाए .

14 सितम्बर 2016

1

लखनऊ की नवाबी गलियाँ

8 अगस्त 2016
0
4
0

लखनऊ की नवाबी गलियाँलखनऊ ,दिनांक...........,प्रिय ,छोटे भाई लखनऊ,मैं तुम्हारा बड़ा भाई उत्तर प्रदेश, आशा करता हूँ कि तुम अच्छे होगे । सब तुम्हारी तहज़ीब और शाही नवाबी अंदाज को देखने के लिए देश विदेश से आते है। और देखे भी क्यों न, तुम बचपन से  ही लोगों के मन को मोहित करते आ रहे हो ।और मुझे बहुत खुशी

2

अपने पुराने प्यार को वापस लाएं

9 अगस्त 2016
0
3
1

( सुजीत कुमार) लखनऊ  -- सच्‍चे प्‍यार का किसी कारण से जिंदगी से चले जाना हर इंसान के लिए सबसे मुश्‍किल भरा पल होता है, कभी- कभी कुछ गलतियों से आपके प्यार मे तकरार आ जाती है। जिसकी वजह से आपका प्यार आपसे दूर हो जाता है। ऐसे में अगर आप इस प्‍यार को वापस पाना चाहते हैं, तो बस आप हमारी इन पांच बातों को

3

जाने सूर्योदय से पहले क्यूँ दी जाती है फांसी !

10 अगस्त 2016
0
5
1

सुजीत कुमार :- हम सब के मन में हमेशा से एक सवाल रहा कि आखिर क्यूँ  किसी अपराधी को सूर्योदय से पहले फांसी दी जाती है। क्या आपने कभी सोचा है कि फांसी का समयसूर्योदय से पेहले का क्यों चुना जाता है। अगर आपका जवाब है नही तो चलिये हम आज आपको बताते है कि अखिर क्या है इसके पीछे का राज।सूर्योदय के बाद एक नया

4

जाने क्या हैं वैवाहिक बलात्कार !

1 सितम्बर 2016
0
3
0

सुजीत कुमार--महिलाओं के जिस्म के साथ किया जाने वाला सबसे जघन्य अपराध बलात्कार कहलता है। ये पीड़ित को न केवल शारीरिक रुप से बल्कि मानसिक रुप से भी उसे नष्ट कर देता है। एक महिला के शरीर के साथ बिना उसकी मर्जी के यौन सुख के लिये दुराचार करना या लगातार ये घिनौना कार्य करना न केवल वैयक्तिक गरिमा का बल्कि

5

साइबर क्राइम का पोस्टमार्टम !

2 सितम्बर 2016
0
0
0

सुजीत कुमार-- भारत में साइबर क्राइम की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं | वही एनसीआरबी रिपोर्ट के आकड़े की बात की जाए तो भारत में पिछले 10 सालों में (2005-14) साइबर अपराध के मामलों में 19 गुना बढ़ोतरी हुई है | साइबर अपराधों में भारत का अमेरिका और चीन के बाद तीसरा स्थान है | वहीं, दुर्भावनापूर्ण कोड

---

किताब पढ़िए