shabd-logo

अपने पुराने प्यार को वापस लाएं

9 अगस्त 2016

199 बार देखा गया 199
featured image


( सुजीत कुमार) लखनऊ  -- 

सच्‍चे प्‍यार का किसी कारण से जिंदगी से चले जाना हर इंसान के लिए सबसे मुश्‍किल भरा पल होता है, कभी- कभी कुछ गलतियों से आपके प्यार मे तकरार आ जाती है। जिसकी वजह से आपका प्यार आपसे दूर हो जाता है। ऐसे में अगर आप इस प्‍यार को वापस पाना चाहते हैं, तो बस आप हमारी इन पांच बातों को अपनाएं जिससे आपका प्यार आपको वापस मिल जाएगा। तो चलिये जानते क्या हैं वो पाँच टिप्‍स... 


फिर से बात करना शुरू करे--

ब्रेकअप होने के बाद रिलेशन में जो सबसे बड़ा फर्क आता वो यह है कि हम एक-दूसरे से बात करना बंद कर देते हैं।हालांकि यह दोनों तरफ से ही होता है और कुछ समय बीतने के बाद जब हमें अहसास होता है कि वो प्‍यार हमें वापस मिल जाए। लेकिन हम अपने घमंड की वजह से पहले मैसेज करने की पहल नहीं करते है। ऐसे में अगर प्‍यार वापस चाहिए तो एक शख्‍स को पहला मैसेज करना ही होगा।


अपने रिश्‍ते पर भरोसा रखें :- 

अगर बातचीत शुरु होती है तो पिछली सारी बातों को भूल जाएं। एक-दूसरे को रिश्‍ता खत्‍म होने का दोषी न ठहराएं।बल्कि उसे ये समझाएं कि आप उससे अभी भी उतना ही प्‍यार करते हैं जितना पहले करते थे , और अपने रिश्‍ते को लेकर ईमानदार रहे। 


कभी यह न जताएं की अपने उसके लिए क्या- क्या किया है--

अगर आप अपने पार्टनर से प्‍यार करते हैं तो कभी भी उसके सामने अपने किये गए हुए कामों के एहसान न जताएं। ऐसा करने से आपकी पार्टनर आपसे और दूर हो सकती है।


मांग सकते हैं माफ़ी-- 

अक्‍सर हम गुस्‍से में कुछ ऐसे फैसले ले लेते हैं जिनका असर रिलेशन पर पड़ता है। अगर आपने भी कुछ ऐसी ही गलती की हो तो अपने पार्टनर से माफ़ी मांगने से न कतराएँ। क्योंकि आपके माफी मांगने से उसका गुस्सा शांत हो जाएगा और वह आपके बारे में शांत दिमाग से सोच पाएगी।


थोड़ा धैर्य रखें :- 

अगर आप अपनी पार्टनर से प्यार करते हैं तो उसे सोचने का मौका दें। उसके फैसले को ध्यान में रखते हुए सब्र से काम लें और उसे सोचने-समझने का मौका दें।

सुजीत कुमार की अन्य किताबें

शब्दनगरी संगठन

शब्दनगरी संगठन

प्रिय मित्र , आपकी इस उत्क्रष्ट रचना को शब्दनगरी के फ़ेसबुक , ट्विट्टर एवं गूगल प्लस पेज पर भी प्रकाशित किया गया है । नीचे दिये लिंक्स मे आप अपने पोस्ट देख सकते है - https://www.facebook.com/shabdanagari , https://twitter.com/shabdanagari , https://plus.google.com/+ShabdanagariIn/posts - प्रियंका शब्दनगरी संगठन

10 अगस्त 2016

1

लखनऊ की नवाबी गलियाँ

8 अगस्त 2016
0
4
0

लखनऊ की नवाबी गलियाँलखनऊ ,दिनांक...........,प्रिय ,छोटे भाई लखनऊ,मैं तुम्हारा बड़ा भाई उत्तर प्रदेश, आशा करता हूँ कि तुम अच्छे होगे । सब तुम्हारी तहज़ीब और शाही नवाबी अंदाज को देखने के लिए देश विदेश से आते है। और देखे भी क्यों न, तुम बचपन से  ही लोगों के मन को मोहित करते आ रहे हो ।और मुझे बहुत खुशी

2

अपने पुराने प्यार को वापस लाएं

9 अगस्त 2016
0
3
1

( सुजीत कुमार) लखनऊ  -- सच्‍चे प्‍यार का किसी कारण से जिंदगी से चले जाना हर इंसान के लिए सबसे मुश्‍किल भरा पल होता है, कभी- कभी कुछ गलतियों से आपके प्यार मे तकरार आ जाती है। जिसकी वजह से आपका प्यार आपसे दूर हो जाता है। ऐसे में अगर आप इस प्‍यार को वापस पाना चाहते हैं, तो बस आप हमारी इन पांच बातों को

3

जाने सूर्योदय से पहले क्यूँ दी जाती है फांसी !

10 अगस्त 2016
0
5
1

सुजीत कुमार :- हम सब के मन में हमेशा से एक सवाल रहा कि आखिर क्यूँ  किसी अपराधी को सूर्योदय से पहले फांसी दी जाती है। क्या आपने कभी सोचा है कि फांसी का समयसूर्योदय से पेहले का क्यों चुना जाता है। अगर आपका जवाब है नही तो चलिये हम आज आपको बताते है कि अखिर क्या है इसके पीछे का राज।सूर्योदय के बाद एक नया

4

जाने क्या हैं वैवाहिक बलात्कार !

1 सितम्बर 2016
0
3
0

सुजीत कुमार--महिलाओं के जिस्म के साथ किया जाने वाला सबसे जघन्य अपराध बलात्कार कहलता है। ये पीड़ित को न केवल शारीरिक रुप से बल्कि मानसिक रुप से भी उसे नष्ट कर देता है। एक महिला के शरीर के साथ बिना उसकी मर्जी के यौन सुख के लिये दुराचार करना या लगातार ये घिनौना कार्य करना न केवल वैयक्तिक गरिमा का बल्कि

5

साइबर क्राइम का पोस्टमार्टम !

2 सितम्बर 2016
0
0
0

सुजीत कुमार-- भारत में साइबर क्राइम की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं | वही एनसीआरबी रिपोर्ट के आकड़े की बात की जाए तो भारत में पिछले 10 सालों में (2005-14) साइबर अपराध के मामलों में 19 गुना बढ़ोतरी हुई है | साइबर अपराधों में भारत का अमेरिका और चीन के बाद तीसरा स्थान है | वहीं, दुर्भावनापूर्ण कोड

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए