shabd-logo

जिंदगी विरान है

24 दिसम्बर 2017

54 बार देखा गया 54

जिंदगी विरान है

कुछ रास्ते चाहिए

मंज़िल की तलाश में

निकले हैं कुछ पंछी

रैनबसेरा चाहिए


थक गया हूँ ऐ जिंदगी

दो पल ठहर जाऊँ

जी भर के देख लूँ

मैं उनको

बस थोड़ी मोहलत चाहिए


जिंदगी में बहुत कुछ मिला

बस नहीं मिला तो समय

बस वो ही समय वापस चाहिए

जब हँसते थे उनके साथ

रिश्ते भी जब मतलब के न थे

माँ की वो गोद में सर रख सकूँ

वो सुकून के दो पल चाहिए


ऐ जिंदगी तू क्यों इतनी विरान है

फिर से मुझे वही गलियाँ चाहिए

दे दे मुझे मोहलत फिर से

उस बचपन को जी लूँ

फिर से वही प्यार वापस पा लूँ

वही सुबह मुझे फिर से चाहिए

और वही रैनबसेरा चाहिए.....


तरुण.....

तरुण की अन्य किताबें

1

उन्होनें मुझे पढ़ाया

10 नवम्बर 2017
0
2
0

उन्होनें मुझे पढ़ायामेरा मार्गदर्शन कियामुझे कैसे व्यवहार करते हैं ये सिखाया मुझे सिखाया तुम कैसे आगे बढ़ोगे जिंदगी की डगर परजिसमें काँटें बड़े हैं उन पर चलना कैसे है गिर कर संभालना कैसे है बुराई से कैसे बचना है ऐसी सब बातों का समाधान है जो उनके पढ़ने में हैं समस्याएँ बहुत हैं उलझने भी हैं चलना अकेले है

2

जिंदगी विरान है

24 दिसम्बर 2017
0
0
0

जिंदगी विरान है कुछ रास्ते चाहिए मंज़िल की तलाश में निकले हैं कुछ पंछी रैनबसेरा चाहिए थक गया हूँ ऐ जिंदगी दो पल ठहर जाऊँ जी भर के देख लूँ मैं उनको बस थोड़ी मोहलत चाहिए जिंदगी में बहुत कुछ मिला बस नहीं मिला तो समय बस वो ही समय वापस चाहिए जब हँसते थे उनके साथ रिश्ते भी जब

---

किताब पढ़िए