उन्होनें मुझे पढ़ाया मेरा मार्गदर्शन किया मुझे कैसे व्यवहार करते हैं ये सिखाया मुझे सिखाया तुम कैसे आगे बढ़ोगे
जिंदगी की डगर पर
जिसमें काँटें बड़े हैं
उन पर चलना कैसे है
गिर कर संभालना कैसे है
बुराई से कैसे बचना है
ऐसी सब बातों का समाधान है
जो उनके पढ़ने में हैं
समस्याएँ बहुत हैं
उलझने भी हैं
चलना अकेले हैं
उनसे ही सीखा है
एक दोस्त की तरह हैं वो
हर पर में मेरे पास कहते हैं मुझे तुम अच्छे बनो ये सब उनसे ही सीखा है इंसान बनो समझो खुद को
और दूसरों को
अच्छा लिखो और पढ़ो
करो कुछ ऐसा
जो तुम्हारा नाम हो
जाने तुमको ये संसार सारा
कुछ ऐसी तुममे
वो बात है,
ऐसी ही हैं वो
जिनसे मैंने ये सब सीखा है
वही जिन्होनें मुझे सिखाया है