shabd-logo

उन्होनें मुझे पढ़ाया

10 नवम्बर 2017

59 बार देखा गया 59

उन्होनें मुझे पढ़ाया

मेरा मार्गदर्शन किया

मुझे कैसे व्यवहार करते हैं

ये सिखाया

मुझे सिखाया

तुम कैसे आगे बढ़ोगे

जिंदगी की डगर पर

जिसमें काँटें बड़े हैं

उन पर चलना कैसे है

गिर कर संभालना कैसे है

बुराई से कैसे बचना है

ऐसी सब बातों का समाधान है

जो उनके पढ़ने में हैं

समस्याएँ बहुत हैं

उलझने भी हैं

चलना अकेले हैं

उनसे ही सीखा है

एक दोस्त की तरह हैं वो

हर पर में मेरे पास

कहते हैं मुझे

तुम अच्छे बनो

ये सब उनसे ही सीखा है

इंसान बनो

समझो खुद को

और दूसरों को

अच्छा लिखो और पढ़ो

करो कुछ ऐसा

जो तुम्हारा नाम हो

जाने तुमको ये संसार सारा

कुछ ऐसी तुममे

वो बात है,

ऐसी ही हैं वो

जिनसे मैंने ये सब सीखा है

वही जिन्होनें मुझे सिखाया है

तरुण की अन्य किताबें

1

उन्होनें मुझे पढ़ाया

10 नवम्बर 2017
0
2
0

उन्होनें मुझे पढ़ायामेरा मार्गदर्शन कियामुझे कैसे व्यवहार करते हैं ये सिखाया मुझे सिखाया तुम कैसे आगे बढ़ोगे जिंदगी की डगर परजिसमें काँटें बड़े हैं उन पर चलना कैसे है गिर कर संभालना कैसे है बुराई से कैसे बचना है ऐसी सब बातों का समाधान है जो उनके पढ़ने में हैं समस्याएँ बहुत हैं उलझने भी हैं चलना अकेले है

2

जिंदगी विरान है

24 दिसम्बर 2017
0
0
0

जिंदगी विरान है कुछ रास्ते चाहिए मंज़िल की तलाश में निकले हैं कुछ पंछी रैनबसेरा चाहिए थक गया हूँ ऐ जिंदगी दो पल ठहर जाऊँ जी भर के देख लूँ मैं उनको बस थोड़ी मोहलत चाहिए जिंदगी में बहुत कुछ मिला बस नहीं मिला तो समय बस वो ही समय वापस चाहिए जब हँसते थे उनके साथ रिश्ते भी जब

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए