shabd-logo

कहानी और कहती है़

29 सितम्बर 2021

21 बार देखा गया 21
कहानी और कहती है़,निशानी और कहती है़।
दीवाने लोग कहते हैं,दीवानी और कहती है़।

बताओ सच किसे माने, सभी अल्फाज झूठे हैं,
नज़र से और कहती है, जुबानी और कहती है़।

नजरिया एक सा सबका, यहाँ होता नहीं यारों
बुढ़ापा और कहता है़,जवानी और कहती है़।

दिखावे का चलन ऐसा, चला है़ हर तरफ देखो,
सफर कुछ और कहता है, रवानी और कहती है़।

#बाग़ी
4
रचनाएँ
अनकहे अल्फ़ाज़
0.0
यह किताब मेरे 100 बेहतरीन ग़ज़लों का एक खूबसूरत संग्रह है़। आप सबको इस किताब को पढ़ते समय एक अजीब रूमानियत का अहसास होगा।

किताब पढ़िए