आओ बच्चो तुम्हे सुनाऊ
कहानी हिंदुस्तान की
यह धरती है वीरो के बिलदान की
आओ बच्चो तुम्हे सुनाऊ.......
बिना डरे जो बढ़ चले
वही भारत के वीर जवान है
ना देखे सर्दी-गर्मी
ना देखे घर परिवार है
तभी तो देखो आज हमारा
भारत यह आजाद है
आओ बच्चो तुम्हे सुनाऊ
कहानी हिंदुस्तान की.....
खूब लड़ी लड़ाई थी
फिर भी न हार मानी थी
सर पर कफ़न बांध
वह उतरे थे मैदान में
तभी आज हमारा भारत
चमकता आसमान में
आओ बच्चो तुम्हे सुनाऊ
कहानी हिंदुस्तान की......
पूरब में खड़ा हिमालय देखो सीना तान के
दक्षिण में देखो धारा बहती है शान से
क्यों न इस धरती को हम भी प्यार करे दिल-जान से
आओ बच्चो तुम्हे सुनाऊ
कहानी हिंदुस्तान की....
देशभक्ति का दीप जला कर
क्यों न देशभक्त हम भी बन जाये
भारत माता के लिए हम भी
क्यों न कुछ कर के दिखलाये
आओ बच्चो तुम्हे सुनाऊ
कहानी हिंदुस्तान की
यह धरती है वीरो के बलिदान की
जय हिंद