shabd-logo

क्या मैं बहु से बेटी बन पाऊंगी

22 जनवरी 2022

41 बार देखा गया 41


आज मैं बेटी से बहु बनने तक का सफर निभाऊंगी
सोहल श्रृंगार कर सुसारल को जाउंगी
पिता के सर का ताज हूं
अब ससुराल का मान कहलाऊंगी
पिता से थी मेरी पहचान
अब पति के उपनाम को अपनी पहचान बताउंगी
माँ की रही हूं हमेशा लाडली
क्या सास के साथ मेल जोल बढा पाउंगी
क्या सास से माँ का प्यार पाउंगी
क्या में बहु से एक बार फिर बेटी बन पाउंगी?
भाई से हमेशा थी में लड़ती
ससुराल में भाई सा देवर पाउंगी
बहन से प्यारी ननद 
मै ससुराल में पाउंगी
करेगे हमेशा बाते
अपनी सहेली उसे मै बनाउंगी
रहेंगे हमेशा साथ 
हमेशा प्यार जताउंगी
अपनाउंगी मै उन्हें
क्या ससुराल में मैं बहु से बेटी बन पाउंगी
रहूंगी सभी के साथ मैं
न मै अकेले पिया के साथ घर अपना बसाउंगी
जब बनी हु में घर की बहू
तो कैसे मैं अपनी जिम्मेदारी नही निभाऊंगी
ससुराल पक्ष में मैं कभी माता-पिता को न लाऊंगी
कन्यादान के समय माता-पिता का हाथ छोड़
अपने सास-ससुर को ही माता पिता बनाउंगी
फिर भी क्या मैं
बहु से बेटी बन पाउंगी
देखा है मैंने बेटियों को न अपनी जिम्मेदारी बहु बन कर निभाती है
लेती है साथ फेरे 
कुछ दिनों में सब से दूर हो जाती है
ऐसे में कभी न कर पाउंगी
ली है मैंने जिम्मेदारी
जिम्मेदारी पूरी कर के दिखाउंगी
करूँगी सेवा सास ससुर की
उनकी एक बार फिर से बेटी बन जाउंगी
होंगे दो दो माता पिता
में सबसे खुशखुशनसीब कहलाऊंगी
            
             ✍🏻नेHa त्रिpathi
6
रचनाएँ
कविता-कहानी मेरी जुबानी
5.0
इस पुस्तक में आपको कविता-कहानी पढ़ने को मिलेगी जो मौलिक एवम अप्रकाशित होंगी।
1

जीवन

20 जनवरी 2022
0
1
0

जीवन की राहों में यह किस्सा बड़ा अजीब थाछोटी सी उम्र में वह तजुर्बे के बहुत करीब थाघर की बागडोर में भूल गया वह अपनी खुशियांजीवन रूपी पतंग में बांध उसने उड़ा दिए अपने सपनेदेखे घर वोया देखे घर क

2

क्या मैं बहु से बेटी बन पाऊंगी

22 जनवरी 2022
1
1
0

आज मैं बेटी से बहु बनने तक का सफर निभाऊंगीसोहल श्रृंगार कर सुसारल को जाउंगीपिता के सर का ताज हूंअब ससुराल का मान कहलाऊंगीपिता से थी मेरी पहचानअब पति के उपनाम को अपनी पहचान बताउंगीमाँ की रही हूं हमेशा

3

कहानी हिंदुस्तान की

26 जनवरी 2022
0
1
0

आओ बच्चो तुम्हे सुनाऊ कहानी हिंदुस्तान कीयह धरती है वीरो के बिलदान कीआओ बच्चो तुम्हे सुनाऊ.......बिना डरे जो बढ़ चले वही भारत के वीर जवान हैना देखे सर्दी-गर्मीना देखे घर परिवार हैतभी तो देखो

4

भेदभाव

1 फरवरी 2022
1
0
2

एक ही माता-पिता की हम है संतानफिर क्यों भेदभाव कर के हमे मिलती है अलग पहचान।नौ महीने वो पालती है कोख में लड़की-लड़के को एक समानदर्द भी सहती है समान तब क्यों लड़की लड़के को दी जाती है अलग-अलग पहच

5

हम बुरे ही सही

8 मार्च 2022
1
1
0

हम बुरे ही सहीतुम ही अच्छे बन कर दिखा देतेअंतिम बार ही सही एक बार तो गले लगा लेतेपता था सब एक जैसे होते हैकाश तुम ही मेरा यह भरम मिटा देते

6

अयोध्या नगरी बड़ी प्यारी

7 अप्रैल 2022
1
1
0

आज अयोध्या नगरी प्यारा लागेअयोध्या वासी नाचन लागे होआज अयोध्या नगरी प्यारा लागे होमाँ कौशल्या के हुए है ललनामाँ कौशल्या लुटाए है कंगनाराजा दशरथ बजवाये है बजनवा होरानी आये है लेने ललनाराजा दशरथ लुटाए ह

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए