खामोश अधर मेरी स्मृतियों, संस्मरणों एवं जेहन में अनायास उठने वाले ख्यालों का दस्तावेज़ है,जो मुक्तक, दोहा, चतुष्पदी, शायरी, आलेख, संस्मरण आदि के रूप में संग्रहित रहेगा। खामोश अधर में संग्रहित सामग्रियों का कोई निश्चित क्रम नही है। प्रसंगवश जो घटना या वृतांत जेहन में सजीव हो उठे उनका उल्लेख इस डायरी में दर्ज रहेगा।