कीडाजडी का परिचय
दरअसल ये जो कीड़ा जड़ी है जिसे Yarsagumba के नाम से भी जानते हैं ये एक प्रकार की फंगस होती है जैसे मशरूम भी एक फंगस है। जो औषधीय गुणों से भरपूर होती है । ये पहाड़ी क्षेत्रों में अपने आप से उग आती है । जब बर्फ पिघल जाती है तो वहां के लोग इसे इकठ्ठा कर लेते हैं और इसे सुखाकर बेच देते हैं ।
कीडाजडी की बाजार में कीमत
अगर बात करें देशी बाजार की तो यहां पर इसकी कीमत 2 से 3 लाख रुपए किलो तक मिल जाती है लेकिन अगर इसे विदेशों में बेचा जाए तो इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपए किलो तक होती है । अगर आप इसे सुखाकर और इसका चूर्ण बनाकर बेचते हैं तो इसकी कीमत विदेशी बाजारों में 60 लाख रुपए प्रति किलो तक हो सकती है । ये जो कीड़ा जड़ी है । भले ही ये खुद से उगने वाली फसल है लेकिन संरक्षित रूप से आज इसकी खेती करना संभव है । आप भी इसकी खेती कर सकते हैं बस थोड़ा सा सीखने की जरूरत है ।