मछली पालन के क्षेत्र में हमारे देश में अपार संभावनाएं देखी जाती हैं । हमारे देश में लगभग 60 प्रतिशत लोग मछली का सेवन करते हैं क्योंकि इसमें कई तरह की प्रोटीन्स और विटामिन्स पाई जाती हैं । इसीलिए मछलियों की मांग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी लगातार बढ़ रही है । आज हम आपको बताएंगे मछली पालन व्यवसाय से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां ।
मछली पालन में कितने निवेश की जरूरत होती है ?
सबसे पहले तो मछली पालन के लिए आपको निवेश की जरूरत होगी । अगर आप मत्स्य पालन के लिए एक हेक्टेयर भूमि में तालाब बनवाना चाहते हैं तो इसमें करीब 5 लाख तक का खर्च आएगा और नीली क्रांति के तहत कुल निवेश की जो 50 प्रतिशत राशि है वो केंद्र सरकार और 25 प्रतिशत राशि राज्य सरकार आपको उपलब्ध करवाएगी । मतलब इस योजना के तहत आपको सिर्फ 25 प्रतिशत धनराशि ही खर्च करनी पड़ेगी ।
मछली पालन के अंदर तालाब की तैयारी कैसे करें
इसके लिए आपके पास पर्याप्त जलापूर्ति का साधन होना चाहिए । तालाब के जो बंधे हैं वो ऊँचे रखें । अगर तालाब के अंदर कहीं टीले नजर आ रहे हैं तो उसकी भी मिट्टी निकालकर के बंधों पर जमा कर दें । अप्रैल मई तक तालाब का सुधार जरूर करवा लें ताकि आपको मछली पालन के लिए समय मिल सके ।
मछली पालन के अंदर तालाब के लिए मिट्टी का चयन
ध्यान रहे कि अगर आप नए तालाब का निर्माण करा रहे हैं तो ये चिकनी मिट्टी में अधिक उपयुक्त रहेगा क्योंकि जल धारण की जो क्षमता है वो चिकनी मिट्टी में अधिक पाई जाती है । मछली की अच्छी पैदावार के लिए तालाब की मिट्टी व पानी का उपयुक्त होना बेहद जरूरी है । मंडल स्तर पर मत्स्य विभाग के प्रयोगशाला द्वारा यह जांच नि:शुल्क की जाती है । सही तरह से तालाब निर्माण के लिए आपको ये जांच करा लेना चाहिए ।
आगे पढ़ने के लिए khetikare.com पर जाये