किसान एक ऐसा शब्द हैं जातिवाद नही झलकता है किसान कौन हैं किसान हर वो शख्स हैं जमीन से जुड़ा हैं जमीन से जुड़ने का मतलब जो जमीन पर खेती करता हैं चाहे वो खुद की जमीन पर खेती करता हो या किराए पर जमीन लेकर खेती करता हो कुछ लोग पार्ट टाइम खेती करते हैं और कुछ फुल टाइम खेती करते हैं
भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां की 65% जनसंख्या खेती पर निर्भर है किसान देश की जीडीपी में अहम योगदान देता हैं और उसकी आजीविका उसकी फसल पर निर्भर करती है किसान बड़ी महनत से कठिन परिश्रम करके फसल तैयार करता हैं और फिर मंडी में जाकर उसे बेकता हैं उससे जो पैसे उसे मिलते हैं उसी से वो अपने परिवार का खर्च और खेती की लागत का खर्च उठता हैं कई बार तो उसकी फसल प्राकृतिक आपदा के कारण खेत में ही नष्ट हो जाती हैं और किसान को पूरे साल का खर्च किसी महाजन या बैंक से कर्ज लेकर चलना पड़ता हैं जिससे वो कर्ज की दल दल में फस कर रह जाता हैं