ममता
आज का दिन परेशानियों भरा रहा पर यूं मन को छोटा करने से कोई हल नहीं निकलेगा।
आज भी तुम्हारी तरह बहुत सी औरतों को अपनी इच्छाओं की बलि देनी पड़ती है,। मैं समझती हूं कि तुम्हारा बहुत मन है मौसी के लड़के की शादी में जाने का पर अपने परिवार की परिस्थिति अपने घर का हाल उसके अनुसार ही हर किसी को रहना और व्यवहार करना पड़ता है। आज तुम्हारे परिवार की ना तो आर्थिक स्थिति ऐसी है ना ही आर्थिक स्थिति ऐसी है की ये सब खर्च वहन कर सको और ना ही सब की शारीरिक स्थिति ऐसी है कि तुम सब कुछ छोड़ कर जा सको।
मैं समझती हूं कि हर लड़की की तरह तुम्हारा मन भी मायके में सब से मिलने का कर रहा होगा यह शादी व्याह ही तो होता है जब हम दूर दराज के रिश्तेदारों से भाई बहनों से ,जिनकी शादी हो गई है सब से मिलना हो पाता है ।
मैं जानती हूं तुम को बुरा लगेगा दुख होगा पर खुद को मजबूत बनाओ।और रोना बिल्कुल नहीं ।
तुम्हारी सखी