shabd-logo

कुशीनगर मे कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 7 संक्रमित, कुल संख्या हुई 24

1 जून 2020

308 बार देखा गया 308
featured image article-image

🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क

कुशीनगर। पूरे विश्व को अपने चपेट मे लेने कोरोना वायरस का कहर जारी है। सोमवार के जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में 7कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इनमें फाजिलनगर क्षेत्र के तरुवनवा गांव मे 3, दुदही के गौरी श्रीराम व लोहर पट्टी में एक-एक, कसया के कुड़वा दिलीपनगर में एक तथा हाटा क्षेत्र के धरमौली में एक की हुई पुष्टि। इस तरह जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है।

🔴 दस दिन पूर्व बाहर से आये थे यह तीनो

जिले के फाजिलनगर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा तरुवनवा में तीन लोगों के कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है। बताया जाता है कि यह तीनों व्यक्ति 10 दिन पूर्व बाहर से आये थे। प्रशासन ने जहा गाँव को सील कर दिया वही गांव मे पहुची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों संक्रमितों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गयी।

ग्रामीणों की माने तो कोरोना संक्रमित प्रदीप रावत उम्र 25 वर्ष चेन्नई से 22 मई को अपने घर आया था, जबकि रामेश्वर गुप्ता उम्र 52 वर्ष व विशाल कुमार उम्र 36 वर्ष दोनों दिल्ली से 21 मई को आये थे। यह तीनो लोग गांव में ही कोरोन्टाइन थे जब इन लोगों को सर्दी बुखार हुआ तो 29 मई को इन तीनों लोगों का सैम्पल जाँच में भेजा गया। सोमवार को आयी जाँच रिपोर्ट मे तीनों लोग पॉजिटिव पाये गये। गाँव मे एक साथ तीन लोगो के पॉजिटिव रिपोर्ट आने से दहशत का माहौल बन गया है। इन लोगों के संपर्क में कौन कौन आया है यह प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

🔴 16 मई को आया था मुम्बई से

हाटा नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 कालिका राव नगर में सोमवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पुलिस प्रशासन ने वार्ड को सील करा दिया है। कहना न होगा कि 39 वर्षीय मदन प्रसाद 16 मई को मुम्बई से अपने गांव लौटा और प्राथमिक विद्यालय धर्मोली मे कोरेन्टाइन हो गया। 26 मई को घर लौटने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद 29 मई को जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सैंपल मेडिकल कालेज गोरखपुर जांच के लिए भेजा था। सोमवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये तकरीबन 20 से अधिक लोगो की जानकारी जिला प्रशासन जुटाने मे लगा है।

🔴 गांव मे मचा हडकंप

विकास खंड ददही अंतर्गत ग्राम सभा लोहरपट्टी और गौरी श्रीराम में एक - एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से सोमवार को एक बार फिर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना आने के बाद स्वास्थ्य महकमे के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में तहसील प्रशासन स्थानीय पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ गांव मे पहुंचकर दोनों कोरोना संक्रमित गांवो को सील कर दिया है। दुदही में कोरोना पाजिटिव की अब कुल संख्या तीन हो गयी है ।सोमवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया। पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचा वहीं डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस के साथ गांव में पहुंची और

🔴 होम क्वारंटीन के नाम घूम रहे थे गांव मे

ग्रामीणों की माने तो लोहरपट्टी निवासी हसमुद्दीन पुत्र हजरत उम्र 36 वर्ष व गौरी श्रीराम नौका टोला निवासी बलिराम पुत्र भगन बिंद को 24 एंव 27 मई को महाराष्ट्र से अपने घर लौटे थे। स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों का सैम्पल लेने के बाद इन्हे होम क्वारंटीन कर दिया। लेकिन ये दोनो होम क्वारंटीन के नाम पर गांव मे घुमते रहे थे। स्वास्थ्य विभाग संभावना व्यक्त किया है कि इन लोगो के संपर्क में और लोग भी आए हैं जिनकी सूची बनाकर चिन्हित किया जा रहा है।

🔴 प्रभावित ग्रामसभाओं को किया गया सील

नये सात केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सभी प्रभावित ग्राम सभाओं का दौरा कर गांव को सील करा दिया। आने-जाने वाले मार्गो को बांस - बल्ली से बैरिकेटिंग कर पूर्णत: आवागमन रोक दिया। सम्बंधित गांव में साफ सफाई के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेनिटाइज कराया गया।

🔴 डीएम बोले..

डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने बताया कि इन सभी का नमूना 28 तारीख को जांच के लिए भेजा गया था। इसमें 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 24 हो गई। इनमें से 2 की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लोग ठीक हो चुके हैं। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हो गई है।

🔴 दो दिनो मे 13 मरीज

बेशक कुशीनगर जनपद मे कोरोना का कहर जारी है। नतीजतन रविवार को पडरौना, कसया, खड्डा व दुदही क्षेत्र मे छह कोरोना पाजिटिव पाये गये थे, जबकि सोमवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों मे कुल सात कोरोना संक्रमित पाये गये है। इसको लेकर आम जनमानस मे खौफ का माहौल कायम है।

संजय चाणक्य की अन्य किताबें

1

कोरोना के खिलाफ आज जलेगा दीया दिखेगी एकजुटता

4 अप्रैल 2020
0
0
0

🔘युगान्धर टाइम्स न्यूज नई दिल्ली। कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में आज यानी पांच अप्रैल को देश एक बार फिर एकजुट दिखेगा। इस महामारी के अंधकार को चुनौती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश के 130 करोड़ लोग रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीया जलाएंगे। यह दीप जलाना इस

2

पुलिस के हत्थे चढे पांच जमाती और तीन मददगार, मुकदमा दर्ज

7 अप्रैल 2020
0
0
0

🔘 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क कुशीनगर। जनपद के पडरौना नगर से सटे गांव अमवा जंगल से कोतवाली पुलिस ने दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से लौटे दो जमातियों व तीन मददगारों को दबोच लिया। जमातियों में दो के हाटा स्थित एक मस्जिद में भी रुकने की बात सामने आई है। जमातियों सहित सात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं म

3

नही रहे सीएम योगी के पिता, लंबे समय से थे बीमार, एम्स में ली अन्तिम सांस

20 अप्रैल 2020
0
0
0

🔵 संजय चाणक्य लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने सोमवार को दिल्ली के एम्स में अपनी अंतिम सांस ली। उन्हें लिवर और किडनी की समस्या थी और बीते 13 अप्रैल से वह एम्स में भर्ती थे। यहां पर गेस्ट्रो विभाग के डॉक्टर विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रहे थे। पिता के म

4

पीएम मोदी ने किया अपने पुराने साथी को याद, मांगा आशीर्वाद बोले कीफी दिन हो गए न बात हुई न मुलाकात हुई

24 अप्रैल 2020
0
0
0

▶️ बोले पीएम मोदी- अपने तो शताब्दी पूरी कर ली 🔵 संजय चाणक्य कुशीनगर। हेलो.... श्रीनारायण जी से बात हो पायेगी क्या? जी.. जी। बात हो जायेगी। जी प्लीज मुझे बात करा दीजिए " पीएम साहब " उनसे बात करना चाहते है... यह कहते हुए फोन करने वाले व्यक्ति ने पूछा आप कौन बोल रहे हो...

5

कुशीनगर में मिला C3 टैग और जीपीएस लगा गिद्ध

25 अप्रैल 2020
0
0
0

🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क कुशीनगर। जिले के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के रामपुर पट्टी गांव के बकुलहवा में शुक्रवार को गन्ने के खेत में एक विलुप्त प्राय गिद्ध घायलावस्था में पाया गया। उसके दोनों पंखों में C3 टैग और बीच मे जीपीएस चिप लगा था। इसे देखने के लिए मौके पर ग्र

6

कुशीनगर में मिला कोरोना पाजिटिव, मचा हडकंप

5 मई 2020
0
0
0

🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्ककुशीनगर। कोरोना को लेकर सेफ जोन मे शामिल कुशीनगर जनपद भी अब कोरोना के चपेट मे आ गया है। जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा खुर्द गांव के टोला बेलवनिया की एक 16 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पायी गयी है। इसको लेकर जनपद मे हडकंप मचा हुआ है।�

7

कुशीनगर : 24 घंटे के अन्दर मिला दुसरा कोरोना संक्रमित

7 मई 2020
0
1
0

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज कुशीनगर। कोरोना महामारी की सुरक्षा के दृष्टिकोण से ग्रीन जोन मे शामिल गोरखपुर मण्डल का इकलौता जनपद कुशीनगर मे चौबीस घंटे के भीतर मिला दुसरा कोरोना संक्रमित पाजिटिव मरीज। इसको लेकर पूरा जनपद जहा खौफजादा है वही प्रशासनिक अमला मे हडकंप मचा हुआ है। वजह यह है कि मंगलवार को जिल

8

डा0 कमलेश वर्मा की गुण्डई परिजन को किया पीट-पीटकर लहूलुहान, मुकदमा दर्ज

10 मई 2020
0
0
0

🔴 अस्पताल पर तैनात कर रखे है किराये के गण्डे🔵 तमिरदारो से मारपीट करने के लिए चर्चित डा0 वर्मा 🔵 संजय चाणक्य कुशीनगर। परख डायग्नोस्टिक सेन्टर द्वारा दिये गये अल्ट्रासाउंड के गलत रिपोर्ट की शिकायत लेकर पहुचे मरीज के परिजन को डायग्नोस्टिक सेन्टर की संचालिका के पति ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर

9

पुलिसिया षडयंत्र का शिकार हुआ पत्रकार अखिलानंद

16 मई 2020
0
0
0

🔵 संजय चाणक्यकुशीनगर। पुलिस प्रशासन के खिलाफ खबर लिखने वाले पत्रकार के बागी कलम को रोकने मे नाकाम पुलिस महकमा के लोगो ने आखिरकार उस पत्रकार को अपने षडयंत्र का शिकार बना ही दिया। बीते दिनो जनपद के कसया थाना क्षेत्र के तमाम घटनाए एव लाँकडाउन मे कसया के चौकी प्रभारी द्वारा

10

कुशीनगर मे फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले छह कोरोना पाजिटिव

31 मई 2020
0
0
0

युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क कुशीनगर। जनपद मे कोरोना संक्रमितों की संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार की देर रात मेडिकल कालेज गोरखपुर से मिली छह लोगो के कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य महकमा मे जहां हडकंप मच गया वही जिले के अलग-अलग क्षेत्रों मे पाये गये आधा दर्जन कोरोना संक्रमितों को

11

कुशीनगर मे कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 7 संक्रमित, कुल संख्या हुई 24

1 जून 2020
0
0
0

🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क कुशीनगर। पूरे विश्व को अपने चपेट मे लेने कोरोना वायरस का कहर जारी है। सोमवार के जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में 7कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इनमें फाजिलनगर क्षेत्र के तरुवनवा गांव मे 3, दुदही के गौरी श्रीराम व लोहर पट्टी में एक-एक, कसया के कुड़

12

कुशीनगर मे कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 7 संक्रमित, कुल संख्या हुई 24

1 जून 2020
0
0
0

🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क कुशीनगर। पूरे विश्व को अपने चपेट मे लेने कोरोना वायरस का कहर जारी है। सोमवार के जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में 7कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इनमें फाजिलनगर क्षेत्र के तरुवनवा गांव मे 3, दुदही के गौरी श्रीराम व लोहर पट्टी में एक-एक, कसया के कुड़

13

हत्या या एनकाउंटर

13 जुलाई 2020
0
0
1

🔴संजय चाणक्य " कलम सत्य की शक्तिपीठ है बोलेगी सच बोलेगी। वर्तमान के अपराधो को समय तुला पर तोलेगी।। पांचाली के चीरहरण पर जो चुप पाये जायेगे। इतिहास के पन्नों पर वो सब कायर कहलायेगे।।"देश के सबसे बडे सूबे मे कानपुर के डिप्टी एसपी सहित आठ पुलिसकर्मियों का हत्यारा व पांच लाख का इनामी गैगेस्टर

14

फिजा मे गूंजा " भारत माता की जय "

16 अगस्त 2020
0
1
0

🔴 संजय चाणक्यपकुशीनगर। 74 वा स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय महापर्व पर वदेमातरम, भारत माता की जय, सुभाष चंद्र बोस, चंदशेखर आजाद, भगत सिंह, महात्मा गांधी अमर रहे के गगनभेदी नारो के साथ पूरा जनपद कोविड-19 के प्रोटोकाल मे गुंजायमान रहा। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानो पर जहां विभागाध्यक्षो ने ध्वजारोहण कर

15

.... जरा याद करो कुर्बानी

16 अगस्त 2020
0
0
0

🔴 संजय चाणक्य " ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी !!जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी !!''जश्न-ए-आजादी की 70 वी वर्षगाठ़ पर अपने प्राणों की आहुति देकर मां भारती को मुक्त कराकर इबादत लिखने वाले अमर शहीदों को सलाम! इन योद्वाओं को जन्म देने वाली जगत जननी मां को शत-शत प्रणाम! और उन लाखो

16

हे भगवान! तुने तो मेरा संसार ही उजाड़ दिया

19 जनवरी 2021
0
0
0

🔴 संजय चाणक्यकुशीनगर । उन्होंने अपने बुढापे की लाठी को बचपन मे अंगुली पकडकर चलना सिखाया था। सोचा था बेटा बडा होकर घर की सारी जिम्मेदारियों को संभालेगा। लेकिन इस बुजुर्ग पिता को क्या पता था कि बचपन मे जिस बेटे को वह कन्धे पर बैठाकर खेत खलिहान घुमाया करते थे उस बेटे का जनाजा उन्हे अपने बुढे कंधे पर उ

17

चलो रे डोली उठाओ कहार......

24 फरवरी 2021
0
0
0

🔴 सपना बन कर रह गया दूल्हे की शाही सवारी ‘डोली’🔴 नही रहा एहसास कहारों की हंसी ठिठोली🔴विलुप्त हो गई डोली 🔴 संजय चाणक्य -----------------------कुशीनगर! ‘चलो रे डोली उठाओं कहार पिया मिलन की रूत आई!’’हिन्दी फिल्म का यह गीत आधुनिकता की इस दौड़ में सिर्फ रिल लाईफ तक सिमट कर रह गई है। कभी दूल्हे का शाह

18

सीएमओ कार्यालय के फार्मासिस्ट पर फिर दर्ज हुआ मुकदमा

20 मई 2021
0
0
0

उत्तर प्रदेशवर्दी की रौब मे जबरिया डीजल लेने वाला थानेदार 🔴सीएमओ की तहरीर पर दर्ज हुआ है केस 🔴 सैनिटाइजर में मिलावट कर अस्पतालों को आपूर्ति करने के आरोप मे सीएमओ के तहरीर पर दर्ज हुआ केस🔴 एनआरएचम घोटाले मे भी आरोपी है अशोक यादव 🔴 संजय चाणक्य / विष्णु श्रीवास्तव कुशीनगर। कोरोना महामारी के दौर मे

---

किताब पढ़िए