🔴 अस्पताल पर तैनात कर रखे है किराये के गण्डे
🔵 तमिरदारो से मारपीट करने के लिए चर्चित डा0 वर्मा
🔵 संजय चाणक्य
कुशीनगर। परख डायग्नोस्टिक सेन्टर द्वारा दिये गये अल्ट्रासाउंड के गलत रिपोर्ट की शिकायत लेकर पहुचे मरीज के परिजन को डायग्नोस्टिक सेन्टर की संचालिका के पति ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर बेरहमी से पीटा। लहूलुहान हालत मे युवक अपनी जान बचाकर कोतवाली पहुंचा, जहा कोतवाल पवन सिंह को अपनी आपबीती सुनाई। डायग्नोस्टिक सेन्टर के संचालिका के पति कमलेश वर्मा पेशे से बच्चों के डाक्टर है जो अक्सर तमिरदारो के साथ बदसलूकी और मारपीट करने को लेकर चर्चा मे रहते है। चर्चा यह भी है कि डा0 वर्मा अपने निजी अस्पताल पर कुछ किराये के गुण्डे पाल रखे है जिसके बल पर वह अपनी डाक्टरी पेशे की आड मे मरीज और उनके परिजनो के साथ अपनी मनमानी करते है। डा0 वर्मा के इस कुकृत्य को लेकर आम लोगो मे रोष व्याप्त है। पीड़ित के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने डा0 कमलेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे शुरू कर दी है।
🔴 डा0 वर्मा अपनी पत्नी को भी खडा कर दिए विवादों के घेरे मे
मरीजों के परिजनो के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना को लेकर हमेशा चर्चा मे रहने वाले नगर के किलकारी अस्पताल के डाक्टर कमलेश वर्मा शनिवार को अपनी पत्नी को भी विवादों के घेरे मे खींच लिए। हुआ यह कि डॉक्टर कमलेश वर्मा की पत्नी डा0 पल्लवी सिंह द्वारा संचालित परख डायग्नोस्टिक सेन्टर पर पूर्व मे कराये गये अल्ट्रासाउंड साउण्ड की गलत रिपोर्ट की शिकायत करने पहुंचे नगर के बाडी टोला निवासी मोहम्मद परवेज को उस समय डा0 कमलेश वर्मा अपने सहयोगियों के साथ पहुच कर बेरहमी से मारते-पीटते हुए लहूलुहान कर दिया जब परवेज अल्ट्रासाउंड के गलत रिपोर्ट को लेकर डा0 पल्लवी सिंह से उनके चेम्बर मे बैठकर बात कर रहा था।
🔵 क्या है मामला
पडरौना कोतवाली क्षेत्र के नेहरु नगर बाडी टोला निवासी मोहम्मद परवेज पुत्र शमीम 11 अप्रैल को नगर के छावनी स्थित परख डायग्नोस्टिक सेन्टर पर अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराया जहा रिपोर्ट मे दो माह का प्रेग्नेंसी दिखाया गया था। इस रिपोर्ट के आधार पर ही स्त्री रोग विशेषज्ञ ने ईलाज शुरू किया। परवेज के मुताबिक परख डायग्नोस्टिक सेन्टर के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के आधार पर डाक्टर ने एक माह का दवा दिया था एक माह बाद पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगी तो फिर चिकित्सक के पास गए। कोतवाली मे दिए गये अपने तहरीर मे परवेज ने कहा कि पत्नी की हालत देख ईलाज कर रही डाक्टर दुबारा अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। डाक्टर की सलाह पर 8 मई को परवेज अपनी पत्नी का दुबारा अल्ट्रासाउंड कराने परख डायग्नोस्टिक सेन्टर पर पहुचा जहा काफी भीड होने के कारण नम्बर नही लगा। इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर शीतला अल्ट्रासाउंड सेन्टर पहुचा। यहा अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट मे किसी प्रकार की कोई प्रेग्नेंसी की पुष्टि नही हुई। परवेज का कहना कि उसके बाद फिर प्रेग्नेंसी किट से जांच कराया तो उसमे भी रिपोर्ट निगेटिव आया। परवेज ने कहा कि उसके बाद वह परख डायग्नोस्टिक सेन्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड की दी गयी गलत रिपोर्ट व तत्कालिक रिपोर्ट लेकर उस डायग्नोस्टिक सेन्टर की संचालिका डा0 पल्लवी सिंह के पास पहुचा यहा उनके चेम्बर मे बैठकर बात कर रहा था तभी पीछे से डा0 पल्लवी सिंह पति व किलकारी अस्पताल के डाक्टर कमलेश वर्मा अपने कुछ सहयोगियों के साथ पहुचे और गाली देते हुए जांच रिपोर्ट व मोबाइल छीनकर बेरहमी से मारने पीटने लगे। परवेज का आरोप है कि वह किसी तरह से डा0 पल्लवी सिंह के चेम्बर से निकलकर बाहर भागा इस दौरान पीछे से दौडा रहे डा0 वर्मा गेट पर खडे गार्ड का बन्दूक छिनकर बट से सिर पर मार दिये जिसके वजह से वह खून से लतपथ हो गया। फिर वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर कोतवाली भागा और अपनी आप बीती घटना कोतवाल पवन सिंह को सुनाई। परवेज की माने तो खून से लतपथ देख कोतवाल पवन सिंह ने तत्काल घटना स्थल पर फोर्स भेजकर डाक्टर कमलेश वर्मा को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलवाया।
🔵पुलिस से हुई बहस
बताया जाता है कि कोतवाल पवन सिंह के निर्देश पर घटना स्थल (परख डायग्नोस्टिक सेन्टर) पर एसएसआई उमेश यादव अपने हमराही के साथ पहुचे तो यहा डा0 कमलेश वर्मा पुलिसकर्मियों को ही कानून पढाने लगे। एसएसआई और पुलिसकर्मियों से काफी देर तक बहस करने के बाद डा0 वर्मा किसी तरह से कोतवाली पहुचें।
🔴पूर्व एएसपी ने डाक्टर के बचाव मे किया फोन
सूत्रो की माने तो इंस्पेक्टर पवन सिंह कोतवाली मे दोनों पक्षों की बाते सुन ही रहे थे तभी डाक्टर कमलेश वर्मा के बचाव मे यहा के पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक रहे एक साहब ने मामले को निपटाने के लिए कोतवाल श्री सिंह पास फोन कर दिया। उसके पुलिस मामले को समझौता के तहत निस्तारित करने का प्रयास मे जुट गई। किन्तु खून से लतपथ पीडित ने डा0 वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाल श्री सिंह से अनुमति लेकर मेडिकल कराने चला गया।
🔴 गुण्डई करने वाले डाक्टर पर मुकदमा दर्ज
सूत्रो की माने तो हर बार की तरह इस बार भी डाक्टर कमलेश वर्मा तमिरदारो से गुण्डई करके अपने प्रभाव के बल पर बचने का पुरा प्रयास किया। बताया जाता है कि डा0 वर्मा ने कुछ प्रभावशाली लोगो एंव अधिकारियों से फोन कराकर पुलिस प्रशासन पर दबाब बनाने की खूब कोशिश भी किये। किन्तु इस बार उनकी दाल नही गली। वजह यह है कि डाक्टरी पेशे की आड मे मरीजों के परिजनो से अक्सर मारपीट करने वाले डाक्टर वर्मा के कारस्तानी से आम लोगो मे पहले से ही रोष व्याप्त था। शनिवार को डा0 वर्मा द्वारा परवेज की बेरहमी से की गयी पिटाई आग मे घी डालने का काम कर दिया। नतीजतन आम लोगो ने मुख्यमंत्री से लगायत डीजीपी तक ट्वीट कर डा0 वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दिया। शोसल मीडिया पर भी डा0 वर्मा के कुकृत्यो के किस्से सरेआम कर कार्रवाई की मांग उठने लगी। परिणाम स्वरूप रविवार को कोतवाली पुलिस ने परख डायग्नोस्टिक सेन्टर की संचालिका डा0 पल्लवी सिंह के पति व किलकारी अस्पताल के डाक्टर कमलेश वर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।