महिला (डॉक्टर से) - इनकी बीमारी ठीक करो, ये रात में जोर-जोर से मेरा नाम पुकारते हैं । मुझे बहुत डर लगता है,
डॉक्टर - आप तो बहुत लक्की हो ।
महिला - अरे कोई लकी वाकी नही हूं , कल इनकी बीवी मायके से लौटने वाली है ।
😜 😝
24 अक्टूबर 2021
महिला (डॉक्टर से) - इनकी बीमारी ठीक करो, ये रात में जोर-जोर से मेरा नाम पुकारते हैं । मुझे बहुत डर लगता है,
डॉक्टर - आप तो बहुत लक्की हो ।
महिला - अरे कोई लकी वाकी नही हूं , कल इनकी बीवी मायके से लौटने वाली है ।
😜 😝
84 फ़ॉलोअर्स
मैं दिनेश दुबे, मुंबई में रहता हूं। बचपन से कहानियां पढ़ने और लिखने का शौक था और आगे चल कर फिल्म लाइन में काम करने लगा। मैंने काफी एड फिल्म लिखी और डायरेक्ट की हैं। इसके अलावा कई कहानियां और स्क्रिप्ट पहले भी लिखी है। कुछ डिजिटल प्लेटफार्म पर कहानियां पढ़ी तो फिर लगा कि कुछ कहानियां मुझे भी लिखनी चाहिए और लिखना शुरू कर दिया। लोगो का अच्छा प्रतिसाद भी मिला। अब कुछ कहानियां उपन्यास के रूप में भी प्रकाशित करने की सोचा और अब लगातार किताब प्रकाशित हो रही है। उम्मीद करता हूं, आप लोगो को पसंद आएगी। :)D