shabd-logo

मैं क्या करू

13 मई 2015

409 बार देखा गया 409
पिता जी कुछ दिन से मुझसे गुस्सा है मैं क्या करू कुछ समझ नहीं आ रह है मेरे कारन वह घर के बाकी लोगों से भी सही ढंग से बात नहीं करते मेरी हर बात पर उन्हें गुस्सा आ रहा है मेरे कारन कभी कभी माँ को भी डांटे है क्या करू
Krishna Ahirwar

Krishna Ahirwar

Ap apni galti को सुधरने की कोसिस k

6 जून 2015

शब्दनगरी संगठन

शब्दनगरी संगठन

नीरज जी , ये तो लगभग हर घर में ही होता है . शायद आपके पिता जी थोड़े से गुस्सैल स्वभाव के है . बेहतर ये होगा की थोड़ी देर उन्हें अकेला छोड़ दे और घर पर उनकी पसंद का भोजन बनवा ले . भोजन करने के बाद जब वो आराम कर ले तो आप उनके पैर छु कर उनसे माफ़ी मांग ले . एक बार तो वो थोड़ा नाराज़ होंगे लेकिन फिर मान जाएंगे . माता जी को भी थोड़ी देर के लिए वही बुला लीजियेगा ताकि वो आपका थोड़ा समर्थन करे . - प्रियंका

13 मई 2015

किताब पढ़िए