वो जिसे मैंने अपना रक्षक समझा वो ही मेरा भक्षक निकला।
मैं आरती, बचपन से प्यार करती थी अभय से और जब घर वाले नही माने तो हम दोनो ने भाग कर शादी कर ली।लेकिन ये क्या किया मेरे पति मेरे रक्षक ने?मुझे अपने जिगरी दोस्त को सिर्फ दो लाख के लिए बेच दिया और उसने मेरा rape करके एक कोठे पर दस लाख में बेच दिया।
हाँ,मेरा रक्षक ही मेरा भक्षक बन गया।काश कि माँबाप की बात मान कर घर की दहलीज ना लांघी होती।