shabd-logo

सुनो

12 सितम्बर 2021

37 बार देखा गया 37
सुनो,तुम्हे बहुत चाहती हूँ
लेकिन तुम पहले नही मिले मुझे
सुनो,कैसे बिताऊंगी पूरी जिंदगी
कैसे जियूंगी सिर्फ तुम्हारी यादों में
सुनो,नही रहा जाता यार
कैसे रहती हूँ बता नही सकती मैं
जब सजती हूँ तो मन करता है तुम मेरी तारीफ करो
जब कुछ बनाती हूँ तो मन करता है तुम खाओ
सुनो,ये क्या हो रहा है मेरे साथ
क्यों मैं दीवानी बन चुकी हूँ
सुनो,बस ये तो बताओ
कि कब तक यूँ ही जीना पड़ेगा मुझे
इस जन्म में न सही अगले में ही मिल जाना तुम
सुनो,प्लीज मुझसे ये वादा तो करो
आखिरी साँस से पहले एक झलक ही दिखा जाना
तुम्हारी एक झलक को आँखों मे बसाकर
बस यूँ ही विदा हो जाऊँगी फिर
उस झलक को आँखों मे इस कदर भर लूँगी
कि अगले जन्म तक भूल नही पाऊँगी फिर
बस तुम मुझे अगले जन्म में मिल जाना
प्लीज तुम मुझे अगले जन्म में मिल जाना
Komal Bhaleshwer

Komal Bhaleshwer

धन्यवाद

16 सितम्बर 2021

आलोक सिन्हा

आलोक सिन्हा

अच्छी रचना है |

12 सितम्बर 2021

1

मेरा रक्षक

5 सितम्बर 2021
5
9
0

<div>वो जिसे मैंने अपना रक्षक समझा वो ही मेरा भक्षक निकला।</div><div><br></div><div>मैं आरती, बचपन स

2

मेरा रक्षक

5 सितम्बर 2021
6
7
6

<div>वो जिसे मैंने अपना रक्षक समझा वो ही मेरा भक्षक निकला।</div><div><br></div><div>मैं आरती, बचपन स

3

खूबसूरत कविताएँ

7 सितम्बर 2021
5
12
2

<div align="left"><p dir="ltr">तुम और हम जब सफर पर चले तो दो से एक हुए<br> फिर नही चला पता कि कब हम

4

सुनो

12 सितम्बर 2021
5
12
2

<div>सुनो,तुम्हे बहुत चाहती हूँ</div><div>लेकिन तुम पहले नही मिले मुझे</div><div>सुनो,कैसे बिताऊंगी

5

हमारी हिंदी भाषा

13 सितम्बर 2021
3
8
2

<div align="left"><p dir="ltr">यूँ तो हजारों भाषाएं है यहाँ<br> लेकिन हिंदी जैसी भाषा ओर है कहाँ<br>

6

ऊपर वाले की आवाज

25 सितम्बर 2021
2
4
0

<div align="left"><p dir="ltr">आई है मुझे भी ऊपर वाले कि आवाज<br> चाहता तो वो भी है मुझे बुलाना अपने

7

एक रास्ता तुम बना देना

1 अक्टूबर 2021
3
3
1

<div align="left"><p dir="ltr">जब कोई रास्ता दिखाई ना दे तो एक रास्ता तुम बना देना<br> जब चलते चलते

8

खुशियों का ठिकाना

10 अक्टूबर 2021
1
1
0

<div align="left"><p dir="ltr">खुशी का ठिकाना अगर बाहर ढूँढोगे तो ठोकर ही खाओगे<br> गर ढूँढोगे

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए