सुनो,तुम्हे बहुत चाहती हूँ
लेकिन तुम पहले नही मिले मुझे
सुनो,कैसे बिताऊंगी पूरी जिंदगी
कैसे जियूंगी सिर्फ तुम्हारी यादों में
सुनो,नही रहा जाता यार
कैसे रहती हूँ बता नही सकती मैं
जब सजती हूँ तो मन करता है तुम मेरी तारीफ करो
जब कुछ बनाती हूँ तो मन करता है तुम खाओ
सुनो,ये क्या हो रहा है मेरे साथ
क्यों मैं दीवानी बन चुकी हूँ
सुनो,बस ये तो बताओ
कि कब तक यूँ ही जीना पड़ेगा मुझे
इस जन्म में न सही अगले में ही मिल जाना तुम
सुनो,प्लीज मुझसे ये वादा तो करो
आखिरी साँस से पहले एक झलक ही दिखा जाना
तुम्हारी एक झलक को आँखों मे बसाकर
बस यूँ ही विदा हो जाऊँगी फिर
उस झलक को आँखों मे इस कदर भर लूँगी
कि अगले जन्म तक भूल नही पाऊँगी फिर
बस तुम मुझे अगले जन्म में मिल जाना
प्लीज तुम मुझे अगले जन्म में मिल जाना