
लिखता मैं तेरी मेरी बात हूँ
तू यार है मेरा
ना मैं बदला हूँ ना तू बदला
ना आदतें बदली हैं
बस वक़्त बदला है और तुम नजरिया बदल लो
वो भी वक़्त की बात थी ये भी वक़्त की बात है
कल तू साथ था मेरे आज मुझसे दूर है
उदास मत होना क्यूकी मै साथ हूँ
सामने ना सही आस पास हूँ
वक़्त के साथ ढल गया हूँ मैं
बस ज़रा-सा बदल गया हूँ मैं
मेरे यार से कह दो
अभी बदला नही हूं मै, ना तू बदला....
-अश्विनी कुमार मिश्रा