निराश हूँ मैं आज बहुत
अपने आपको पा के लाचार बहुत
मौत बिखरी पड़ी हैं चारो ओर
इतना बेबस कभी ना हुआ था मैं
जितना आज खुद को पा रहा हूँ मैं
हार सा गया हूँ खुद से मैं आज
-अश्विनी कुमार मिश्रा
27 अप्रैल 2021
निराश हूँ मैं आज बहुत
अपने आपको पा के लाचार बहुत
मौत बिखरी पड़ी हैं चारो ओर
इतना बेबस कभी ना हुआ था मैं
जितना आज खुद को पा रहा हूँ मैं
हार सा गया हूँ खुद से मैं आज
-अश्विनी कुमार मिश्रा
11 फ़ॉलोअर्स
दोस्तों, मेरा नाम अश्विनी कुमार मिश्रा (Ashvini Kumar Mishra) है। मेरा मूल निवास इंदौर मध्यप्रदेश है। मैने कॉमर्स में ग्रेजुएशन वैष्णव कॉमर्स कॉलेज, देवि अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से किया है। वर्तमान में परिवार सहित राऊ, इंदौर में रहता हूँ। इंदौर में ही छोटा सा बिज़नेस है। मुझे जब भी समय मिलता है- घर में मोबाइल खोलकर लिखने बैठ जाता हूँ।
D