बंटी अपने पापा के साथ बस स्टॉप पर खड़ा अपनी स्कूल बस का इंतजार कर रहा था तभी कुछ महिलाएं सज धजकर पूजा की थाली लेकर आई और बस स्टॉप के पास लगे वटवृक्ष की पूजा करने लगी। पूजा के दौरान ही उन्होंने वटवृक्ष पर धागे को गोल गोल लपेटना शुरू कर दिया। बंटी यह सब ध्यान से देख रहा था। पूजा करने तक तो बात उसकी समझ में आ गई, पर वृक्ष पर धागा लपेटना उसकी समझ में नहीं आया इसलिए उसने पापा से पूछा। लेकिन पापा को भी समझ में नहीं आ रहा था कि वह उसे कैसे समझाएं। उन्होंने बंटी को उसकी ही भाषा में समझाने की कोशिश की और कहा -'बेटा,आज पेड़ों का फ्रेंडशिप डे है इसलिए ये महिलाएं पेड को फ्रेंडशिप बैंड बांध रही है,क्योंकि ये पेड उनका बेस्ट फ्रेंड है ना।'
विनय मोघे