shabd-logo

प्यारी सी

31 अगस्त 2015

494 बार देखा गया 494
रवि की सी कांति जग जाति थी देख किसी को नव चेतना छा जाती थी पर नियती की कोई और मँजुरी थी तभी तो वो हमसे दूर होती थी सहसा एक किरण जगी जीवन मेँ चेतना के स्वर दे गई इस अच्छे तन मेँ अचानक चल पड़ा यूँ ही नींद मेँ ढूंढने चल पड़ा उसे काल क्रम मेँ बैठा सूची ही रहा था नवधा मेँ दृष्टिगत हो रहा था दीपिका जैसे जल मेँ खो गया यू पता नहीँ चला कब चली गई चिंगारी से वह भक्ति दीपिका बन गई याद आया आ गया हूँ कहाँ मैँ पता चला खो गया था जहाँ मैँ उसकी तो पहचान ही अपनोँ मेँ थी क्योंकि वही प्यारी दीपिका हर वक्त मेरे सपनोँ मेँ थी

मयंक सुंदरियाल की अन्य किताबें

ओम प्रकाश शर्मा

ओम प्रकाश शर्मा

मयंक जी, शब्द्नगरी से जुड़ने के लिए धन्यवाद ! आपकी नित-नूतन रचनाओं की प्रतीक्षा रहेगी !

31 अगस्त 2015

किताब पढ़िए