बेटी ने अपने ससुराल से अपनी मॉ को फ़ोन किया : –
” मम्मी मेरा उनसे झगड़ा हो गया है, मैं 3-4 महीने के लिए घर आ रही हू ”
अब दिल थाम लीजिये माँ का जवाब सुनने के लिए ………
मॉ बोली : –
” झगड़ा उस कम्बख़्त ने किया है तो सज़ा उसे ही मिलनी चाहीए , तू रूक मैं ही 5 – 6 महिने के लिए वहाँ आ जाती हू ।