shabd-logo

समय एक मुक्तक का आप सादर आमंत्रित हैं......

4 मार्च 2016

498 बार देखा गया 498
featured image

चला है जो हयात-ए-सफ़र इस तरह,

आता नही कुछ नज़र इस तरह,

रफ़्तार की समझ तो नहीं ! ऐ अलीम,

हो सा गया हूँ शज़र इस तरह,


बना हूँ जो हमसफ़र खुद का इस तरह,

छोड़ता नही अब कोई कसर इस तरह,

हर रोज़ मुलाकात करता हूँ तूफानों से,

अब कर लिया इनमे बसर इस तरह,


क्या मुकम्मल होगा हशर इस तरह,

बना रहेगा क्या जूनून-ओ-असर इस तरह,

अब तो हो रहमत ऐ मौला,

हो रही हैं कोशिशें बेअसर इस तरह,


लगता ये सब है मुक़र्रर इस तरह,

के देता नहिं साथ मुक़द्दर इस तरह,

अब मिज़ाज़ ही बना लिया है टकराने का,

बनकर ही रहूँगा इक दिन सिकंदर इस तरह,


कर रहा हूँ समर खुद से इस तरह,

घायल होता हूँ अक्सर इस तरह,

हुनर का अफसर हूँ ये जानता हूँ मै,

छिपा है जो मुझ में संमंदर इस तरह,

✍✍✍✍VINEET KUMAR SARATHE POETRY

7389710761

विनीत सराठे

विनीत सराठे

आभार आपका गायत्रीजी

5 अप्रैल 2016

विनीत सराठे

विनीत सराठे

आभार आपका गायत्रीजी

5 अप्रैल 2016

गायत्री सिंह

गायत्री सिंह

आपका हुनर आपकी कविता में साफ़ झलकता है .

4 मार्च 2016

विनीत सराठे

विनीत सराठे

आपके आशीर्वाद की बहुत बहुत आवश्यकता है

4 मार्च 2016

1
रचनाएँ
Sarathenowrozabadwordpresscom
0.0
आप सभी को बारम्बार प्रणाम । मेरी उम्र सिर्फ २२ है और आपको ज्ञात है युवाओं के बहकते कदम , शब्द नागरी के माध्यम से प्रयाश साहित्यिक गतिविधियों को बचाने का।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए