shabd-logo

सिखा दे हमें मुस्कराना वो हर पल😍😇

28 जून 2018

102 बार देखा गया 102

सिखा दे हमें मुस्कराना वो हर पल😍😇


करने को तो है बयां इस दिल की कहानी,

पर काश मैं कह पाती इसको अपनी जुबानी.

कहने को तो इस दिल में है यूँ तो बहुत कुछ,

पर कम्बख्त ये दिल बयां करता ही नही कुछ.

दरियादिली इस दिल की तुम न पुछो बस,😐😐

खुशमिजाज़ ही रहता है पीकर भी ये हार का रस.


हैं हम तो नासमझ जो इसको न समझ पाए,

बस चाहत है अब तो की एक नया जीवन आये.

फिर से वो सुहाना बचपन लौट आये.😊😌😎

बिताये फिर वो दिन जो सबके मन को भाए.

है अब तो गुजारिश बस यही मेरी खुदा से,

की न दे वो हमको ये दौलत न शोहरत.


बस सिखा दे हमें मुस्कराना वो हर पल,

बस सिखा दे हमें वो खुश रहना हर पल,

बस सिखा दे हमें वो जीना मिल जुलकर.

बस सिखा दे .....!!!💗😇😊


गुड़िया की अन्य किताबें

किताब पढ़िए