
चलो हम सब मिलकर -
आपसी नफ़रत को -
जलाकर राख कर डाले /
तू मेरे सीने से लिपटो ,
हम तुम्हे गले लगा डाले /
तू हमारे और हम तुम्हारे -
भावनाओं का रखें ख्याल /
बन गई जो दूरियाँ -
उसे सिमटा डाले /
तू मेरे सीने से लिपटो ,
हम तुम्हे गले लगा डाले /
अब न कोई सेंक सके रोटी -
हमारी भावनाओं की-
जलाकर आग /
राजनितिक मुहरा बनने से,
चलो एक दूसरे को बचा डाले /
तू मेरे सीने से लिपटो ,
हम तुम्हे गले लगा डाले /
जिसके गर्भ से जन्मा है -
सैकड़ों जाती, धर्म, संप्रदाय,
जिसके प्यार से पला है -
बढ़ा है , फैला है पूरा संसार /
उस माँ भारती का दामन -
दाग से बचा डाले /
तू मेरे सीने से लिपटो ,
हम तुम्हे गले लगा डाले /