shabd-logo

टूटा हुआ दिल

18 अक्टूबर 2022

19 बार देखा गया 19


टूटा 💔हुआ दिल लेके जाऊँ कहाँ ...
अब अपनी हाल - ए - दिल सुनाऊँ कहाँ




✍🏻 रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " ( बिहार )
1

💖🌹प्यार 😘मिला🌹💖

24 सितम्बर 2022
6
2
3

यार मिला मुझे प्यार मिलामुझको मेरा दिलदार मिलादिल लगाने का एक बहाना मिलाबता दुनिया तुझेक्या मिला ... ???🙈🙈✍🏻 रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " ( बिहार )

2

☺️खुशी☺️

24 सितम्बर 2022
2
3
1

खुशी मेरे लिए थी एक ख्वाब बन गयी ...... तुम जो मिले ..☺️ वो हकीकत बन गयी ......✍🏻 रिया सिंह सिकरवा

3

तुम ना मिले

24 सितम्बर 2022
2
0
0

तुम जो ना मिलेमै जी नहीं पाऊंगी ...प्यार में तेरे मैं ..फना हो जाऊँगी ...✍🏻 रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " ( बिहार )

4

मेरे यादों में

24 सितम्बर 2022
2
0
0

मेरे यादों में आज-कल वो रहने लगी है . . .ऐसा लगने लगा है . . .उसके प्यार में ये दिल मेरा ...उसमें कही खोने लगा है . . .✍🏻 रिया सिंह सिकरवार "अनामिका " ( बिहार )

5

तेरे बीना

24 सितम्बर 2022
1
0
0

तेरे बीना ये मेरा दिल ...तनहा -तनहा और सुना -सुना सा है लगता ,आ जाओं तुम पास मेरे ...कर दो ये तुम मुराद पूरी ....✍🏻 रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " ( बिहार )

6

चल वहाँ जाते हैं ..

24 सितम्बर 2022
2
2
0

चल वहाँ जाते हैं . . .जहाँ हमारे सिवा कोई और ना हो ...प्यार करेंगे हम जी भर के ... जहाँदुनियाँ का कोई डर ना हो ....🌹🌹💖💖👥👥💖💖🌹🌹आसमां के पर

7

हम वहाँ चलते है . . .

24 सितम्बर 2022
1
2
0

आओं चलो हम वहाँ चलते है ...जहाँ प्रकृत्ति का सुंदर नाजारा हो ...जहाँ धूप हो और छाँव हो ...नदी हो और पहाड़ हो ...आओं चलो हम वहाँ चलते है ...जहाँ चिड़ियों की चहचहाहट हो ...जहाँ दूर - दूर तक सिर्फ ...प्र

8

हंसी का दिवाना😘😍

24 सितम्बर 2022
4
1
0

उसने देखा जो मेरी तरफ पहली दफा हँस के ...मै हो गया दिवाना उसके हँसी का ..खो सा गया उसके नजरों में कही और भुल गया क

9

हम तुम💑

24 सितम्बर 2022
2
1
0

कभी हम तुम एक हुआ करते थे . . . लेकिन😔एक दिन दुनियाँ की नजर लग गयी और हम अलहद

10

तेरे बीना

24 सितम्बर 2022
2
1
0

जाना नहीं कभी तुम मुझसे दूर ..मै तेरे बीना जी नहीं पाऊँगी ..गर तूने दिया मुझे छोड़ ..मै टूट के बिखर जाऊँगी ..✍🏻 रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " ( बिहार )

11

वो मुझसे ख़फा है

24 सितम्बर 2022
4
0
0

❤️🌹🍫❤️🌹🍫❤️🌹🍫❤️🌹🍫❤️🌹🍫🌹❤️किसी ने हवाओं के बरसने की बात कही ...😘किसी ने तारों के शहर चलने की बात कही ...😍किसी ने यार को हँसाया ...👰🏻किसी ने बारिश बनाया ...🌧️पर मैं ...अफ़सोस उसके लिए ये स

12

हमारी वजह से

24 सितम्बर 2022
0
0
0

गर मिले कभी दर्द हमारी वजह से ...तो बेशक बता देना ...🙄दिल में हो नफरत या मोहब्बत बेइन्तहां ...तो जता देना

13

अपने यार की डायरी

24 सितम्बर 2022
0
0
0

हम उन्हें अपना इश्क ❤️बताने के लिए ...शायरी सुना रहे थे . . . औरवो हमें अपने यार की ...डायरी दिखा रहे थे . . .😜✍🏻 रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " ( बिहार )

14

तेईस तारीख

24 सितम्बर 2022
1
1
0

🌝😍❤️💖🌹❤️💖🌹❤️💖🌹❤️💖🌹तेईस मेरे दिल के है बहुत करीब तेईस का रहता है मुझे हमेशा इंजारकि कब ये आये और मै खुशियाँ मनाऊँ ...23 मेरे जिंदगी में बहुत खास है . . .क्योंकि मैं तेईस तारीख को इ

15

😘ऐसी ही एक लड़की😘

24 सितम्बर 2022
0
0
0

💖😍😘❤️🌹🌹💖❤️,😍सूरज के पहली किरण के जैसे ...गाल पे उसके लाली होनी चाहिए😍चेहरे पे मासूमियत ...😚आँखों में चमक और थोड़ी सी हया ☺️भी होनी चाहिएहे भगवान🙏🏻 मुझे

16

मुझे डर लगता है

24 सितम्बर 2022
0
0
0

<div><br></div><div><br></div><div><br></div><div style="text-align: center;"><b><i>मुझे डर लगता है अब😟</i></b></div><div style="text-align: center;"><b><i>कि कही तुम मुझे छोड़ के ना चले जाओगे

17

कितना प्यार करते हो😘😘

24 सितम्बर 2022
0
0
0

❤️💕💞❤️💕💞किसी ने पूछा मुझसेकितना प्यार करते हो तुम उससेमैंने बोला 👇🏻 प्यार तो करते है हम उनसेलेकिन कितना ये शब्दों में बय

18

डरता है ये दिल मेरा हर पल

24 सितम्बर 2022
0
0
0

दूर कही मेरे नजरों से जाया ना करोडरता है ये दिल मेरा हर पलकही किसी की नजर ना लग जायेकि तुम कल मेरे नजरो से दूर तो ना जाओंगेतुम्हारे हँसी के लाखों है दिवाने यहाँकहीं इस दिवाने को भूल तो ना जावोगे

19

🌹  ऐ हवा , जरा तू ए बता🌺

24 सितम्बर 2022
0
0
0

🌹🌹🌹🌺🌺🌺🌺🌹🌹🌹 🌹 ऐ हवा , जरा तू ए बता🌺 🌺 क्यू हो मुझसे ख़फा🌹 🌹

20

फरिस्ता

24 सितम्बर 2022
1
0
0

मेरे जींदगी में कुछ खास नहीं था ,जब तक वो मेरे पास नहीं था ।वो आया मेरे जिंदगी में फरिस्ता बनकर ,और खुद ही मुझे फरिस्ता मान बैठा ॥😘✍🏻 रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " ( बिहार )

21

मेरा हाथ थाम लो पिया

27 सितम्बर 2022
0
0
0

साथ कभी ना छोड़नामेरा हाथ थाम लो पियावादा जो है किया उसे हमेशा निभाना पियागर जो हो गई मुझसे कोईभूल से भी भूलउसे भूल समझ कर भूल जानाभूल से भी मुझको भूल ना जाना पियासाथ कभी ना छोड़नामेरा हाथ थाम लो

22

मुस्कुराहट तैर जाती है

27 सितम्बर 2022
0
0
0

कभी - कभी तुम मेरे ख्यालों मेंकभी - कभी ...तुम मेरे ख्यालों में ...इस कदर समा जाते हो , कि मेरे होठों पर तनहाई के आलम में भी मुस्कुराहट तैर जाती है ...और उस आलम में आयी तेरी सारी यादेमैं&nbs

23

अंखियों के झरोंखों से ..👁️

27 सितम्बर 2022
1
0
0

अंखियों के झरोंखों से ..👁️ तुम्हें सुबह - वो - शाम देखा करू ..मन में यहीं लगन लिएं ..तेरे आगे पिछे घुमा करू ..🖊️ रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " ( बिहार )

24

मेरी गजल भी तुम हो ...😍💗

27 सितम्बर 2022
0
0
0

मेरी शेर - वो - शायरी भी तुम हो ... मेरी गजल भी तुम हो ...मेरी कविताओं में शामिल ...हर अल्फाज भी तुम हो ...मेरी कहानी हैं तुमसे ...मेरी कहानी में शामिल भी तुम हो ...✍🏻 रिया सिंह सिकरवार " अनामिक

25

इन आंखों 👁में बस गई हो तुम इस कदर😍

27 सितम्बर 2022
0
0
0

इन आंखों👁 में बस गई हो तुम इस कदर 🥰इन ...आंखों में बस गई हो तुम इस कदर के चांद भी देखूँ,,,तो आए चेहरा तेरा नजर तेरे इश्क ने ...मेरा ऐसा हाल कर दिया ..तेरे ... इश्क ने मेरा ऐसा हाल कर

26

इस दुनिया से दूर ...

27 सितम्बर 2022
0
0
0

🌸💮🌷💗🌸💮🌷मुझसे और इस दुनिया से दूर ... तू नहीं जाना ...सब छोड़ जाए मुझे मगर ... तू नहीं छोड़ना ...साथी रे तेरे मेरे प्यार की है ... ये दुनियां दिवानी ...ऐसे ही नहीं हुई मसहूर ...हमारी प्रेम कहानी

27

जिंदगी में कभी - कभी मुस्किलों का दौर ...

27 सितम्बर 2022
0
0
0

जिंदगी में कभी - कभी मुस्किलों का दौर ...इस तरह आता है . . .अभी एक से सम्भले भी नहीं होते है . . . कि दुसरा दस्तक दे देता है ....😔😥🙏🏻#संघर्षरिया सिंह सिकरवार " अनामिका " ( बिहार )

28

दूज के चाँद

27 सितम्बर 2022
0
0
0

मेरी आँखे तरस गयी है आपकीएक झलक पाने को .और आप हो कि दूज के चाँद बन गये हो✍🏻 रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " ( बिहार )

29

चाहत

27 सितम्बर 2022
0
0
0

धोखा ना देनातुझपे ऐतबार बहुत हैये दिल तुम्हारी चाहत कातलबगार बहुत हैतेरी सुरत न देखूँ तोकुछ दिखाई नहीं देती हैहम क्या करें तुझसे प्यार बहुत है।

30

माँ के हाथ का खाना

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

❤️💖❣️💝💞💕🌹🌹❣️💕माँ के हाथों से बने खाना ...💕💞का अलग ही स्वाद है ...💞😘जिसमें सिर्फ प्यार ही प्यार है ...😘❣️इसके बीना जीना दुसवार है ....❣️❤️💖🌹🌹💕💞💝❣️💖❤️✍🏻 रिया सिंह सिकरवार " अना

31

चाँद और चकोर

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

जब से तुमको मैंने देखा ...तब से तुझे पाने की चाह ...मेरे में मन जागी ...दूर रहती हो तुम हमसे ...ना मिल पाया मै तुमसे ...दूर से ही देखता हूँ ... औरमिलने के लिए तड

32

शौख

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

हमें प्यार करने का कोई शौख नही लेकिन प्यार हो गया तो हम क्या करे ?✍🏻 रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " ( बिहार )

33

सोचा नहीं था

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

सोचा नहीं था मैंने ...ऐसे भी पल आयेंगे मेरे जिंदगी में ....झूठ भी नहीं बोलना होगा औरसच भी छूपना होगा ...✍🏻 रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " ( बिहार )

34

प्यार हो गया 😍💓💕

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

उसके दिल में कोई घर कर गईउन्हें तो अब वो बेचैन कर गईकाली नयनों वाली ने ये कर दियाउसको खुद से ही जुदा कर दिया 😜😜अब रहना हो गया मुश्किल ...कि थोड़ा थोड़ा प्यार होने लगाके धीरे - धीरे ये एहसाए होने लगा

35

पहली नजर में , पहला प्यार हो गया ❣️

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

मेरी प्यारी सी सखी को प्यार हो गयापहली नजर में , पहला प्यार हो गयाजो कभी दो था , अब वो नजरे चार हो गयाधीरे से मेरी सखी पर , भूत प्यार का सवार हो गयाउसे अब किसी से बेइंतहा प्यार हो गया

36

" लव राठौर " अच्छे - अच्छे शायरियों का ... फलूदा वो बनाता हैं ...

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

नटखट है प्यारा हैं . . .सबको हँसाता हैं . . .अच्छे - अच्छे शायरियों का ...फलूदा वो बनाता हैं ...अपनी इस चंचला सेसुबके दिलों पर राज ये करता हैंअपने चुकी को लेकर ...पोस्ट मे खुब वो रायता फैलाता है ..चुक

37

वह अजनबी समझने लग गए

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

वो कहते थे ...कि तुम मेरे दिल के बेहद करीब हो . . .कि तुम मेरे लिए बेहद खास हो ...और पता नहीं अब क्यों ...मुझे वह अजनबी समझने लग गए ...✍🏻 रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " (बिहार)

38

जलन

2 अक्टूबर 2022
1
0
0

अब मुझको चाँद से जलन होने लगी हैक्योंकि मेरी चाँदनी हमेशा उस चाँद को ही देखती रहती है✍🏻 रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " ( बिहार )

39

इंतजार

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

राह मैं तेरी तकती रहीकि कभी तो तुम आवोगे ..इस इंतजार में ...✍🏻 रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " ( बिहार )

40

वो महज था एक इत्तेफाक ...

2 अक्टूबर 2022
0
0
0

ना शिकवा है तुमसे ...ना शिक़ायत है खुद से ...जो हुआ हमारे साथ ...वो महज था एक इत्तेफाक ...चलो करते है हम एक ...नई जिंदगी की शुरूआत ...✍🏻 रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " ( बिहार )

41

क्या यही तुम्हारा सच्चा प्यार था •••• ?

2 अक्टूबर 2022
1
0
0

कई दफा खत लिखा मैंने तुम्हें ,पर तुमने कभी जवाब नहीं दिया •••लिखते थे जिसमे छुपा कर तुम नाम मेरा •••तुमने कभी वो किताब नहीं दिया ।तुम्हें हमने टूट कर चाहा •••लेकिन मोहब्बत में मुझे रुसवाई मिला •

42

हंस कर और हंसा कर जिऊंगी ...

18 अक्टूबर 2022
0
0
0

मेरे जिंदगी में दुःख कोई कम नहीं हैपर मैंने भी ठान लिया हैं . . .जितना भी जिऊंगी ..हंस कर और हंसा कर जिऊंगी ...मैं लोगों के चहरे का मुस्कुराहट बनना चाहती हूँ ...मैं जितना भी जिऊ हंस कर जिऊं ...भ

43

क्या खता थी मेरी

18 अक्टूबर 2022
0
0
0

क्या खता थी मेरी जो तु मुझे छोड़ करमुझसे मूँख मोड़ लिए सारे रिश्ते नाते तोड़ करमुझसे मिलों की फसलें बना लियातुने एक बार भी यह बताना जरूरी नहीं समझा ...कि तुने मुझे ऐसी सजा क्यों दिया किस खता पे दिया .

44

मुझसे दूर ही रहा करो ...

18 अक्टूबर 2022
0
0
0

मुझसे दूर ही रहा करो ...मेरे पास आने का सोचना भी मत ...मैं वो चीज हूँ ... अगर जिसके भी हिस्से में आई .. उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो कर रह जाएगी ...मेरा कोई हक नहीं बनता किसी के जिं

45

बीती बातें याद करके ...

18 अक्टूबर 2022
0
0
0

बीती बातें याद करके ...जलता है जिया मेरा ...क्या बताऊं तुम्हें ... ?दम घुटता है यहां मेरा ...छीपाया है मैंने कुछ ऐसे दर्द ...मेरे इस मुस्कुराहट के पीछे ...जिसे याद कर ...कई बार टूटकर बिखरी हूँ मैं ...

46

सांसे थम सी जाती है

18 अक्टूबर 2022
0
0
0

सांसे थम सी जाती है , जब किसी को मेरी वजह से ...दुःख पहुंचता है तो ...मन भर जाता है . . .एक आह निकलती हैमै उसके दुःख का कारण हूँ जान करपता नहीं मुझमें ऐसा क्या है ...कि जो भी मेरे पास आता है ...व

47

😔जिंदा रह के क्या करू😔

18 अक्टूबर 2022
0
0
0

जिंदा रह के क्या करू..जब कोई मुझसे खुश ही ना रहे ..ढूंढे थे खुश रखने के मैने बहुत तरीके ..फिर भी वो खुश ना हुए ...जो भी सपने देखे थे खुश रखने के लिए. . .जिस खुशी को सजो के रखे थेमैंने उनको

48

टूटा हुआ दिल

18 अक्टूबर 2022
0
0
0

टूटा 💔हुआ दिल लेके जाऊँ कहाँ ...अब अपनी हाल - ए - दिल सुनाऊँ कहाँ✍🏻 रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " ( बिहार )

49

🙂 अपने औकात में रहना सीख लिया है . . .🙂

18 अक्टूबर 2022
3
2
0

हमने अपने औकात में रहना सीख लिया है . . .क्योंकि यहाँ औकात याद दिलाने वाले बहुत लोग है . . .हमने अपने बराबरी वालो से ...रिस्ता बनाना सीख लिया है . . .क्योंकि यहाँ अपने से बड़े लोगों से ...रिस्ता बना क

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए