shabd-logo

उद्धवर्तनं

14 जनवरी 2016

113 बार देखा गया 113

v    उद्धवर्तनं कफहरं मेदसः प्रविलापनं |

v    स्थिरीकरणमंगानाम त्वक्प्रसादकरं परम्||(अ.ह्र.सु.२.१५)

v उबटन

v कफ का नाश करने वाला,

v मेद को विलीन करने वाला,

v अंगों को स्थिर करने वाला होता है, और

v त्वचा को अतिशय निर्मल बनाता है|

v सामान्य लोंगो के लिये आयुर्वेद ........ इस क्रम में मित्रों आज हम प्रकाश डालेंगे उबटन के गुणों पर,

v वैसे तो इस क्रिया को हम लोग रोजाना ही करते , हाँ रूप थोडा सा बदल गया है ,दैनिक जीवन में हम जो साबुन का प्रयोग करते हैं वो असल में उबटन का ही बदला रूप है| अब रूप बदल गया है तो गुण भी बदल ही जायेंगे| जंहा एक और उबटन का उपक्रम आज के युग के अनुरूप अव्यहवारिक सा ,बहुत सारे समय का  उपयोग करने वाला है वंही साबुन का प्रयोग सामान्य और आसान प्रतीत होता है | दुसरे शब्दों में बहुत सारे पुराने उपक्रमों की तरह यह उपक्रम भी status simbale की तरह ही हमारे उपयोग में आज कल आता है जैसे- beauty parlour में होने वाले cleansing, scrubbing ,facial ये सभी उपक्रम मूल रूप से उबटन उपक्रम ही हैं,|बस इनसे आजकल उपरोक्त त्वचा को अतिशय निर्मल बनाने वाला गुण ही प्राप्त होता है| अब जब एक गुण प्राप्त होता है, तो बाकी सब गुण के बारे में क्या? वे सभी भी तो आजकल demands में हैं|

v  ओजस्वी आयुर्वेद (डॉ शर्मा क्लिनिक) ,हापुड़, में पिछले १२ वर्षो में वैद्या सुधा शर्मा ने ,अपने बहुत सारे रोगियों के साथ मिलकर  उबटन प्रयोग से,  मेद को विलीन करने वाले गुण को और कफ के नाश करने वाले गुण को भी प्राप्त करके अपने शास्त्रों के कथन को शतशः सत्य स्थापित किया है|

v अंग विशेष के बड़े हुए मेद /मोटापा ,या सारे  शरीर के मोटापे पर भी बिना कोई औषधी खाये भी, अतिशय उत्तम परिणाम मिलते है. हाँ ये बात जरूर है के समय रोज देना पड़ता है ,भोजन पर भी बहुत सारा बदलाव नही करना पड़ता ,और साथ ही साथ शरीर में रहने वाला आलस्य , दुखन भी ख़त्म होने लगते हैं ,शरीर में ताजगी बनी रहती है, दुसरे शब्दों में     life standerd का improvment होने लगता है ,पाचन सुधरने लगता है,पाचन सुधरने से, त्वचा निखरने लगती है.glow आने लगती है|

v मित्रों आने वाला मौसम,शीत ऋतू,त्वचा के लिये सबसे सम्वेदनशील मौसम, सभी सौन्द्र्यप्रसधान बनाने वाली कम्पनियों ने कमर कस  कर विज्ञापन शुरू कर ही दिये हैं |  त्वचा है आपकी ......थोडा इसे समय दीजिये| प्राकृतिक साधनों का उपयोग कीजिये, ये सुरक्षित और दीर्घ काल तक के परिणाम देने वाले हें | किसी भी तरह के सहयोग,या आपकी प्रकृती के आधार पर उबटन के चुनाव के लिये आपके  प्रश्नों और आपका स्वागत है | msz box के उत्तर हमारी सुविधानुसार या अपने निकटतम वैद्य को संपर्क करें

v हमारे प्रयास को अपना समय देकर पढने के लिये आपका धन्यवाद|

वैद्य विवेक शर्मा की अन्य किताबें

2
रचनाएँ
ojasviayurveda
0.0
यह आयाम जन साधारण को आयुर्वेद के मूल रूप से प्रतिस्थापित करने का प्रयास है

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए