shabd-logo

शयनकक्ष और सकारात्‍मक ऊर्जा संबंधी पूछे गए प्रश्‍नोत्तर-1

19 जून 2016

283 बार देखा गया 283
featured image

    गहन निद्रा या अच्छी नींद के बिना स्वास्थ्य संभव नहीं है। स्वास्थ्य का मूल आधार नींद है। आप अपने शयनकक्ष को सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बना लेंगे तो नींद आपको अच्छी आएगी। वास्तु संबंधी अनेक प्रश्नों के उत्तर मैंने पूछने वालों को दिए जो आपके उपयोग के लिए प्रस्तुत हैं- 

    पंडित जी जब मैं अपनी पत्नी के संग सोता हूं तो मेरे पैर उसके मुख के पास और उसके पैर मेरे मुख के पास होते हैं, क्या यह ठीक हैं?
    यह अनुचित है। पलंग पर दो लोग सो रहे हैं तो इस तरह न सोएं कि दोनों के सिर विपरीत दिशा में हों अर्थात्‌ एक का सिर दक्षिण में है तो दूसरे का सिर उत्तर में! यानि एक के पैर दूसरे के मुख के पास आएं! ऐसा करके सोने पर जीवन में दुर्भाग्य एवं नकारात्मकता की वृद्धि होती है!  कोई भी कार्य नहीं बनता है और जीवन में हर क्षेत्र में असफलता और विलम्ब आता है।
    पंडित जी सोते समय हमारे पलंग के बीचों बीच में से एक बीम है! हम पति-पत्नी उसके नीचे सोते हैं! नींद भी अच्छी नहीं आती है और करवटें बदलते रहते हैं, क्या करें?
    यदि ऐसा है तो नींद आएगी ही नहीं। आएगी तो अर्धनिद्रा, सदैव चिन्ता रहेगी, करवटें बदलनी पड़ेगी, सिरदर्द रहेगा, मन में अज्ञात भय या चिन्ता व्याप्त हो जाएगी। यदि वहीं पर पलंग बिछाना आवश्यक नहीं है तो बीम बचाकर बिछा लें और जगह नहीं है और वहीं बिछाना आवश्यक है तो आपको फाल्स सीलिंग कराकर बीम को छिपा लेना चाहिए! तब आपकी सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी और नींद भी ठीेक आएगी।
    पंडित जी हमारे शयनकक्ष में ईशान में अलमिरा रखी हैं और दक्षिण व पश्चिम दिशा खाली है। क्या यह ठीक है?
    नहीं यह ठीक नहीं है, आपको ईशान खाली कर लेना चाहिए और दक्षिण व पश्चिम दिशा में भार बढ़ा लेना चाहिए। यदि ऐस नहीं करेंगे तो सदैव चिन्ता और समस्या संग जीवन जिएंगे व तनाव के कारण नींद भी भरपूर नहीं आएगी।
    पंडित जी हमारे शयनकक्ष में दक्षिण दिशा में दोनों कॉर्नर में सेफ रखी हैं और हमारा पलंग उनके मध्य दीवार संग सटाकर बिछा है, क्या यह ठीक है?
    यह ठीक नहीं है। दो अलमारियों के मध्य पलंग कदापि नहीं बिछाना चाहिए! ऐसा करेंगे तो नींद भी नहीं आएगी और बेचैनी महसूस करेंगे! दोनों अलमारियां  दीवार से इस प्रकार लगाएं कि पलंग उनके मध्य न आए! भार सदैव दक्षिण, पश्चिम व आग्नेय दिशा में ही रखें!
    पंडित जी हमारे शयनकक्ष में जो अटैच शौचालय है, सोते समय हमारे पैर उसकी ओर  रहते हैं। क्या यह ठीक है? मुझे तो लगता है यह गलत हैं, जीवन में भागदौड़, तनाव एवं बाधाएं बहुत हैं, कभी भी सन्तोष आता ही नहीं है! कार्य सदैव आखिरी क्षण में आते-आते हाथ से फिसल जाते हैं। समझ नहीं आता क्या करूं?
    बन्धुवर शौचालय की ओर पैर करकर सोएंगे तो दुर्भाग्य आपका पीछा करता रहेगा। अतः पलंग इस प्रकार बिछाएं कि पैर उधर न पड़ें! यदि ऐसा नहीं कर सकते हैं तो पलंग वैसे ही बिछा रहने दें पर पैर शौचालय की ओर करके न सोएं! यदि आपके समक्ष समस्याएं अधिक हैं तो आप अपना ईशान चैक करें उधर भार बढ़ा होगा या ईशान में शौचालय या सीढ़ियां होंगी। वास्तु सलाह लेकर इन्हें ठीक कर लें! प्रत्येक कमरे का ईशान खाली रखेंगे तो धीरे-धीरे समस्या से मुक्ति मिलने लगेगी।
    पंडित जी हमारे शयनकक्ष में ही हमारा कुत्ता सोता है क्या यह ठीक है?
    यह ठीक नहीं है, आप कुत्ते को घर में वायव्य दिशा में ही रखें! अपने शयनकक्ष में कुत्ते को न सुलाएं। यदि ऐसा नहीं करेंगे तो शरीर से अस्वस्थ रहेंगे और नींद भी भरपूर नहीं आएगी एवं अज्ञात चिन्ता सताएगी।
    शेष प्रश्नों के उत्तर अगले लेख में देंगे! यदि आपके पास कोई ओर प्रश्न हो तो आप लिख कर भेजें उनका  भी जवाब देंगे।(क्रमशः)


डाॅ कंचन पुरी

डाॅ कंचन पुरी

शंकाएं दूर करता है

20 जून 2016

8
रचनाएँ
vastucharcha
0.0
वास्तु ज्ञान की चर्चा करेंगे!
1

शयनकक्ष में सोते समय सकारात्मक ऊर्जा कैसे बढ़ाएं ?

17 जून 2016
0
6
3

    यह सर्वविदित है कि अच्छी नींद सुस्वास्थ्य की मूलाधार है। लेकिन यह तभी हो सकता है जब हमारा शयनकक्ष स्वच्छ, हवादार और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हो। वास्तु शास्त्र में अनेक ऐसे सूत्र हैं जिनको उपयोग में लाकर आप अपने शयनकक्ष को सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बना सकते हैं।    शयनकक्ष में अधोलिखित सूत्

2

शयनकक्ष और सकारात्‍मक ऊर्जा संबंधी पूछे गए प्रश्‍नोत्तर-1

19 जून 2016
0
4
1

    गहन निद्रा या अच्छी नींद के बिना स्वास्थ्य संभव नहीं है। स्वास्थ्य का मूल आधार नींद है। आप अपने शयनकक्ष को सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बना लेंगे तो नींद आपको अच्छी आएगी। वास्तु संबंधी अनेक प्रश्नों के उत्तर मैंने पूछने वालों को दिए जो आपके उपयोग के लिए प्रस्तुत हैं-      पंडित जी जब मैं अपनी पत्

3

शयनकक्ष और सकारात्‍मक ऊर्जा संबंधी पूछे गए प्रश्‍नोत्तर-2

20 जून 2016
0
3
1

    वास्तु संबंधी अनेक प्रश्नों के उत्तर मैंने पूछने वालों को दिए जो आपके उपयोग के लिए प्रस्तुत हैं जो पूर्व के दोनों लेख को नहीं पढ़ सके हैं वे भी इससे लाभ उठा सकेंगे। पूर्व के दो लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर उसे भी पढ़ सकते हैं।      अब पूछे गए अन्य प्रश्नों की चर्चा करते हैं।     प

4

सिर्फ ईशान के प्रबन्‍धन से पाएं धन, सुख व शान्ति

14 जुलाई 2016
0
2
0

    वास्‍तु प्रचलन में है और वास्‍तु सम्‍मत घर सुख-समृद्धि कारक है। वास्‍तु सम्‍मत घर सभी बनाना चाहते हैं। यदि आप भी अपनाना चाहते हैं पर अपना नहीं पा रहे हैं क्‍योंकि आपका घर तो पुराना है और बना हुआ है। ऐसे में वास्‍तु कैसे अपनाएं।     आप चाहे तो वास्‍तु न अपनाएं पर ईशान का प्रबन्‍धन कर लेंगे तो बहु

5

क्‍या पक्षी से भी वास्‍तु दोष होता है(भाग-1)

16 मई 2017
0
0
0

क्‍या पक्षी से भी वास्‍तु दोष होता है(भाग-1)वास्‍तु विषय पर इस पहली वीडियो में यह बताने का प्रयास किया गया है कि क्‍या पक्षी से भी वास्‍तु दोष होता है। पहली वीडियों में कबूतर से वास्‍तु दोष की चर्चा की गयी यदि अभी तक आपने हमारे चैनल को सबस्‍क्राईब नहीं किया है तो अवश्‍य करें और नयी ज्ञानवर्धक, प्रेर

6

क्‍या पक्षी से भी वास्‍तु दोष होता है(भाग-2)

17 मई 2017
0
0
0

क्‍या पक्षी से भी वास्‍तु दोष होता है(भाग-2)वास्‍तु विषय पर इस पहली वीडियो में यह बताने का प्रयास किया गया है कि क्‍या पक्षी से भी वास्‍तु दोष होता है। पहली वीडियों में कौए से होने वाले वास्‍तु दोष की चर्चा की गयी यदि अभी तक आपने हमारे चैनल को सबस्‍क्राईब नहीं किया है तो

7

भविष्‍य में अधिक सुख कौन पाता है

5 जून 2017
0
0
0

भविष्‍य में अधिक सुख कौन पाता है इस वीडियो में यह बताने का प्रयास किया गया है कि भविष्‍य में अधिक सुख कौन पाता है। यदि अभी तक आपने हमारे चैनल को सबस्‍क्राईब नहीं किया है तो अवश्‍य करें और नयी ज्ञानवर्धक, प्रेरणास्‍पद् और मनोरंजक वीडियो की जानकारी पाएं।Share, Support, Subs

8

घर में नहीं रखें शिवलिंग

11 जून 2017
0
0
0

घर में नहीं रखें शिवलिंग इस वीडियो में यह बताने का प्रयास किया गया है कि शिवलिंग घर में रखें या नहीं। घर में रखने से क्‍या होता है। यदि अभी तक आपने हमारे चैनल को सबस्‍क्राईब नहीं किया है तो अवश्‍य करें और नयी ज्ञानवर्धक, प्रेरणास्‍पद् और मनोरंजक वीडियो की जानकारी पाएं।Sha

---

किताब पढ़िए