shabd-logo

शयनकक्ष और सकारात्‍मक ऊर्जा संबंधी पूछे गए प्रश्‍नोत्तर-2

20 जून 2016

223 बार देखा गया 223
featured image

    वास्तु संबंधी अनेक प्रश्नों के उत्तर मैंने पूछने वालों को दिए जो आपके उपयोग के लिए प्रस्तुत हैं जो पूर्व के दोनों लेख को नहीं पढ़ सके हैं वे भी इससे लाभ उठा सकेंगे। पूर्व के दो लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर उसे भी पढ़ सकते हैं। 

    अब पूछे गए अन्य प्रश्नों की चर्चा करते हैं। 

    पंडित जी बहुत कोशिशों के बाद भी नींद नहीं आती है। करवटें बदलने में ही रात गुजर जाती है, कभी कभी नींद की गोली लेनी पड़ती है या ड्रिंक करनी पड़ती है। जिस बैड पर मैं सोता हूं उसके सामने द्वार है और मेरे पैर द्वार के मध्य में आते हैं। क्या यह उचित है या इसी कारण मुझे नींद नहीं आती है। आप बताएं ऐसा मैं क्या करूं जो मुझे नींद आ जाए?

    यह अनुचित है। सर्वप्रथम द्वार के मध्य में सोते समय पैर नहीं आने चाहिएं। ऐसा होने पर शरीर की प्राण ऊर्जा का क्षय होता है जिस कारण शरीर भली-भांति सो नहीं पाता है। अपना पलंग इस प्रकार बिछाएं कि द्वार के मध्य में पैर न आएं। इसी प्रकार सिर भी सोते समय द्वार के मध्य में नहीं आना चाहिए। यदि ऐसा होगा तो मन में अज्ञात भय व्याप्त हो जाएगा, मन में अनेक शंकाएं आने लगेंगी। सोते समय पैर और सिर द्वार के मध्य नहीं होने चाहिएं। सिर सदैव दक्षिण की ओर करके सोना चाहिए। सोने से पूर्व पैर धोकर सोएं। फिर भी नींद नहीं आती है तो सिरहाने पानी रखकर सोएं और अगले दिन प्रातः उस जल को मुख्य द्वार के दोनों ओर आधा दायीं ओर एवं आधा बायीं ओर जल को बिखेर दें।

    पंडित जी पहले तो मुझे नींद बढ़िया आती थी और कोई होश नहीं रहता था। पत्नी भी यह कहती थी सारी रात खर्राटे लेते रहते हो और इस आवाज में मुझे नींद भी नहीं आती है। लेकिन अब मेरी समस्या ये हैं कि पहले मैं सोता था पत्नी नहीं सो पाती थी। पर अब हम दोनों ही नहीं सो पाते हैं। ऐसा तब से हुआ है जब से हमने अपने शयन कक्ष में पीओपी कराई है। पीओपी का डिजाईन ऐसा है कि उसकी ओर देखो तो ऐसा लगता है कि सीने पर से बीम जा रहा हो। शायद इसी परिवर्तन के कारण तो नींद नहीं आ रही है हम दोनों को। आप ही बताएं हम क्या करें?

    आप सही सोच रहे हैं। ऐसा पीओपी के डिजाइन के कारण है। या तो पलंग आगे कर लें जिससे उसका डिजाइन बीम का आभास न दे। या उस डिजाइन में परिवर्तन करा लें। या अपने सोने की दिशा बदल दें जिससे वह डिजाइन नुमा बीम आपके सीने पर से न गुजरे। ऐसा करने से अवश्य नींद आने लगेगी। शयन कक्ष में सोते समय बीम ऊपर से गुजर रहा हो तो अर्धनिद्रा और सदैव चिन्ता रहेगी, करवटें बदलनी पड़ेगी, सिरदर्द रहेगा, मन में अज्ञात भय या चिन्ता व्याप्त हो जाएगी।

    पंडित जी हमारे शयनकक्ष में टीवी है और वह रात्रि बारह बजे से पूर्व बन्द ही नहीं होता है। इस कारण हम सो ही नहीं पाते हैं। क्या शयनकक्ष में टीवी होना चाहिए, हमे सही बात बताएं।

    नहीं यह ठीक नहीं है, सही मायने में शयनकक्ष में टीवी नहीं होना चाहिए। टीवी हमेशा लीविंग रूम या ड्राईंग रूम में ही होना चाहिए। शयनकक्ष सोने के लिए होता है। इसका उपयोग सोने के लिए ही करें।

    पंडित जी हमारी पत्नी ने घर में पेन्ट कराया है और शयनकक्ष में लाल रंग करा दिया है। जब से यह हुआ है नींद ही नहीं आती है और हर समय सिरदर्द ओर गुस्सा रहता है। बेबात में दोनों में तकरार हो जाती है। आप बताएं हम क्या करें?

    शयनकक्ष के लिए हल्का आसमानी, हल्का हरा या सफेद रंग उपयुक्त है।  लाल रंग अग्नि प्रधान है, इस रंग से आपकी शरीर की ऊर्जा का क्षय हो रहा है। जिस कारण आपको बेचैनी एवं सिरदर्द होता है और गुस्सा भी आता है। शयनकक्ष का रंग बदलवा लें। अपना सिर दक्षिण में करके सोएं या पीले, नीले या हरे रंग का बल्ब जला कर रखें नींद आ जाएगी और क्रोध भी नहीं आएगा।


अन्य दो लेखों के लिंक यहां अंकित हैं।

    गहन निद्रा या अच्छी नींद के बिना स्वास्थ्य संभव नहीं है। स्वास्थ्य का मूल आधार नींद है। आप अपने शयनकक्ष को सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बना लेंगे तो नींद आपको अच्छी आएगी। वास्तु संबंधी अनेक प्रश्नों के उत्तर मैंने पूछने वालों को दिए जो आपके उपयोग के लिए प्रस्तुत हैं-पंडित जी जब मैं अपनी पत् शयनकक्ष और सकारात्मक ऊर्जा संबंधी पूछे गए प्रश्न

    यह सर्वविदित है कि अच्छी नींद सुस्वास्थ्य की मूलाधार है। लेकिन यह तभी हो सकता है जब हमारा शयनकक्ष स्वच्छ, हवादार और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हो। वास्तु शास्त्र में अनेक ऐसे सूत्र हैं जिनको उपयोग में लाकर आप अपने शयनकक्ष को सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बना सकते हैं।    शयनकक्ष में अधोलिखित सूत् शयनकक्ष में सोते समय सकारात्मक ऊर्जा कैसे बढ़ाएं
डाॅ कंचन पुरी

डाॅ कंचन पुरी

ज्ञान बढ़ाने के लिए धन्यवाद

21 जून 2016

8
रचनाएँ
vastucharcha
0.0
वास्तु ज्ञान की चर्चा करेंगे!
1

शयनकक्ष में सोते समय सकारात्मक ऊर्जा कैसे बढ़ाएं ?

17 जून 2016
0
6
3

    यह सर्वविदित है कि अच्छी नींद सुस्वास्थ्य की मूलाधार है। लेकिन यह तभी हो सकता है जब हमारा शयनकक्ष स्वच्छ, हवादार और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हो। वास्तु शास्त्र में अनेक ऐसे सूत्र हैं जिनको उपयोग में लाकर आप अपने शयनकक्ष को सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बना सकते हैं।    शयनकक्ष में अधोलिखित सूत्

2

शयनकक्ष और सकारात्‍मक ऊर्जा संबंधी पूछे गए प्रश्‍नोत्तर-1

19 जून 2016
0
4
1

    गहन निद्रा या अच्छी नींद के बिना स्वास्थ्य संभव नहीं है। स्वास्थ्य का मूल आधार नींद है। आप अपने शयनकक्ष को सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बना लेंगे तो नींद आपको अच्छी आएगी। वास्तु संबंधी अनेक प्रश्नों के उत्तर मैंने पूछने वालों को दिए जो आपके उपयोग के लिए प्रस्तुत हैं-      पंडित जी जब मैं अपनी पत्

3

शयनकक्ष और सकारात्‍मक ऊर्जा संबंधी पूछे गए प्रश्‍नोत्तर-2

20 जून 2016
0
3
1

    वास्तु संबंधी अनेक प्रश्नों के उत्तर मैंने पूछने वालों को दिए जो आपके उपयोग के लिए प्रस्तुत हैं जो पूर्व के दोनों लेख को नहीं पढ़ सके हैं वे भी इससे लाभ उठा सकेंगे। पूर्व के दो लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर उसे भी पढ़ सकते हैं।      अब पूछे गए अन्य प्रश्नों की चर्चा करते हैं।     प

4

सिर्फ ईशान के प्रबन्‍धन से पाएं धन, सुख व शान्ति

14 जुलाई 2016
0
2
0

    वास्‍तु प्रचलन में है और वास्‍तु सम्‍मत घर सुख-समृद्धि कारक है। वास्‍तु सम्‍मत घर सभी बनाना चाहते हैं। यदि आप भी अपनाना चाहते हैं पर अपना नहीं पा रहे हैं क्‍योंकि आपका घर तो पुराना है और बना हुआ है। ऐसे में वास्‍तु कैसे अपनाएं।     आप चाहे तो वास्‍तु न अपनाएं पर ईशान का प्रबन्‍धन कर लेंगे तो बहु

5

क्‍या पक्षी से भी वास्‍तु दोष होता है(भाग-1)

16 मई 2017
0
0
0

क्‍या पक्षी से भी वास्‍तु दोष होता है(भाग-1)वास्‍तु विषय पर इस पहली वीडियो में यह बताने का प्रयास किया गया है कि क्‍या पक्षी से भी वास्‍तु दोष होता है। पहली वीडियों में कबूतर से वास्‍तु दोष की चर्चा की गयी यदि अभी तक आपने हमारे चैनल को सबस्‍क्राईब नहीं किया है तो अवश्‍य करें और नयी ज्ञानवर्धक, प्रेर

6

क्‍या पक्षी से भी वास्‍तु दोष होता है(भाग-2)

17 मई 2017
0
0
0

क्‍या पक्षी से भी वास्‍तु दोष होता है(भाग-2)वास्‍तु विषय पर इस पहली वीडियो में यह बताने का प्रयास किया गया है कि क्‍या पक्षी से भी वास्‍तु दोष होता है। पहली वीडियों में कौए से होने वाले वास्‍तु दोष की चर्चा की गयी यदि अभी तक आपने हमारे चैनल को सबस्‍क्राईब नहीं किया है तो

7

भविष्‍य में अधिक सुख कौन पाता है

5 जून 2017
0
0
0

भविष्‍य में अधिक सुख कौन पाता है इस वीडियो में यह बताने का प्रयास किया गया है कि भविष्‍य में अधिक सुख कौन पाता है। यदि अभी तक आपने हमारे चैनल को सबस्‍क्राईब नहीं किया है तो अवश्‍य करें और नयी ज्ञानवर्धक, प्रेरणास्‍पद् और मनोरंजक वीडियो की जानकारी पाएं।Share, Support, Subs

8

घर में नहीं रखें शिवलिंग

11 जून 2017
0
0
0

घर में नहीं रखें शिवलिंग इस वीडियो में यह बताने का प्रयास किया गया है कि शिवलिंग घर में रखें या नहीं। घर में रखने से क्‍या होता है। यदि अभी तक आपने हमारे चैनल को सबस्‍क्राईब नहीं किया है तो अवश्‍य करें और नयी ज्ञानवर्धक, प्रेरणास्‍पद् और मनोरंजक वीडियो की जानकारी पाएं।Sha

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए