shabd-logo

विषय- 6 फीट के नीचे पार्ट--- 3. &**

26 अगस्त 2023

11 बार देखा गया 11



कल मैंने आपको 6 फीट जमीन के नीचे की विषय-मैं बताया यानी स्वर्ग और नरक के बारे में बताया अब चुनाव आपका है कि आप कहां जाना चाहते हो क्योंकि आप जहां जाना चाहते हो वही के लिए बोते हो अगर स्वर्ग जाना है तो स्वर्ग के लिए आपको बोना पड़ेगा तब आप स्वर्ग राज्य में प्रवेश कर पाओगे!


मित्रों कल मैंने आपको धनवान व्यक्ति और लाजर के विषय में बताया कि धनवान व्यक्ति जो धनी तो था पर उसने अपने जीवन में स्वर्ग के लिए कुछ भी नहीं बोया और लार्जर की सुधि नहीं ली जिसका नतीजा उसको अधोलोक में जाना पड़ा जिसका रास्ता 6 फीट नीचे कब्र से होकर जाता है!


संसार में ज्यादातर झगड़ा, जर जोरू  और जमीन को लेकर होता है धन को लेकर होता है और यही मुख्य वजह है इंसानों के अंदर झगड़ा पैदा करने की जिसके कारण से इंसान बीमार भी होता है बुराई भी करता है घमंड भी करता है लालच भी करता है और यह वह चीज है जो हमें परमेश्वर से दूर करती है और 6 फीट जमीन के नीचे ले जाने का मार्ग तय करती है लेकिन मित्रों यीशु मसीह हमें अनंत जीवन देने के लिए आया है वह नहीं चाहता कि हम 6 फीट जमीन के नीचे से उस मार्ग से होकर उस नरक में जाएं!


 लेकिन वह चाहता कि हम ऊपर उठकर स्वर्ग में जाएं जहां ना कीड़ा होगा न काई होगी ना हमारा धन कोई चुरा पाएगा ना बुराई होगी ना घमंड होगा  ना जलन होगा केवल शांति और आनंद होगा और अनंत काल का जीवन होगा वहां की वस्तुएं हमारी ही रहेंगी!


 इसलिए हमें चाहिए कि हम स्वर्ग जाने के लिए अपने आपको इस पृथ्वी पर रहकर तैयार करें और स्वर्ग राज्य के लिए धन इकट्ठा करें ताकि हम स्वर्ग राज्य में उसकी काटनी को काट सके!


(मत्ती 6:19-21)

अपने लिए पृथ्वी पर धन इकट्ठा न करो जहां कीड़ा और काई बिगाड़ते हैं और जहां चोर सेंध लगाते और चुराते हैं परंतु अपने लिए स्वर्ग में धन इकट्ठा करो जहां ना तो कीड़ा और ना काई बिगाड़ते हैं और जहां चोर ना सेंध लगाते और ना चुराते हैं क्योंकि जहां तेरा धन होगा वहां तेरा मन भी लगा रहेगा!


जहां तेरा धन होगा वहां तेरा मन लगेगा जी हां मित्रों यह बहुत खास वचन था जो प्रभु ने लोगों के लिए कहा था कि धन ही वह चीज है जो परमेश्वर को सीधे चुनौती देता है और ज्यादातर लोग परमेश्वर पर कम लेकिन धन पर अपना मन तन आत्मा सब लगा देते हैं जो कि इस संसार तक ही सीमित है और संसार छोड़ने के बाद यह सब यहीं रह जाएगा और तब कोई और उसका वारिश होगा और जीते जी आपके जीवन से आपकी चीजों को चोर चुराएग आएगा चोर का मतलब बीमारी से है परेशानियों से है जो हमारे ऊपर लगी रहती हमारे धन को लूटती रहती हैं!


अगर हम पृथ्वी पर धन इकट्ठा करेंगे तो हमारा मन भी पृथ्वी पर और उसकी वस्तुओं पर लगा रहेगा और हम स्वर्ग से दूर रहेंगे क्योंकि वही आपकी आत्मा की लगी रहेगी वही आपका मन लगेगा तो आप स्वर्ग से हमेशा वंचित रह जाओगे लेकिन यदि आप स्वर्ग के लिए धन इकट्ठा करोगे तो स्वर्ग में आपका मन लगेगा और स्वर्ग में आपकी चीज आपकी सदा के लिए रहेगी उसे कोई आपसे छीन नहीं सकता तो स्वर्ग में आपकी आत्मा भी लगी रहेगी अब स्वर्ग में धन इकट्ठा करने का मतलब क्या है?


यीशु मसीह ने कहा स्वर्ग राज्य तुम्हारे बीच में है जब यीशु मसीह मनुष्यों के बीच में आया तो उसने कहा स्वर्ग का राज्य तुम्हारे बीच में यानी यीशु मसीह ही स्वर्ग का राज्य लेकर आया था  हमारे बीच में मतलब जितनो ने यीशु मसीह को ग्रहण किया उन्होंने परमेश्वर की संतान होने का अधिकार पाया और स्वर्ग राज्य उन्ही का होगा तो जो परमेश्वर को ग्रहण करने वाले पवित्र जन है सब नहीं याद रखिएगा पवित्र जन उसके दास उसके नबी या ऐसे विश्वासी जो पवित्र जीवन की चाल चलते हैं तो परमेश्वर कहता मैं उनके अंदर चला फिरा करूंगा और उनके अंदर खाया पिया करूंगा!


 यानी स्वर्ग का राज्य हमारे और आपके अंदर ही है लेकिन सबके नहीं वह जो परमेश्वर के पवित्र जन है अगर हम उनके लिए धन देंगे यानी अपना दान दशमांश  हर जगह नहीं लेकिन ऐसे पवित्र जनों को जिनके अंदर परमेश्वर का राज्य है वह धर्मी है जब उनको हम देंगे तो वह हमारे लिए जब प्रार्थना करते हैं तो उनकी प्रार्थना को परमेश्वर सुनता है और वह प्रार्थना स्वर्ग में इकट्ठी होती है और जो हम धन आज यहां पर बो रहे हैं वह उनके साथ स्वर्ग में भी रहेगा तो जो आज हम यहां बोएगे तो उसकी कटनी का प्रतिफल जब हम स्वर्ग जाएंगे तो वहां पर कटेंगे लेकिन हम जब दुनिया में लोगों की मदद करते हैं अधर्मियों की मदद करते हैं और अधर्मियों के बीच में अपने धन को बोते हैं तो बाइबल कहती है वह तो स्वर्ग जाने वाले ही नहीं है वह तो सीधे नर्क में जाएंगे तो हमारा जो बोया हुआ धन है वह कहां जाएगा वह तो नर्क में जाएगा तो हमारा मन भी नरक की ओर ही भागेगा तो हम कहां जाएंगे 6 फीट नीचे जाएंगे तो हम स्वर्ग के लिए अगर बोएगे तो हम स्वर्ग में जाएंगे और वहां जो हमारा धन होगा वह हमको वापस प्रतिफल के रूप में मिलेगा क्योंकि परमेश्वर किसी का उधार नहीं रखता!


क्योंकि वहां ना तो चोर चुराएगा ना कीड़ा उसे खाएगा ना उस पर काई लगेगी!


(याकूब 5:1-3)

हे धनवानो सुन लो तुम अपने आने वाले क्लेशो पर चिल्ला चिल्ला कर रोओ तुम्हारा धन बिगड़ गया है और तुम्हारे वस्त्रों को कीड़े खा गए हैं तुम्हारे सोने चांदी में काई लग गई है और वह काई तुम पर गवाही देगी और आग के सामान तुम्हारा मांस खा जाएगी तुम ने अंतिम युग में धन बटोरा है!


मित्रों हम अंतिम युग में हैं और हम अंतिम युग में आज भी पृथ्वी के लिए धन इकट्ठा कर रहे हैं बटोर रहे हैं शरीर के लिए जी रहे हैं लेकिन स्वर्ग जाने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं कुछ नहीं बो रहे हैं तो जब बोएंगे ही नहीं तो काटेंगे कैसे याद रखिए येशु मसीह ने स्वयं कहा मनुष्य जो कुछ बोता है वही काटता है जब आप बोएगे नहीं तो कितना भी विश्वास कर ले कितना भी प्रार्थना कर ले आप उसका प्रतिफल नहीं काट पाओगे स्वर्ग यूं ही नहीं मिलता उसके लिए बड़ी कीमत अदा करनी पड़ती है और कीमत  यीशु मसीह ने अदा की और हमें भी करनी है!


स्वर्ग जाने  के लिएआपको शैतान से एक आत्मिक मल्लयुद्ध लड़ना है स्वर्ग जाने के लिए आपको संसार और उसकी अभिलाषाओं से लड़ना है और अंत में जय पाना है क्योंकि ( प्रकाशितवाक्य 2:7)

 में लिखा है जो जय पाए उसे मैं उस जीवन के पेड़ के फल में से खाने को दूंगा आत्मा कलसियाओं से कहता है!


स्वर्ग जाने के लिए स्वर्ग के मार्ग में कठिनाइयां है क्रूस उठाना है दुख है तकलीफ है क्यो कि सकरा है वह मार्ग लेकिन नर्क जाने के लिए 6 फीट नीचे कब्र के मार्ग से जाने के लिए आपको कोई कीमत नहीं अदा करनी है बस संसार को ग्रहण कर लेना है और आप 6 फीट नीचे कबर से होकर उस नर्क में चले जाएंगे!


प्रभु आप सबको आशीष दे!


6
रचनाएँ
अध्याय 1. 6 फीट के नीचे .
0.0
हम भूल जाते हैं कि हमारा यह शरीर डेरा सरीखा एक किराए का घर है जिसको छोड़कर एक दिन हमको जाना है या तो हम नरक में जाएंगे या फिर 6 फीट जमीन के नीचे या तो ऊपर स्वर्ग में जाएंगे लेकिन स्वर्ग तो तभी हमें मिलेगा जब हम स्वर्ग राज्य के लिए दुनिया में बोएगें ज
1

अध्याय. 1 .6 फीट के नीचे

24 अगस्त 2023
5
2
2

विषय- 6 फीट के नीचे एक जगह बड़ी धार्मिक सभाएं होने वाली थी यह बात पुलिस वालों को पता चली और उन्होंने कहा कि आप की सभाओं में शांति रहे इसलिए पुलिस की मदद लो इसमें कोई खर्चा नहीं होता परंतु सभा करव

2

विषय- 6 फीट के नीचे पार्ट 2.

24 अगस्त 2023
3
1
1

कल मैंने आपको 6 फीट जमीन के नीचे की विषय-मैं बताया यानी स्वर्ग और नरक के बारे में बताया अब चुनाव आपका है कि आप कहां जाना चाहते हो क्योंकि आप जहां जाना चाहते हो वही के लिए बोते हो अगर स्वर्ग जाना है तो

3

विषय- 6 फीट के नीचे पार्ट--- 3. &**

26 अगस्त 2023
2
0
0

कल मैंने आपको 6 फीट जमीन के नीचे की विषय-मैं बताया यानी स्वर्ग और नरक के बारे में बताया अब चुनाव आपका है कि आप कहां जाना चाहते हो क्योंकि आप जहां जाना चाहते हो वही के लिए बोते हो अगर स्वर्ग जाना ह

4

4. मृत्यु एक लंबी यात्रा .

26 अगस्त 2023
2
2
2

जिंदगी जन्म और मृत्यु के बिच का खेल है । कई बार जब हमारा कोई अपना हमें छोड़ के चला जाता है तो हम बेबस हो जाते हैं और ऐसा सोचते है की आखिर भगवान् ने ऐसा क्यों किया लेकिन जिंदगी में वही लोग आगे बढ़ते

5

जीवन का अंतिम सत्य मृत्यु है.।*

26 अगस्त 2023
2
1
1

जीवन का अंतिम सत्य मृत्यु है।  ये बात जो लोग समझ लेते हैं, वे गलत कामों से दूर रहते हैं। मृत्यु के बाद कोई भी व्यक्ति अपने साथ कुछ चीज नहीं ले जा सकता है। इसीलिए हमें धर्म के अनुसार ही कर्म करना चाहि

6

विषय- आत्मिक बीमारी .

29 अगस्त 2023
1
0
0

12-यह सुनकर यीशु ने उस से कहा वैध भले चगों के लिए नहीं परंतु बीमारों के लिए आवश्यक है ! 12-यह सुनकर यीशु ने उस से कहा वैध भले चगों के लिए नहीं परंतु बीमारों के लिए आवश्यक है !12-यह सुनकर यीशु ने उस

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए