कल मैंने आपको 6 फीट जमीन के नीचे की विषय-मैं बताया यानी स्वर्ग और नरक के बारे में बताया अब चुनाव आपका है कि आप कहां जाना चाहते हो क्योंकि आप जहां जाना चाहते हो वही के लिए बोते हो अगर स्वर्ग जाना है तो स्वर्ग के लिए आपको बोना पड़ेगा तब आप स्वर्ग राज्य में प्रवेश कर पाओगे!
झगड़ा इस संसार में है वस्तुओं का अभिलाषाओं का मन की इच्छाओं का लालच का प्रचारकों के बीच में झगड़ा बाइबल को लेकर है कुछ लोग आशीशों का प्रचार करते हैं कुछ लोग स्वर्ग और नर्क के बारे में बताते हैं कुछ संसारिक चीजों पर विश्वास करते हैं संसारिक आशीषों के ऊपर विश्वास करते हैं कुछ स्वर्ग नर्क के ऊपर विश्वास करते हैं और यह झगड़ा शुरुआत के दिनों में भी था जब यीशु मसीह दुनिया में था उस समय भी झगड़ा शास्त्री फारीषी और यीशु मसीह के बीच में था शास्त्री फरीसी मूसा की शरीयत को मानते थे और यीशु मसीह अनंत जीवन के बारे में बताते थे और यीशु मसीह ने कहा मैं तुम्हें अनंत जीवन देने आया हूं !
और पुराने नियम में परमेश्वर ने इजराइलियों को कनान देने के विषय में कहा था जो पृथ्वी का स्वर्गीय भाग था!
क्योंकि शास्त्री और फारीसियों का जीवन संसारिक था और यीशु मसीह हमेशा आत्मिक बातें किया करते थे क्योंकि आत्मिक बातें आत्मिक वचन ही हमें स्वर्ग ले जा सकते हैं!
इसलिए यीशु मसीह ने कहा मनुष्य सारी धन दौलत और पृथ्वी का सारा राज्य प्राप्त कर ले और अपने प्राणों की हानि उठाए तो उससे क्या लाभ!
(मरकुस 16:36-37)
(लूका 16:19-31)
यीशु मसीह ने यहां एक धनवान व्यक्ति का दृष्टांत सुनाया जिसमें बताया कि एक धनवान व्यक्ति था जो बैगनी कलर के कपड़े पहनता था बैगनी कलर के कपड़े उस समय के धनवान गैर राजा महाराजा लोग ही पहनते थे और वह बहुत धनवान था सारे संसार की आशीषें उसके पास थी लेकिन वही उसके द्वार पर एक लाजर नाम का भिखारी बैठाया जाता था जो घाव से भरा हुआ था जिसके पास गरीबी थी लाचारी थी कोई सहारा नहीं था साड़े घाव उसके हिस्से का भाग थे यानी पृथ्वी पर वह एक दुख भरी जिंदगी जी रहा था!
लेकिन यह धनवान व्यक्ति यह संसार की आशीशों से भरपूर था वह आनंद की जिंदगी जी रहा था लेकिन उस आनंद की जिंदगी में कभी उसने उस लार्जर की सुधि नहीं ली उसके घाव को मरहम पट्टी करने की कोशिश नहीं की उसे खाना खिलाने की कोशिश नहीं की और इसीलिए उसकी सांसारिक आशीषें मरने के बाद उसके लिए नर्क का कारण बन गई याद रखिए मित्रों अगर प्रभु ने आपको आशीष दी है पैसे की धन की संसार की तो इसलिए नहीं दी है कि आप उसे भोग विलास में उड़ा दो बल्कि इसलिए दी है कि आप दुखी दिन विधवा कंगाल और आपके जो भाई-बहन हैं विश्वासी जिनके घर में घटी है उनकी मदद करो उनकी सुधि लो नहीं तो आपका सारा धन दौलत यही धरा का धरा रह जाएगा एक दिन आप भी उस धनवान व्यक्ति के तरह नर्क में अपने आप को देखोगे!
याद रखें मित्रों इस धनवान व्यक्ति ने इस संसार में रहते रहते स्वर्ग राज्य के लिए कुछ बोया ही नहीं और जब कुछ बोया ही नहीं भलाई की ही नहीं तो उसे नर्क जाना पड़ा जबकि लार्जर जो दुखी था बीमार था वह मरते समय अंतिम दिनों में केवल परमेश्वर को ही याद करता था क्योंकि उसके पास ना तो कोई सहारा था ना तो धन दौलत था न कोई आशीष थी वह तो अपने मरने के दिन देख रहा था और परमेश्वर को याद कर रहा था उसका यही समर्पण यही पश्चाताप उसे स्वर्ग में अब्राहम की गोद में ले गया जबकि वह धनवान व्यक्ति जिसके पास मौका था समय था लेकिन उसने स्वर्ग राज्य में जाने की कोई तैयारी नहीं की और इसलिए वह अंत में नर्क में पाया गया पृथ्वी के नीचे गहरे भाग में पाया गया!
आज बहुत से विश्वासी भाई बहनों को प्रभु ने हर प्रकार की आशीष दी हैं लेकिन उनकी आशीशों पर सर्प ने कुंडली मार दी है क्योंकि उन आशीषों के द्वारा ना तो लोगों की भलाई कर रहे हैं ना तो परमेश्वर के राज्य के लिए बो रहे हैं और इसीलिए सर्प उनकी आशीशों पर कुंडली मार कर बैठा है इसीलिए उनके घर पर बीमारियां हैं श्राप हैं झगड़ा है क्लेश है अशांति है क्योंकि वह उस आशीष के द्वारा ना तो स्वर्ग के लिए कुछ बो रहे हैं और ना तो दूसरों की भलाई कर रहे हैं!
और इसीलिए परमेश्वर उनकी प्रार्थनाओं को नहीं सुनता जैसे उसने कैन की नहीं सुनी थी क्योंकि कैन ने भी भलाई नहीं की थी और इसीलिए परमेश्वर ने कैन से कहा था यदि तू भलाई करे तो क्या तेरी प्रार्थना नहीं सुनी जाएगी!
मित्रों आज हमारे आपके पास समय है स्वर्ग राज्य के लिए बोने का यदि आज हम नहीं बोएगे तो कल हम काट भी नहीं पाएंगे इससे पहले इस समय खत्म हो जाए यीशु मसीह का जजमेंट हमारे ऊपर आ जाए अपने आप को तैयार करें भलाई के लिए और दूसरों की भलाई करें याद रखें यीशु मसीह ने कहा था तेरे पास दो रोटी हो तो जाकर अपने पड़ोसी को दे तेरे पास दो कमीज हो तो अपने पड़ोसी को दें हम नहीं देते हैं इसीलिए श्राप बीमारियां हमारे धन पर हमारे परिवारों पर हमारे घरों पर हमारे जीवन पर लगी रहती हैं भलाई करें भलाई देखें 6 फीट जमीन के नीचे जाने से अच्छा है स्वर्ग जाने की तैयारी करें!
प्रभु आप सबको आशीष दे!