shabd-logo

दुनिया की सबसे लंबी कार, जिसमें स्वीमिंग पूल से लेकर हैलीपैड तक

20 अक्टूबर 2018

832 बार देखा गया 832
featured image

नई दिल्ली (एजेंसी)। हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक बेहतरीन कार हो जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ घूम सके। आज हम आपको यहां एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खरीदने के बारे में आम इंसान सपने में भी नहीं सोच सकता और ये कार इतनी खास है कि इसमें सारी सुविधाएं भी मौजूद हैं। हम जिस खास कार की बात कर रहे हैं वो है लिमोजिन कार।

article-image

article-image article-imagearticle-image
क्या होती है लिमोजिन कार :
दुनिया में बहुत सी कंपनियों की लिमोजिन कार बन सकती हैं, क्योंकि लिमोजिन कोई कंपनी नहीं है बल्कि कारों का एक तरह का स्टाइल या वेरिएंट है। ये कार निर्माता कंपनी सिर्फ ऑर्डर देने पर ही तैयार करती हैं यानी कि इसमें क्या चीज लगवानी है कैसे फीचर्स शामिल करने हैं ये सब खुद ग्राहक पर निर्भर करता है। आप बस ऑर्डर करिए ये कंपनी आपको वैसी ही कार तैयार करके देगी।

article-image
फाइव स्टार जैसी सुविधाओं से लैस :
आज हम इसी कंपनी की बनाई गई दुनिया की सबसे लंबी कार लिमोजिन के बारे में बताने जा रहे हैं। इस कार को ‘अमेरिकन ड्रीमÓ नाम दिया गया है और दुनिया की सबसे लंबी कार होने का वल्र्ड रिकॉर्ड इसके नाम ही दर्ज है। अगर इस कार के इंटीरियर की बात करें तो आपको अंदर से यह कार देखने में ऐसी लगेगी जैसे कोई फाइव स्टार होटल हो। यह कार सभी सुविधाओं से लैस है। ये कार इतनी ज्यादा बड़ी है कि इसके ऊपर एक हेलीकॉप्टर भी लैंड किया जा सकता है। यह कार करीब 100 मीटर लंबी है। इस पर न सिर्फ हेलिपैड बना है बल्कि इस कार में स्विमिंग पूल भी मौजूद है। हेलीकॉप्टर लैंड करने के लिए इस गाड़ी में 26 टायर लगाकर इतना मजबूत बनाया गया है कि ये हैलीकॉप्टर का वजन झेल सके। कार में पीछे की ओर एक स्विमिंग पूल बना हुआ है। कार में ही आराम फरमाने के लिए एक बेड भी मौजूद है।

article-image
दोनों साइड से चलती है यह कार :
लिमोजिन कार में ड्राइवर और पैसेंजर एक ही कार के अंदर होने के बावजूद अलग-अलग होते हैं। 1980 के दशक में बनी इस कार का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। सबसे खास बात ये है कि इस कार को आगे और पीछे दोनों ही साइड से चलाया जा सकता है। दरअसल, इस कार में ड्राइविंग के लिए दो केबिन बनाए गए हैं और कार में दो इंजन लगाए गए हैं। इस कार के लंबा होने के चलते तेज स्पीड से सीधे चलाना तो आसान है, लेकिन आसानी से मोड़ा नहीं जा सकता है। कहते हैं कि यह कार इतनी लंबी थी कि लोग इसके भीतर अगर एक चक्कर लगा लेते थे तो उनकी सुबह की मॉर्निंग वॉक खत्म हो जाती थी।
बता दें कि दुनिया की ये सबसे लंबी कार अब खस्ता हाल हो गई है और इसकी खिड़कियां और छत टूट चुके हैं, लेकिन खबरों की माने तो इस कार को फिर से मर मत करने की बात चल रही है। यदि ऐसा हुआ तो दुनिया एक बार फिर से सबसे लंबी कार का दीदार करेगी।

नई दिल्ली (एजेंसी)। हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक बेहतरीन कार हो जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ घूम सके। आज हम आपको यहां एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खरीदने के बारे में आम इंसान सपने में भी नहीं सोच सकता और ये कार इतनी खास है कि इसमें सारी सुविधाएं भी मौजूद हैं। हम जिस खास कार की बात कर रहे हैं वो है लिमोजिन कार।

article-imagearticle-imagearticle-image
क्या होती है लिमोजिन कार :
दुनिया में बहुत सी कंपनियों की लिमोजिन कार बन सकती हैं, क्योंकि लिमोजिन कोई कंपनी नहीं है बल्कि कारों का एक तरह का स्टाइल या वेरिएंट है। ये कार निर्माता कंपनी सिर्फ ऑर्डर देने पर ही तैयार करती हैं यानी कि इसमें क्या चीज लगवानी है कैसे फीचर्स शामिल करने हैं ये सब खुद ग्राहक पर निर्भर करता है। आप बस ऑर्डर करिए ये कंपनी आपको वैसी ही कार तैयार करके देगी।
फाइव स्टार जैसी सुविधाओं से लैस :
आज हम इसी कंपनी की बनाई गई दुनिया की सबसे लंबी कार लिमोजिन के बारे में बताने जा रहे हैं। इस कार को ‘अमेरिकन ड्रीमÓ नाम दिया गया है और दुनिया की सबसे लंबी कार होने का वल्र्ड रिकॉर्ड इसके नाम ही दर्ज है। अगर इस कार के इंटीरियर की बात करें तो आपको अंदर से यह कार देखने में ऐसी लगेगी जैसे कोई फाइव स्टार होटल हो। यह कार सभी सुविधाओं से लैस है। ये कार इतनी ज्यादा बड़ी है कि इसके ऊपर एक हेलीकॉप्टर भी लैंड किया जा सकता है। यह कार करीब 100 मीटर लंबी है। इस पर न सिर्फ हेलिपैड बना है बल्कि इस कार में स्विमिंग पूल भी मौजूद है। हेलीकॉप्टर लैंड करने के लिए इस गाड़ी में 26 टायर लगाकर इतना मजबूत बनाया गया है कि ये हैलीकॉप्टर का वजन झेल सके। कार में पीछे की ओर एक स्विमिंग पूल बना हुआ है। कार में ही आराम फरमाने के लिए एक बेड भी मौजूद है।
दोनों साइड से चलती है यह कार :
लिमोजिन कार में ड्राइवर और पैसेंजर एक ही कार के अंदर होने के बावजूद अलग-अलग होते हैं। 1980 के दशक में बनी इस कार का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। सबसे खास बात ये है कि इस कार को आगे और पीछे दोनों ही साइड से चलाया जा सकता है। दरअसल, इस कार में ड्राइविंग के लिए दो केबिन बनाए गए हैं और कार में दो इंजन लगाए गए हैं। इस कार के लंबा होने के चलते तेज स्पीड से सीधे चलाना तो आसान है, लेकिन आसानी से मोड़ा नहीं जा सकता है। कहते हैं कि यह कार इतनी लंबी थी कि लोग इसके भीतर अगर एक चक्कर लगा लेते थे तो उनकी सुबह की मॉर्निंग वॉक खत्म हो जाती थी।
बता दें कि दुनिया की ये सबसे लंबी कार अब खस्ता हाल हो गई है और इसकी खिड़कियां और छत टूट चुके हैं, लेकिन खबरों की माने तो इस कार को फिर से मर मत करने की बात चल रही है। यदि ऐसा हुआ तो दुनिया एक बार फिर से सबसे लंबी कार का दीदार करेगी।

दुनिया की सबसे लंबी कार, जिसमें स्वीमिंग पूल से लेकर हैलीपैड तक - Virat Post

विराट पोस्ट की अन्य किताबें

1

दुनिया की सबसे लंबी कार, जिसमें स्वीमिंग पूल से लेकर हैलीपैड तक

20 अक्टूबर 2018
0
0
0

नई दिल्ली (एजेंसी)। हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक बेहतरीन कार हो जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ घूम सके। आज हम आपको यहां एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खरीदने के बारे में आम इंसान सपने में भी नहीं सोच सकता और ये कार इतनी खास है कि इसमें सारी सुविधाएं भी मौजूद हैं। हम जिस खा

2

इस गेंदबाज की गेंद पर आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं मार पाया छक्का

20 अक्टूबर 2018
0
0
0

नई दिल्ली (एजेंसी)। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें आए दिन बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ी देखने को मिलते हैं। कई अपने बल्ले के जोर पर दुनिया को अपना दीवाना बना जाते हैं तो कई अपनी गेंद के अंदाज से। आज हम एक ऐसे ही क्रिकेट खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसकी गेंद पर आज तक कोई भी बल्लेबाज छक्का न

3

श्रीगंगानगर में पाक घुसपेठिओ को बीएसएफ ने किया ढेर

22 अक्टूबर 2018
0
1
0

श्रीगंगानगर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने रविवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे एक पाक घुसपैठिये को मार गिराया| घुसपैठिये के शव को अनूपगढ़ सीएचसी में रखवाया गया है|घुसपैठिये के पास एक आई कार्ड बरामद हुआ है| उसमें लिखा है 'एम हुसैन'.जानकारी के अनुसार घुसपैठिये

4

ताईवान में ट्रेन हादसे में 18 की मौत, सैंकड़ों घायल

22 अक्टूबर 2018
0
1
0

ताइवान के लोकप्रिय तटीय रेलमार्ग पर रविवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और पलटने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। ताइवान रेल प्रशासन ने पुष्टि की कि यिलान काउंटी में ट्रेन हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 160 लोग घायल हो गए। बहरहाल, प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की कि क्या कोई शख्स ट्रेन

---

किताब पढ़िए