shabd-logo

इस गेंदबाज की गेंद पर आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं मार पाया छक्का

20 अक्टूबर 2018

287 बार देखा गया 287
featured image

नई दिल्ली (एजेंसी)। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें आए दिन बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ी देखने को मिलते हैं। कई अपने बल्ले के जोर पर दुनिया को अपना दीवाना बना जाते हैं तो कई अपनी गेंद के अंदाज से। आज हम एक ऐसे ही क्रिकेट खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसकी गेंद पर आज तक कोई भी बल्लेबाज छक्का नहीं लगा सका।

article-image

इतिहास में कई गेंदबाज आए और गए, लेकिन इस जैसा कारनामा शायद ही किसी गेंदबाज ने करके दिखाया हो। इस खिलाड़ी की गेंद पर छक्का मारना मानो मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा हो गया था। हर इंटरनेशनल टीम के बल्लेबाजों ने इनकी बोल पर छक्का जडऩे की कोशिश की, लेकिन सभी नाकाम रहे। आखिर कौन था ऐसा गेंदबाज जिससे सदी के सभी बल्लेबाज डरते थे। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के सुपरफास्ट गेंदबाज सर कर्टली ए ब्रोज हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ किया डेब्यू :

सर कर्टली ए ब्रोज का जन्म 21 सित बर, 1963 को स्वेट्सअंगुआ में हुआ था। कर्टली ने सन 1988 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू खेला था। 6 फुट 7 इंच का ये गेंदबाज वेस्टइंडीज के उन गेंदबाजों में आता है जिनसे सभी टीमें घबराती थी। इन्होंने अपने क्रिकेट करियर में करीब 98 मैच खेले, इस दौरान इनकी एक भी गेंद पर कोई भी बल्लेबाज छक्का नहीं लगा सका। ए ब्रोज ने अपने टेस्ट जीवन में 409 विकेट लिए थे जिसका औसत 20.99 था।

article-image

6 की 6 गेंदे बाउंसर :
आखिर ए ब्रोज की गेंदबाजी में ऐसा क्या खास था जो कोई भी बल्लेबाज उनसे टकराने से घबराता था और आजतक उन जैसा कोई गेंदबाज क्यों नहीं बन पाया। दरअसल, इसके पीछे एक खास वजह थी, जिसके कारण आज तक कोई भी गेंदबाज उन जैसा नहीं बन पाया। ए ब्रोज उस जमाने के गेंदबाज हैं जब बाउंसर गेंद फेकने की कोई सीमा नहीं होती थी। इसी बात का फायदा उठाते हुए 6 फुट 7 इंच ल बे ए ब्रोज 6 की 6 गेंदे बाउंसर फेंका करते थे।

आईसीसी रैंकिंग में रहे नंबर एक :कर्टली एक ऐसे खिलाड़ी थे जो अपने जीवनकाल में हमेशा आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 पर रहे है। उन्हें उनके समय का कोई भी खिलाड़ी पीछे नहीं छोड़ पाता था। कोशिश तो कइयों ने की, लेकिन सभी ना काम रहे। कर्टली ए ब्रोज ने अपने 98 टेस्ट मैचों में 22 पारियों में 5 विकेट ली थी और 3 पारियों में पूरे 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम किया था।
कंधे की चोट से रहे परेशान :
अफसोस की बात ये है की लगातार कंधे पर चोट लगने और फिट न हो पाने के कारण कर्टली को अपने क्रिकेट करियर से अलविदा कहना पड़ा। कर्टली ने 28 दिसंबर, 2000 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। कर्टली को क्रिकेट छोड़े हुए आज भले ही 18 साल हो गए हों, लेकिन उन्हें आज तक कोई क्रिकेट प्रेमी भुला नहीं पाया है।

नई दिल्ली (एजेंसी)। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें आए दिन बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ी देखने को मिलते हैं। कई अपने बल्ले के जोर पर दुनिया को अपना दीवाना बना जाते हैं तो कई अपनी गेंद के अंदाज से। आज हम एक ऐसे ही क्रिकेट खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसकी गेंद पर आज तक कोई भी बल्लेबाज छक्का नहीं लगा सका।

article-image

इतिहास में कई गेंदबाज आए और गए, लेकिन इस जैसा कारनामा शायद ही किसी गेंदबाज ने करके दिखाया हो। इस खिलाड़ी की गेंद पर छक्का मारना मानो मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा हो गया था। हर इंटरनेशनल टीम के बल्लेबाजों ने इनकी बोल पर छक्का जडऩे की कोशिश की, लेकिन सभी नाकाम रहे। आखिर कौन था ऐसा गेंदबाज जिससे सदी के सभी बल्लेबाज डरते थे। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के सुपरफास्ट गेंदबाज सर कर्टली ए ब्रोज हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ किया डेब्यू :

सर कर्टली ए ब्रोज का जन्म 21 सित बर, 1963 को स्वेट्सअंगुआ में हुआ था। कर्टली ने सन 1988 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू खेला था। 6 फुट 7 इंच का ये गेंदबाज वेस्टइंडीज के उन गेंदबाजों में आता है जिनसे सभी टीमें घबराती थी। इन्होंने अपने क्रिकेट करियर में करीब 98 मैच खेले, इस दौरान इनकी एक भी गेंद पर कोई भी बल्लेबाज छक्का नहीं लगा सका। ए ब्रोज ने अपने टेस्ट जीवन में 409 विकेट लिए थे जिसका औसत 20.99 था।

article-image

6 की 6 गेंदे बाउंसर :
आखिर ए ब्रोज की गेंदबाजी में ऐसा क्या खास था जो कोई भी बल्लेबाज उनसे टकराने से घबराता था और आजतक उन जैसा कोई गेंदबाज क्यों नहीं बन पाया। दरअसल, इसके पीछे एक खास वजह थी, जिसके कारण आज तक कोई भी गेंदबाज उन जैसा नहीं बन पाया। ए ब्रोज उस जमाने के गेंदबाज हैं जब बाउंसर गेंद फेकने की कोई सीमा नहीं होती थी। इसी बात का फायदा उठाते हुए 6 फुट 7 इंच ल बे ए ब्रोज 6 की 6 गेंदे बाउंसर फेंका करते थे।

article-image

आईसीसी रैंकिंग में रहे नंबर एक :कर्टली एक ऐसे खिलाड़ी थे जो अपने जीवनकाल में हमेशा आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 पर रहे है। उन्हें उनके समय का कोई भी खिलाड़ी पीछे नहीं छोड़ पाता था। कोशिश तो कइयों ने की, लेकिन सभी ना काम रहे। कर्टली ए ब्रोज ने अपने 98 टेस्ट मैचों में 22 पारियों में 5 विकेट ली थी और 3 पारियों में पूरे 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम किया था।
कंधे की चोट से रहे परेशान :
अफसोस की बात ये है की लगातार कंधे पर चोट लगने और फिट न हो पाने के कारण कर्टली को अपने क्रिकेट करियर से अलविदा कहना पड़ा। कर्टली ने 28 दिसंबर, 2000 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। कर्टली को क्रिकेट छोड़े हुए आज भले ही 18 साल हो गए हों, लेकिन उन्हें आज तक कोई क्रिकेट प्रेमी भुला नहीं पाया है।

इस गेंदबाज की गेंद पर आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं मार पाया छक्का - Virat Post

विराट पोस्ट की अन्य किताबें

1

दुनिया की सबसे लंबी कार, जिसमें स्वीमिंग पूल से लेकर हैलीपैड तक

20 अक्टूबर 2018
0
0
0

नई दिल्ली (एजेंसी)। हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक बेहतरीन कार हो जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ घूम सके। आज हम आपको यहां एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खरीदने के बारे में आम इंसान सपने में भी नहीं सोच सकता और ये कार इतनी खास है कि इसमें सारी सुविधाएं भी मौजूद हैं। हम जिस खा

2

इस गेंदबाज की गेंद पर आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं मार पाया छक्का

20 अक्टूबर 2018
0
0
0

नई दिल्ली (एजेंसी)। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें आए दिन बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ी देखने को मिलते हैं। कई अपने बल्ले के जोर पर दुनिया को अपना दीवाना बना जाते हैं तो कई अपनी गेंद के अंदाज से। आज हम एक ऐसे ही क्रिकेट खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसकी गेंद पर आज तक कोई भी बल्लेबाज छक्का न

3

श्रीगंगानगर में पाक घुसपेठिओ को बीएसएफ ने किया ढेर

22 अक्टूबर 2018
0
1
0

श्रीगंगानगर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने रविवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे एक पाक घुसपैठिये को मार गिराया| घुसपैठिये के शव को अनूपगढ़ सीएचसी में रखवाया गया है|घुसपैठिये के पास एक आई कार्ड बरामद हुआ है| उसमें लिखा है 'एम हुसैन'.जानकारी के अनुसार घुसपैठिये

4

ताईवान में ट्रेन हादसे में 18 की मौत, सैंकड़ों घायल

22 अक्टूबर 2018
0
1
0

ताइवान के लोकप्रिय तटीय रेलमार्ग पर रविवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और पलटने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। ताइवान रेल प्रशासन ने पुष्टि की कि यिलान काउंटी में ट्रेन हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 160 लोग घायल हो गए। बहरहाल, प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की कि क्या कोई शख्स ट्रेन

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए