*चमत्कार को नमस्कार :- * महादेव_का_वह_मंदिर जहाँ पर #मृत_व्यक्ति भी कुछ समय के लिए #जीवित होता है----* #महामंडेस्वर महादेव जिनका मंदिर है #देहरादून से 128 km दूर #लाखामंडल नामक स्थान पर-- यह बही स्थान है जहाँ पर #पांडवो को #लाखामहल बनवा कर #कौरवों ने आग लगा कर मारने की कोशिश की थी और बह एक सुरंग से बाहर निकल कर चले गए थे इसी के कारण इस स्थान का नाम लाखामंडल पडा यहा से निकल कर पांडवो ने जो मंदिर बनाया था यह बही मंदिर है और महादेव की स्थापना यहा पर #युधिष्ठिर ने की थी -- यहाँ पर शिव लिंग के सामने दो मूर्ती खडी हुई है जिन मे से एक का हाथ नहीं है ऐसा क्यो यह अभी तक रहस्य है-- पर यहा का जो सबसे बडा रहस्य जो है जिससे समस्त #मैडिकल_टीम और #वैज्ञानिक अचरज में है बह है किसी भी #मृत_व्यक्ति का यहा पर जिन्दा हो जाना -- जब किसी #मृत_व्यक्ति के शरीर को शिव लिंग और पुतलों के पास रख कर जब मंदिर के #पुजारी_पवित्र_गंगा_जल मृत शरीर पर छिड़कते हैं तो बह #आदमी_जिन्दा_हो_जाता है और ईश्वर का नाम लेता है फिर पुजारी उस के मुह मे गंगा जल डालते है उसके बाद उस का शरीर फिर से मृत हो जाता है यहा तक अगर मंदिर के सामने से अगर किसी मृत व्यक्ति को ले जाया जाता है तो मंदिर के सामने पहुचने पर उसके #शरीर_मे_भी_हलचल होती है जिन लोगों को यह इन बातो पर विश्वास नहीं होता बह लोग भी और वैज्ञानिक भी यह सब #चमत्कार अपनी आखों से देखने जाते हैं और जब बह सब अपनी आखों के सामने देखते हैं तो अचरज में पड़ जाते है कि आखिर ऐसा कैसे संभव होता है--- और इस के अलावा जिस के यहाँ #संतान नहीं होती बह मनोकामना मे यहाँ पर पूरी होती हैं ऐसा कहा जतहै- -🙏🏻हर हर #महादेव 🙏🏻 *प्रस्तुति - राजीव नामदेव राना लिधौरी टीकमगढ़ (मप्र)*
17 फ़ॉलोअर्स
23 किताबें