औषधीय गुणों से भरपूर है सदाबहार
सदाबहार बहुतायात में पाया जाने वाला पौधा है, जिसके फूल देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं। इसका वैज्ञानिक नामकैथरेन्थस रोसीय्स (Catharanthus roseus) है। यह पुष्पीय पौधों के एपोसाइनेसी (Apocynaceae) कुल का सदस्य है। सदाबहार इसका हिन्दी नाम है जबकि अंग्रेजी में यह पेरिविन्कल (Periwinkle) न