shabd-logo

औषधीय गुणों से भरपूर है सदाबहार

28 जुलाई 2019

6815 बार देखा गया 6815
featured image

article-image

सदाबहार बहुतायात में पाया जाने वाला पौधा है, जिसके फूल देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं। इसका वैज्ञानिक नामकैथरेन्थस रोसीय्स (Catharanthus roseus) है। यह पुष्पीय पौधों के एपोसाइनेसी (Apocynaceae) कुल का सदस्य है। सदाबहार इसका हिन्दी नाम है जबकि अंग्रेजी में यह पेरिविन्कल (Periwinkle) नाम से जाना जाता है। कुछ जगहों पर इसे सदाफली नाम से भी जाना जाता है।


सदाबहार की अधिकतम ऊँचाई 1मीटर तक होती है। पौधे की पत्तियाँ हरी एवं चमकदार होती हैं। इसके पुष्प गुलाबी, बैंगनी अथवा सफेद रंग के होते हैं। फल फालिकल (follicle) प्रकार का होता है, तथा एक फल में कई बीज होते हैं। आमतौर से सदाबहार को बागवानी हेतु बीज तथा कटिंग द्वारा तैयार किया जाता है।


सदाबहार एक विदेशी मूल का पौधा है, जो शहरों में सजावटी पौधे के रूप में प्रयोग किया जाता है। सदाबहार पौधों के आस-पास कीट, फतिगें, बिच्छू तथा सर्प आदि नहीं फटकते (शायद सर्पगंधा समूह के क्षारों की उपस्थिति के कारण) जिससे पास-पड़ोस में सफाई बनी रहती है। इस पौधे में बहुत सारे औष्धीय गुण भी पाये जाते हैं। लेकिन आम नागरिक उनसे परिचित न होने के कारण इसका तिरस्कार करते हैं।


इस बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें- Periwinkle Plant Medicinal Uses और Periwinkle Plant Benefits in Hindi

प्रियंका शर्मा

प्रियंका शर्मा

अच्छे जानकारी अली जी , अक्सर ये गुलदस्तों में मिल जाता है

28 जुलाई 2019

1
रचनाएँ
zakiralirajnish
0.0
ज़ाकिर अली रजनीश की रचनाएं.

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए