अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले भारतीय मूल के शुभम बनर्जी की उम्र भले ही 13 साल�है, लेकिन हौंसलों से वो अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ने का दम रखते हैं।
शुभम अभी आठवीं कक्षा में ही पढ़ते हैं, लेकिन उन्होंने अपना बिजनेस शुरू कर दिया है। इतनी छोटी सी उम्र में ही शुभम ने एक कंपनी खोल दी है। हो सकता है आने वाले समय में ये भी जुकरबर्ग की तरह लोकप्रिय हो जाएं।
शुभम की इस कंपनी का नाम ब्रेगो लैब्स है, जो ब्रेल प्रिंटर बनाने का काम करती है। आपको बता दें कि ब्रेल प्रिंटर अक्षरों को कागज पर उभार देता है, जिससे कोई भी नेत्रहीन व्यक्ति उन्हें हाथों से महसूस करके पेपर पर लिखी बात पढ़ सकते हैं।
शुभम की इस कंपनी में फिलहाल 10 लोग हैं, जिनमें इसके माता-पिता भी शामिल हैं। इनके पिता निलॉय बनर्जी कंपनी में एक मेंटर और कोच के रूप में कार्यरत हैं, जबकि मां लीगल मामलों की सलाहकार हैं।