जिंदगी बहुत बड़ी है , तू अभी हारना नही।
मंजिल तो अभी बहुत दूर है ,तू रुक जाना नही।।
माना राह में बहुत से मुश्किले होगी तेरे।
मंजिल दूर है सोच कर रुक जाना नही।।
रास्तो में आई मुश्किलो से यू घबराना नही।
गिरना, उठना, दोड़ना, पर रुक जाना नही।।
किसी एक हार से निराश हो रोक जाना नही।
किसी एक कामियाबी को मंजिल सोच रुक जाना नही।।