अब IIT, IIM और सेंट्रल यूनिवर्सिटी को भी तबाह करो।
IIT, IIM,NIT , Central Universities ये वो संस्थान थे जो देश - विदेश में भारत का नाम ऊँचा रखते थे। अब सरकार इन्हें भी बर्बाद करने पर आ गयी है। अब तक इन संस्थानों को सरकार से डेवलपमेंट के लिए बजट मिलता लेकिन अब वो बजट नही मिलेगा। अब इन्हें सरकार से लोन लेना होगा।
शिक्षा मंत्री जी का कहना है कि ये लोन हाउसिंग लोन की तरह होगा जिस तरह लोग घर बनाने के लिए लोन लेते है अब ये यूनिवर्सिटी सरकार से लोन लेगी।
सब को लोन देने का तरीका अलग होगा सेंट्रल यूनिवर्सिटी को 90:10 के फॉर्मूले से मिलेगा यानी जिस काम के लिए लोन लिया जाएगा उसका 10% यूनिवर्सिटी देगे और 90% सरकार, IIT और IIM के लिए ये 75:25 का है यानी 75% सरकार बाकी 25% यूनिवर्सिटी।
फिर यूनिवर्सिटी को कमाई कर के ये लोन चुकाना होगा यानी इन संस्थानों में शिक्षा मंहगी हो सकती है।
ज्यादा जानकारी के लिए आप थोड़ी मेहनत करे गूगल के पास जाए। वैसी भी आपका गोदी मीडिया आपको ये खबर शायद ही दे
#Budget2018