26 अगस्त 2018 रक्षाबंधन: हिन्दू धर्म के अनुसार रक्षाबंधन जो की राखी के नाम से भी प्रचलित है इस बार 26 अगस्त 2018 को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन का त्योहार सबसे बड़े त्योहारों में से एक है जो पूरे भारत मे मनाया जाता है। रक्षाबंधन के ठीक सात दिन बाद अष्टमी के दिन जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस रक्षाबंधन की एक खास बात यह है की राखी बांधने के लिए ज्यादा समय मिलेगा पिछले साल की तरह नही जिसमे चंद्रग्रहण लगने के कारण रक्षाबंधन मनाने का समय बेहद कम मिला था। राखी का शुभ मुहर्त सुबह 5:59 से श्याम 17:12 तक का है इस बीच बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांध सकती है। भाई- बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यार वाला होता है, भाई अपनी कलाई पर राखी बंधवाकर अपनी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेता है और इस पवित्र रिश्ते से बढ़कर कोई रिश्ता नही है। आज हम आपको बताएंगे की ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ये रक्षाबंधन किन 4 राशियों के लिए भाग्यवर्धक है और किन लोगों की किस्मत खुलने वाली है। इस 2018 के रक्षाबंधन पर धनु, मिथुन, कर्क, मीन इन राशियों के बदलते ग्रहो की चाल उन्हें धनवान बना सकती है।