दांत में कीड़ा लगने की दवा: अगर आपकेे teeth mein keeda लगा हुआ है जिसके कारण दांत का दर्द सहन नही हो पा रहा है तो आज मैं आपको बताऊंगा दांत में कीड़ा या कैविटी से छुटकारा पाने की दवा और उपाय के बारे में।
दांत में कीड़ा लगने की दवा-एक अच्छी मुस्कुराहट के लिए दांतो की साफ- सफाई और देखभाल करना बहुत महत्वपूर्ण है। एक अच्छी मुस्कान आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में अहम रोल निभाती है इसलिए दांतो का स्वस्थ और मजबूत होना भी बेहद जरूरी है। गलत खान- पान और अनियमित जीवनशैली की वजह से हम अपने दांतों पर ध्यान नही देते जिसके चलते दांत खराब होना शुरू हो जाते है और आगे चल कर दांतो में दर्द तथा खून आने की समस्या देखने को मिलती है। दांतो में कीड़ा लग जाने की समस्या भी बहुत आम है जिसके कारण दांतो में कमजोरी आने लगती है तथा दांत में सड़न भी पैदा हो जाती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो घबराइए मत इसे पहले की आप अपने दांतो से हाथ धो बैठे हम आपको दांत में कीड़ा लगने की दवा तथा कारगर नुस्खे लेकर आए है जिसकी मदद से टीथ में लगे कीड़े को आसानी से जड़ से खत्म कर सकते है।
दांत में कीड़े लगने का कारण:
1.जब हम रोजाना दांत की अच्छे से सफाई नही करते तो हमारी ये आदत कीड़ा लगने का कारण बन कर रह जाती है।
2.दांत से कैविटी कैसे हटाए-अगर आपके बच्चे ज्यादा मीठा खाते है या ज्यादा टॉफ़ी खाते है तो ये माता पिता की जिमेदारी है बच्चों की इस आदत को सुधारें क्योंकि ये भी एक बहुत बड़ा कारण है दांतों में कैविटी लगने का जिसके चलते असहनीय दर्द भी होता है।
continue here- https://www.aajkiachibaat.com/2018/09/dant-keeda-dava-dant-dard.html