अगर आप भी पथरी के दर्द से परेशान है तो आज आप यह उपाय करे के अपनी पथरी के दर्द से छुटकारा पा सकते है। आज कल पथरी की परेशानी बढ़ती जा रही है और ये सब परेशानी हमारी खान पीन की वजे से बढ़ती जा रही है। जब हमारा पेशाब गाढ़ा हो जाता है तो हमारे शारीर मैं छोटे छोटे बाथर बन जाते है जिसे हम पथरी का नाम दे देते है और ये पथरी बहुत छोटे छोटे साइज की होती है पर यही पथरी हमारे पेशाब करने की परेशानी को बड़ा देते है। और पेशाब में बाधा बनती है और बहुत जलन दर्द उत्पन करती है ।
kidney stone ayurvedic treatment in hindi |
1.जीरे और चीनी को समान मात्रा में पीस कर गन गुने पानी से लेने से पथरी के दर्द को कम किया जा सकता है।
2.नारियल का पानी पीने से पथरी के दर्द में लाभ होता है।
3. कोल्ड्रिंक को पिने से भी पथरी के दर्द में लाभ होता है।
4.पथरी के दर्द में अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए इसे पथरी के दर्द में लाभ होता है।