shabd-logo

बहुत कुछ कह जाता है यह चुनाव परिणाम

11 मार्च 2017

119 बार देखा गया 119
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं. राष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित करने की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपार बहुमत हासिल किया है. भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 325 सीटों पर विजय मिली. वहीं, समाजवादी पारी को 47, कांग्रेस को 7, बहुजन समाज पार्टी को 19, और अन्य को 5 सीटों पर विजय हासिल हुई. उत्तराखंड में भी भाजपा ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया. पार्टी ने 57 सीटों पर जीत हासिल की. कांग्रेस को 11 और अन्य को 2 सीटों पर सफलता मिली. पंजाब में कांग्रेस ने 77 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया. शिरोमणि अकाली दल और भाजपा गठबंधन 18 सीटों पर सिमट गयी. वहीं पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा. गोवा में त्रिकोणीय स्थिति बनी है. सभी पार्टियाँ बहुमत से दूर है. सत्तारूढ़ भाजपा 13, कांग्रेस 17, आप 00 और अन्य को 10 सीटों पर जीत हासिल हुई. मणिपुर में भी स्थिति गोवा की तरह है. भाजपा को 13 सीटों पर, कांग्रेस को 17, और दूसरी पार्टियों को 10 सीटों पर जीत मिली. उत्तर प्रदेश में 14 सालों के बाद भाजपा की वापसी हुई है. पार्टी को अप्रत्याशित जीत मिली. बिहार विधान सभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भाजपा के लिए यूपी में मिली यह जीत किसी संजीवनी से कम नहीं है. राष्ट्रीय राजनीति में बने रहने के लिए यह जीत कितनी महत्वपूर्ण थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 3 दिनों तक पूर्वांचल में कैंप करते रहे. इस परिणाम ने भाजपा को एक नयी ऊर्जा तो दी ही साथ ही साथ राजनीति के कई मिथकों को भी तोड़ा है. उत्तर प्रदेश के बारे में हमेशा माना जाता रहा की वहां राजनीति जातीय आधार पर होती है. इस बार के परिणामों में यह धारणा पूरी तरह टूट गयी. लोगों ने जाति को न सिर्फ नकारा बल्कि धर्म के आधार पर समीकरण बनाने वाले दलों को भी एक सबक सिखाया है. सांप्रदायिक पार्टी के रूप में प्रचारित भाजपा ने उन इलाकों में भी भारी जीत दर्ज की जहाँ मुस्लिम आबादी की बहुलता है. मजे की बात तो यह कि पार्टी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था. यूपी चुनाव में बीजेपी के लिए जीत और जीतने वाले ही मायने रखते थे. इसके लिए बीजेपी ने दूसरी पार्टी से आने वाले उम्मीदवारों का पूरा ख्याल रखा और उन्हें चुनावी मैदान में उतारा जो उम्मीदवार बाहर से आए थे, उन्हें बीजेपी ने करीब 100 सीटें दी. यही फार्मूला बीजेपी ने महाराष्ट्र निकाय चुनावों में भी अपनाया था, जिसमें उसे काफी सीटें मिली थी. उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी ने बिहार चुनाव जैसी गलती नहीं दुहराई. सीएम कैंडिडेट का एेलान नहीं करने के बावजूद पार्टी ने स्थानीय नेताओं को पूरी तरजीह दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ- साथ राजनाथ सिंह, केशव प्रसाद मौर्य, कलराज मिश्रा, उमा भारती को पार्टी ने स्टार कैंपेनर बनाया. उड़ी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक को बीजेपी ने खूब भुनाया. विमुद्रीकरण के फैसले को भी यह जीत जनता की नजरों में सही साबित करती है. तीन तलाक के मुद्दे पर एक सार्थक बहस की शुरुआत करने का भी भाजपा को फायदा मिला. और यही कारण रहा उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 5 दर्जन से अधिक वैसे सीटों पर जीत हासिल की जहाँ वो इससे पहले कभी नहीं जीती थी. समाजवाद के नाम पर परिवारवाद की राजनीति करने वाले मुलायम कुनबे पर यह परिणाम किसी वज्रपात से कम नहीं है. जनता ने यह बता दिया की उसे कानून का राज चाहिए न की गुंडाराज. पारिवारिक कलह की ड्रामेबाजी और मुलायम सिंह यादव की उपेक्षा अखिलेश पर भारी पड़ी. जब कांग्रेस और सपा में गठबंधन हुआ तो उन्होंने नारा दिया-यूपी को ये साथ पसंद है. लेकिन इन नतीजों से जनता ने साफ कर दिया कि उसे यह साथ जरा भी नहीं भाया. अखिलेश यादव ने कांग्रेस को काफी सीटें दी थीं, लेकिन जमीनी स्तर पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच कोई तालमेल नजर नहीं आया. इतना ही नहीं कांग्रेस के वोट भी सपा की तरफ नहीं आए. यूपी चुनाव परिणामों से एक बात और स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस सचमुच एक डूबता जहाज है. न तो राहुल गांधी और न ही प्रियंका गांधी में इतनी कूवत है कि वो इस पार्टी को मझधार से बाहर निकाल सके. कांग्रेस को पंजाब में सत्ता विरोधी लहर के मिले फायदे पर भी उत्तर प्रदेश का परिणाम भारी पड़ता दिख रहा है. पार्टी अब वैसे राज्यों तक सिमट कर रह गयी जिसका राष्ट्रीय राजनीति में उतना महत्व नहीं बचा. दलितों के वोट को अपनी बपौती मानने वाली मायावती के लिए यह चुनाव एक दुःस्वप्न साबित हुआ. लाख कोशिशों के बाद भी दलित वोट बैंक को मायावाती एकजुट रखने में विफल हुई. 2012 में यूपी विधानसभा चुनाव हारने के बाद बसपा को 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान मोदी लहर में एक भी सीट नसीब नहीं हुई. इसके बाद 2017 के चुनावों में उसे कुल 19 सीटें मिली. कई विशेषज्ञ इसे मायावती और उनकी पार्टी के अंत की शुरुआत भी मान रहे हैं. बार-बार नाकामी से मायावती की क्षमताओं पर सवालिया निशान लगना लाजिमी है. और सबसे हास्यास्पद तो यह की उन्होंने दिल बड़ा कर अपनी हार स्वीकार करने की बजाय इसके लिए सीधे तौर पर इवीएम और चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहरा दिया. वैसे अखिलेश यादव की दाद देनी होगी की उन्होंने बड़ी शालीनता से अपनी हार स्वीकार की. हालांकि उनके पास इसके सिवाय और कोई चारा भी नहीं था. सत्तारूढ़ होने के कारण वे मायावती की तरह ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाने के काबिल भी नहीं बचे थे. कांग्रेस के साथ गठबंधन भी उनका निजी फैसला था तो उसपर भी ऊँगली नहीं उठा सकते थे. और सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि इन चुनाव परिणामों ने एक बात और साबित किया कि देश में अब भी मोदी लहर है, जिसका परिणाम 2019 के लोकसभा चुनाव में भी दिख सकता है. यहाँ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की वह टिप्पणी बहुत महत्वपूर्ण है जिसमें उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को 2019 नहीं बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में सोचना चाहिए.

अभिषेक दास की अन्य किताबें

1

स्वाद तो मसालों में होता है ... माँ के हाथ का खाना होता क्या है ...

24 जनवरी 2017
0
6
3

आजकल टेलीविजन चैनलों पर एक विज्ञापन खूब आ रहा है- एवरेस्ट मसाला का. इसके ब्रांड एम्बेसेडर महानायक अमिताभ बच्चन हैं. कलाकार हैं; अंडर गार्मेंट का विज्ञापन करें या मसाले का, क्या फ़र्क़ पड़ता है. वैसे भी बच्चन साहब के लिए विज्ञापनों की अहमियत फ़िल्मों से थोड़ी अधिक है क्योंकि विज्ञापन की दुनिया ने ही उन्

2

मायने गणतंत्र के...

25 जनवरी 2017
0
2
0

हमारी सकारात्मकता ही एक लोकतांत्रिक और जनकल्याणकारी राज्य की अवधारणा को प्रासंगिक बनाती है... इसे अर्थ देती है... इसमें रंगों को भरती है। व्यवस्था को कोसना ही यदि लोकतंत्र के मायने हो जायें तो समझिए हम स्वतंत्र होने के भ्रम में जी रहे हैं और कहीं न कहीं हम पर नकारात्मकता भी हावी है। समाज और व्यवस्था

3

बाज़ार में पण्य है नारी देह

2 फरवरी 2017
0
2
2

यह बाजा़र की सत्ता के रोमांचक प्रदर्शन का समय है। बाज़ार ही आज नियामक संस्था है। इसका महज अर्थशास्त्र ही नहीं, समाजशास्त्र भी है। नैतिक आचरण और सामाजिक वर्जनाओं की दुहाई देने का समय अब लद चुका है। बाज़ार की सत्ता के आगे अब कुछ भी वर्जित नहीं है। यह तो सिर्फ़ और सिर्फ़ अपना माल बेचने से मतलब रखता है।

4

बाज़ार में बिक रहा है कौमार्य ... 

7 फरवरी 2017
0
5
0

अमूमन पुरुषों को दाग़-धब्बे पसंद नहीं होते सिवाय सुहागरात के बेडशीट पर खून के उन धब्बों को छोड़कर जिसे वे अपनी पत्नी के कौमार्य की निशानी मानते हैं। प्रथम सहवास के दौरान आनंद की कम और इन दाग़ों की खोज़ अधिक रहती है। खून के ये दाग़ पुरुषवादी सोच के लिए सिर्फ़ ये जानने का ज़रिया भर नहीं है कि उसने अद्

5

नीली कामनाओं का बाज़ार

24 फरवरी 2017
0
4
1

क्या आम भारतीय आज सचमुच यौन दुर्बलता के शिकार हो रहे हैं ! यौन शक्तिवर्द्धक उत्पादों के विज्ञापनों की बहुतायत को देखकर तो ऐसा ही लगता है। समाचार पत्रों, पत्रिकाओं के पन्ने आज ऐसे विज्ञापनों से भरे पड़े रहते हैं। टी0वी0 चैनलों पर ऐसे उत्पादों के 15-15 मिनट तक के विज्ञापन आ रहे हैं। दीवार लेखन द्वारा

6

बहुत कुछ कह जाता है यह चुनाव परिणाम

11 मार्च 2017
0
1
0

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं. राष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित करने की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपार बहुमत हासिल किया है. भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 325 सीटों पर विजय मिली. वहीं, समाजवादी पारी को 47, कांग्रेस को 7, बहुजन समाज पार्ट

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए