shabd-logo

जाने वाले साल

31 दिसम्बर 2016

50 बार देखा गया 50
अभी तो तेरा आभाष हुआ और तू चल दिया,,, क्या लिया क्या दिया ये अभी मैं जाना भी नहीं और तू चल दिया,,, किसने छीनी ख़ुशी किसने गम दिया ये जाना नहीं और तू चल दिया,,, किसी ने अपना कहा कोई बेगाना हुआ तो किसी ने जज्बातो कुचल दिया और तू चल दिया,,, अभी तो खुशियो को जीना था कुछ और गम को पीना था और तू चल दिया,,, ऐ जाने वाले साल जरा रुक मेरी कुछ यादे बाट ले कुछ खुशिया मुझ में भी है जाना नहीं और तू चल दिया,,, जिस ने गम दिया सो दिया तूने तो मुझे मेरा सनम दिया ये कर्ज देकर मुझे और तू चल दिया,,, यारो की यारी मिली अपनों का प्यार रिस्तो को एक नया चलन दिया और तू चल दिया,,, तेरी यादो का अभी तो आभाष हुआ और तू चल दिया,,,

श्यानदत्त(अंकित)अंश्मी की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए