मैं उदाहरण न थी न हूँ ...होना भी नहीं चाहती ! उदाहरण बनने की चाह में कई बार मरी हूँ ! कभी उंचाई से गिरी कभी अग्नि के बीच जली कभी विश्वास के चक्रव्यूह में घुट घुट कर अर्धजीवित रही .... उदाहरण होने के लिए सिर्फ देना होता है सामनेवाला कितना भी दुखद मज़ाक करे मुस्कुराना होता है एक मज़ाक अपनी तरफ से किया